सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   year ender 2025 bollywood box office report chhaava dhurandhar record earning

Year Ender 2025: ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ के दम पर बॉलीवुड ने भरी हुंकार, पिछले साल से 15 फीसदी ज्यादा हुई कमाई

Kiran Jain किरण जैन
Updated Wed, 31 Dec 2025 06:01 AM IST
विज्ञापन
सार

Box office collection in 2025: बॉलीवुड के लिए साल 2025 एक तरह से वापसी का साल साबित हुआ। इस साल बॉक्स ऑफिस पर फिर से हलचल देखी गई…

year ender 2025 bollywood box office report chhaava dhurandhar record earning
2025 की हिट फिल्में - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिछले कुछ वर्षों में ओटीटी का दबाव काफी बढ़ गया था और थिएटरों में भीड़ कम हो रही थी। साउथ की फिल्मों का असर भी लगातार दिखाई दे रहा था। इसी वजह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे थे। लेकिन 2025 में स्थिति बदल गई। ऑडियंस दोबारा सिनेमाघरों की तरफ लौटे और कई फिल्मों ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की। पढ़ें यह रिपोर्ट…
Trending Videos


 

year ender 2025 bollywood box office report chhaava dhurandhar record earning
छावा - फोटो : इंस्टाग्राम@vickykaushal09
'छावा' ने की थी धांसू शुरुआत
साल की शुरुआत में रिलीज हुई 'छावा' ने करीब 797 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की। इसकी कहानी और भावनात्मक अंदाज को ऑडियंस ने पसंद किया। इस फिल्म ने साल की शुरुआत में ही बता दिया था कि अच्छी फिल्में ही थिएटर में चलेंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

year ender 2025 bollywood box office report chhaava dhurandhar record earning
सैयारा - फोटो : सोशल मीडिया
'सैयारा' से हुई रोमांस की वापसी
जुलाई 2025 में रिलीज हुई 'सैयारा' सरप्राइज हिट साबित हुई। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 579 करोड़ रुपये कमाए। अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे न्यूकमर्स से सजी टीनएज लवस्टोरी पर केंद्रित इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में रोमांटिक फिल्मों की वापसी हुई। 

year ender 2025 bollywood box office report chhaava dhurandhar record earning
'धुरंधर' - फोटो : सोशल मीडिया
'धुरंधर' बनी साल की सबसे बड़ी हिट
2025 के अंत में रिलीज हुई 'धुरंधर' ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और इसकी कमाई अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं देश भर में अब तक 741.90 करोड़ रुपये कमाकर यह साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई।

बाकी फिल्मों का ऐसा रहा हाल
इन तीन फिल्मों के अलावा इस साल 'महावतार नरसिम्हा', 'वॉर 2', ‘सितारे जमीन पर’ और ‘रेड 2’ जैसी फिल्मों ने भी जबरदस्त कारोबार किया। 'वाॅर 2' ने जहां 351 करोड़ रुपये कमाए, वहीं 'महावतार नरसिम्हा' ने एनिमेटेड फिल्मों में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो लंबे वक्त तक कायम रहेगा। फिल्म ने दुनियाभर में 326 करोड़ का कारोबार किया। 'सितारे जमीन पर' और 'रेड 2' ने 240 से 300 करोड़ रुपये की रेंज में स्थिर कारोबार किया।

जारी रहा साउथ की फिल्मों का असर 
2025 में एक तरफ जहां हिंदी फिल्मों ने बड़ी कमाई की। वहीं साउथ की भी कई फिल्मों ने प्रभावी प्रदर्शन किया। 'कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' ने हिंदी में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए। वहीं ग्लोबली इस फिल्म ने लगभग 900 करोड़ रुपये कमाए। इसके अलावा कुली, लोका, एल2 एम्पुरान और थुडारम समेत कई फिल्मों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

year ender 2025 bollywood box office report chhaava dhurandhar record earning
'कुली' - फोटो : X
पिछले साल से बेहतर हुई कमाई 
साल 2025 में हिंदी फिल्मों ने भारत में लगभग 4,325 करोड़ नेट की कमाई की। टैक्स से पहले का कुल ग्रॉस 5,097 करोड़ रहा। विदेशों से करीब 1,105 करोड़ रुपये जुड़ गए। इससे हिंदी फिल्मों की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 6,202 करोड़ के आस–पास बैठती है। यह पिछले साल से करीब 15 फीसदी ज्यादा है। दिसंबर में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ की कमाई लगातार बढ़ने से यह आंकड़ा और ऊपर जा सकता है। इसके मुकाबले 2024 कमजोर रहा था। उस साल हिंदी फिल्मों की नेट कमाई करीब 4,000 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाई थी।  

