Mohanlal: कमल हासन से ममूटी तक, संथाकुमारी अम्मा के निधन पर गमगीन हुए सितारे; घर के बाहर जुटे मोहनलाल के फैंस
Kamal Hasan-Mammootty Pays Tribute To Mohanlal Mother: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मां संथाकुमारी अम्मा के निधन के बाद फैंस से लेकर इंडस्ट्री के दोस्तों की तरफ से मोहनलाल को लगातार सांत्वना भरे संदेश मिल रहे हैं।
विस्तार
अभिनेता के घर के बाहर फैंस का तांता
कोच्चि में स्थित मोहनलाल के घर पर सुबह से ही चाहने वालों का तांता लगना शुरू हो गया। अभिनेता के प्रशंसक उनके निवास पर पहुंचकर संथाकुमारी अम्मा को अंतिम श्रद्धांजलि देते नजर आए।
#WATCH | Ernakulum, Kerala | People gather outside actor Mohanlal's residence in Kochi after the demise of his mother Shantakumari Amma pic.twitter.com/MTh5wKArPq
— ANI (@ANI) December 30, 2025
ममूटी भी दुख में घड़ी में शामिल
इस भावुक माहौल में मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ममूटी भी मोहनलाल के घर पहुंचे और परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं साझा कीं। ममूटी भी मोहनलाल की इस दुख की घड़ी में शामिल हुए।
VIDEO | Kochi: Malayalam actor Mammootty pays a condolence visit to actor Mohanlal’s house following the death of Mohanlal’s mother.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TIYY37LsRH
केरल विधानसभा के स्पीकर ने दी सांत्वना
केरल विधानसभा के स्पीकर एएन शमशीर ने भी संथाकुमारी अम्मा के निधन पर गहरा दुख जताया। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने लिखा कि मोहनलाल जैसे कलाकार को गढ़ने में मां की भूमिका बेहद अहम रही है और वह जीवनभर बेटे की छाया बनकर उसके साथ खड़ी रहीं। उनके इस संदेश ने मां-बेटे के रिश्ते की गहराई को एक बार फिर उजागर कर दिया।
कमल हासन ने भी जताया दुख
दक्षिण भारतीय सिनेमा के महानायक कमल हासन ने भी मोहनलाल को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मां की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता, लेकिन दोस्त हमेशा साथ खड़े रहेंगे। कमल हासन का यह भावुक संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और फैंस ने भी दोनों कलाकारों के बीच की गहरी दोस्ती की सराहना की।
Brother @MohanLal only you can console your self . Friends will stand by you as always . No amount of comforting can compensate a loss like this . Take care we all love you.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) December 30, 2025
Kamal Haasan
मोहनलाल के साथ ही रह रही थीं मां
परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, संथाकुमारी अम्मा लंबे समय से मोहनलाल के साथ ही रह रही थीं और उनकी देखभाल खुद अभिनेता करते थे। मोहनलाल अपने पिता विश्वनाथन नायर को साल 2005 में और बड़े भाई प्यारीलाल को 2000 में खो चुके हैं। ऐसे में मां का जाना उनके लिए निजी तौर पर बहुत बड़ा आघात माना जा रहा है। कुछ समय पहले मोहनलाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके लिए सबसे बड़ा सौभाग्य यह रहा कि वह अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियां मां के साथ साझा कर पाए। दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिलने की खबर सुनते ही वह सबसे पहले मां के पास पहुंचे थे। यह पल उनके जीवन के सबसे भावुक क्षणों में से एक माना जाता है।
संथाकुमारी अम्मा सिर्फ मोहनलाल की मां ही नहीं, बल्कि उनके जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा भी थीं। बताया जाता है कि वह हमेशा सादगीपूर्ण जीवन जीती थीं और बेटे की हर उपलब्धि को अपनी मेहनत का फल मानती थीं। मोहनलाल अक्सर सार्वजनिक मंचों पर यह स्वीकार करते रहे हैं कि उनके करियर की हर सफलता के पीछे मां का आशीर्वाद और समर्थन रहा है। वह अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के बावजूद मां के साथ समय बिताने को प्राथमिकता देते थे।
संथाकुमारी अम्मा का अंतिम संस्कार
शांथाकुमारी अम्मा का अंतिम संस्कार 31 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में किए जाने की संभावना है, जहां परिवार के करीबी सदस्य और कुछ चुनिंदा लोग मौजूद रहेंगे। वहीं काम के मोर्चे पर मोहनलाल आखिरी बार फिल्म ‘वृषभा’ (2025) में नजर आए थे और आने वाले समय में वह ‘दृश्यम 3’ और ‘पैट्रियट’ जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में दिखाई देंगे। हालांकि इस वक्त पूरा सिनेमा जगत उनके निजी दुख में उनके साथ खड़ा नजर आ रहा है।