{"_id":"6953c4453a503d5f140a959d","slug":"new-year-2026-big-south-indian-movies-releasing-from-jailer-2-to-salaar-2-dacoit-toxic-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आखिरी बार बड़े परदे पर दिखेंगे थलापति, नए साल में रिलीज होंगी नानी-प्रभास समेत इन साउथ सुपरस्टार्स की फिल्में","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
आखिरी बार बड़े परदे पर दिखेंगे थलापति, नए साल में रिलीज होंगी नानी-प्रभास समेत इन साउथ सुपरस्टार्स की फिल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 31 Dec 2025 07:01 AM IST
विज्ञापन
सार
South Indian film Releasing in 2026: साल 2026 में साउथ की कई फिल्में पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं। नानी से लेकर प्रभास और थलपति विजय तक, कई सितारों ने फिल्मों के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
2026 में रिलीज होने वालीं साउथ इंडियन फिल्में
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नया साल आने में अब बस एक ही दिन बाकी है और इसी के साथ सिनेमाप्रेमियों की निगाहें साल 2026 पर टिक गई हैं। खासकर साउथ इंडियन सिनेमा के फैंस के लिए आने वाला साल बेहद खास साबित होने वाला है। एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में, दमदार सितारे, जबरदस्त एक्शन और भव्य कहानियां- सब कुछ 2026 में बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। साउथ की कई ऐसी फिल्में हैं, जिनका इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं और अब ये इंतजार खत्म होने वाला है।
Trending Videos
जन नायकन
- फोटो : सोशल मीडिया
'जन नायकन'
साल 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में 'जन नायकन' का नाम सबसे ऊपर लिया जा रहा है। थलपति विजय की यह आखिरी फिल्म बताई जा रही है। ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है।कहा जा रहा है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ इमोशनल साइड भी देखने को मिलेगी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है।
यह खबर भी पढ़ें: Ikkis: बॉबी देओल ने पहनी पिता की शर्ट, 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग में सितारों ने किया धर्मेंद्र की विरासत को सलाम
साल 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में 'जन नायकन' का नाम सबसे ऊपर लिया जा रहा है। थलपति विजय की यह आखिरी फिल्म बताई जा रही है। ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है।कहा जा रहा है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ इमोशनल साइड भी देखने को मिलेगी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है।
यह खबर भी पढ़ें: Ikkis: बॉबी देओल ने पहनी पिता की शर्ट, 'इक्कीस' की स्क्रीनिंग में सितारों ने किया धर्मेंद्र की विरासत को सलाम
विज्ञापन
विज्ञापन
जेलर 2
- फोटो : एक्स@sunpictures
'जेलर 2'
सुपरहिट फिल्म जेलर की अपार सफलता के बाद अब इसका सीक्वल जेलर 2 दर्शकों के लिए तैयार है। पहले भाग में जो किरदार और कहानी लोगों के दिलों में बस गई थी, उसी को और बड़े पैमाने पर पेश किया जाएगा। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और स्टार पावर का तगड़ा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। थलाइवा रजनीकांत की ये फिल्म अगले साल 12 जून को रिलीज होगी।
सुपरहिट फिल्म जेलर की अपार सफलता के बाद अब इसका सीक्वल जेलर 2 दर्शकों के लिए तैयार है। पहले भाग में जो किरदार और कहानी लोगों के दिलों में बस गई थी, उसी को और बड़े पैमाने पर पेश किया जाएगा। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और स्टार पावर का तगड़ा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। थलाइवा रजनीकांत की ये फिल्म अगले साल 12 जून को रिलीज होगी।
टॉक्सिक
- फोटो : सोशल मीडिया
'टॉक्सिक'
टॉक्सिक 2026 की सबसे स्टाइलिश और डार्क फिल्मों में गिनी जा रही है। कियारा आडवाणी और सुपरस्टार यश की इस फिल्म से अभिनेत्री का लुक हाल ही में सामने आया था। ये फिल्म 2026 में 19 मार्च को रिलीज होने वाली है।
टॉक्सिक 2026 की सबसे स्टाइलिश और डार्क फिल्मों में गिनी जा रही है। कियारा आडवाणी और सुपरस्टार यश की इस फिल्म से अभिनेत्री का लुक हाल ही में सामने आया था। ये फिल्म 2026 में 19 मार्च को रिलीज होने वाली है।
कैथी
- फोटो : यूट्यूब
'कैथी 2'
साउथ का एक और मच अवेटेड सीक्वल है 'कैथी 2'। पहले भाग की कहानी और दमदार एक्शन ने दर्शकों को बांधे रखा था। अब दूसरे भाग में कहानी को और गहराई के साथ आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे फैंस की उत्सुकता चरम पर है। इसकी रिलीज डेट की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है।
साउथ का एक और मच अवेटेड सीक्वल है 'कैथी 2'। पहले भाग की कहानी और दमदार एक्शन ने दर्शकों को बांधे रखा था। अब दूसरे भाग में कहानी को और गहराई के साथ आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे फैंस की उत्सुकता चरम पर है। इसकी रिलीज डेट की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है।
द राजा साब
- फोटो : एक्स
'द राजा साब'
द राजा साब एक अलग ही फ्लेवर की फिल्म मानी जा रही है। इसमें रोमांस, हॉरर और एंटरटेनमेंट का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा। प्रभास की इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है।
द राजा साब एक अलग ही फ्लेवर की फिल्म मानी जा रही है। इसमें रोमांस, हॉरर और एंटरटेनमेंट का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा। प्रभास की इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है।
पेड्डी
- फोटो : यूट्यूब
'पेड्डी'
राम चरण की फिल्म 'पेड्डी' की रिलीज डेट 27 मार्च, 2026 है, जिसकी घोषणा राम नवमी के अवसर पर की गई थी और फिल्म एक ग्रामीण खेल ड्रामा है जिसमें जान्हवी कपूर और शिवराजकुमार भी हैं, जिसे बुची बाबू सना निर्देशित कर रहे हैं।
राम चरण की फिल्म 'पेड्डी' की रिलीज डेट 27 मार्च, 2026 है, जिसकी घोषणा राम नवमी के अवसर पर की गई थी और फिल्म एक ग्रामीण खेल ड्रामा है जिसमें जान्हवी कपूर और शिवराजकुमार भी हैं, जिसे बुची बाबू सना निर्देशित कर रहे हैं।
डकैत टीजर
- फोटो : इंस्टाग्राम-@mrunalthakur
'डकैत'
नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि डकैत एक्शन और रोमांच से भरपूर होगी। अदिवि शेष और मृणाल ठाकुर की इस फिल्म में अपराध की दुनिया, बदले की भावना और जबरदस्त स्टंट्स देखने को मिलेंगे, जो इसे एक मसाला एंटरटेनर बनाएंगे। ये फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है।
नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि डकैत एक्शन और रोमांच से भरपूर होगी। अदिवि शेष और मृणाल ठाकुर की इस फिल्म में अपराध की दुनिया, बदले की भावना और जबरदस्त स्टंट्स देखने को मिलेंगे, जो इसे एक मसाला एंटरटेनर बनाएंगे। ये फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है।
द पैराडाइज
- फोटो : इंस्टाग्राम@srikanthodela__
'पैराडाइज'
नानी की फिल्म 'द पैराडाइज' की रिलीज डेट 26 मार्च, 2026 है और यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, अंग्रेजी और स्पेनिश भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
नानी की फिल्म 'द पैराडाइज' की रिलीज डेट 26 मार्च, 2026 है और यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, अंग्रेजी और स्पेनिश भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
प्रभास-सालार 2
- फोटो : इंस्टाग्राम
'सालार 2'
और आखिर में सबसे बड़ा नाम- सालार 2। पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और अब इसके दूसरे भाग से उम्मीदें कहीं ज्यादा बढ़ चुकी हैं। जबरदस्त एक्शन, इमोशन और प्रभास की मौजूदगी इसे 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल करती है। ये फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है। कुल मिलाकर, साल 2026 साउथ सिनेमा के लिए सुनहरा साल साबित होने वाला है, जहां हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद होगा।
और आखिर में सबसे बड़ा नाम- सालार 2। पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और अब इसके दूसरे भाग से उम्मीदें कहीं ज्यादा बढ़ चुकी हैं। जबरदस्त एक्शन, इमोशन और प्रभास की मौजूदगी इसे 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल करती है। ये फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है। कुल मिलाकर, साल 2026 साउथ सिनेमा के लिए सुनहरा साल साबित होने वाला है, जहां हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद होगा।