year ender 2025 bollywood box office report chhaava dhurandhar record earning
महावतार नरसिम्हा-सैयारा - फोटो : सोशल मीडिया
अब जानिए क्या कहते है इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स?
राज बंसल, थिएटर ओनर और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर
'इस साल को अगर देखें तो 2025... 2024 के मुकाबले बेहतर रहा। हालांकि जितनी उम्मीदें 2025 से थीं, वैसी पूरी नहीं हुईं। 2023 में जो एक्सपेक्टेशन की ट्रेल बनी थी, उससे 2024 बहुत निराशाजनक रहा। लेकिन 2025 की शुरुआत 'छावा' से ठीक हुई। फिर 'सैयारा' आई और अंत में 'धुरंधर' आ गई। जो लग रहा है कि यह हिंदी फिल्म इतिहास की सबसे बड़ी बॉक्स-ऑफिस फिल्म बन सकती है। इस लिहाज से साल का अंत अच्छा हुआ। सीक्वेल फिल्मों का इस बार खास योगदान नहीं रहा। ये अक्सर माइनस में चली गईं क्योंकि कहानी की कमी होते ही निर्माता जल्दी सीक्वेल बना देते हैं। पहले सीक्वेल सिर्फ हिट फिल्मों के बनते थे। अब तो फ्लॉप फिल्मों के भी बनने लगे हैं। इससे एवरेज खराब हो गया।

'छावा', 'धुरंधर' और 'सैयारा' तीनों अलग-अलग जोनर की फिल्में थीं। इसलिए 2025 में कोई एक ट्रेंड हावी नहीं रहा। 'सैयारा' ने यह दिखा दिया कि अच्छी कहानी और अच्छा संगीत हो तो नई स्टारकास्ट भी बड़ा बिजनेस कर सकती है। 'कांतारा' बेहतरीन फिल्मों में रही। 'महावतार नरसिंह' जैसी एनिमेटेड फिल्म ने शानदार कमाई की। माइथोलॉजी और पैन इंडिया विषय वाली फिल्में ऑडियंस से जल्दी जुड़ती हैं और उनकी सफलता की संभावना अधिक रहती है। बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों की बात करें तो यह साल लगभग 6000 करोड़ तक जा चुका है। यह एक अच्छा फिगर है।

year ender 2025 bollywood box office report chhaava dhurandhar record earning
फिल्म 'वॉर 2' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
गिरिश जौहर, निर्माता और फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट
'अगर इस साल की रिपोर्ट देखें तो 2025 पिछले साल से लगभग 15 प्रतिशत ऊपर है। यह बढ़त ऐसे समय में दर्ज हुई जब कई बड़े स्टार और बड़े बजट की फिल्में उम्मीद पर खरी नहीं उतरीं। कम फिल्में चलीं लेकिन जो भी चलीं उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर साफ असर छोड़ा। 'धुरंधर', 'छावा' और 'सैयारा' तीन फिल्मों ने पूरे साल को संभाल लिया और शुरुआती निराशा को बदल दिया। इस साल का सबसे बड़ा सरप्राइज 'महावतार नरसिंह' रहा। किसी को उम्मीद नहीं थी कि एक एनिमेटेड फिल्म इतना बड़ा कारोबार करेगी। इस फिल्म ने दिखाया कि ऑडियंस अब नए फॉर्मेट को भी स्वीकार कर रही है। 'कांतारा: अ लीजेंड चेप्टर 1' ने भी हिंदी बाजार में मजबूत पकड़ बनाई और कई हफ्तों तक आगे रही। 2025 के रुझानों ने 2026 के लिए उम्मीदें बढ़ा दी हैं। अगर ऑडियंस का यह रुझान ऐसे ही बना रहा तो आने वाला साल इंडस्ट्री के लिए और मजबूत साबित हो सकता है। बड़े स्टार और बड़े बैनर अगले साल अपनी बड़ी फिल्मों के साथ लौट रहे हैं। इसलिए इंडस्ट्री 2026 को एक तरह से वापसी का दौर मान रही है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed