{"_id":"695423baa9b42a38230f89ee","slug":"year-ender-2025-bollywood-famous-dance-songs-this-year-dhurandhar-azaad-thamma-ghafoor-2025-12-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bollywood Dance Songs: 2025 के बॉलीवुड डांस नंबर्स, जिन्होंने इन गानों पर दर्शकों को थिरकने पर किया मजबूर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bollywood Dance Songs: 2025 के बॉलीवुड डांस नंबर्स, जिन्होंने इन गानों पर दर्शकों को थिरकने पर किया मजबूर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:59 AM IST
सार
Year Ender 2025: इस साल बॉलीवुड म्यूजिक के लिए कमाल का रहा। कई ऐसे गाने आए जो पार्टी, शादियों, क्लब और सोशल मीडिया रील्स पर छाए रहे। ये पांच गाने सिर्फ म्यूजिक नहीं, बल्कि 2025 की पार्टी कल्चर का हिस्सा बन गए। इनकी धुनें आज भी कई पार्टियों में बजती सुनाई देती हैं, जिस पर पैर खुद-ब-खुद थिरक उठते हैं।
साल 2025 में कई गाने आए, जिनकी धुनें इतनी कैची हैं कि लोग खुद-ब-खुद नाचने लगते। कुछ हुक स्टेप्स वायरल हुए, डांस चैलेंज हुए और हर जगह इनकी बीट्स गूंजती रहीं। आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही सुपरहिट डांस नंबर्स की, जो साल 2025 में लोगों को झूमने पर मजबूर करते रहे। खास तौर पर ये पांच गाने, जिन्होंने सबसे ज्यादा धमाल मचाया।
Trending Videos
2 of 6
फिल्म 'धुरंधर' का गाना 'शरारत'
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म 'धुरंधर' का गाना 'शरारत'
रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' का आइटम नंबर 'शरारत' साल 2025 के सबसे हॉट डांस ट्रैक्स में से एक रहा। 'शरारत' गाने को मधुबंती बागची और जैस्मिन सैंडलस ने गाया, जबकि इसका म्यूजिक शाश्वत सचदेव ने दिया। इस गाने में क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान का बोल्ड और एनर्जेटिक डांस देखकर लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर इसके हुक स्टेप्स पर हजारों रील्स बने और यह ट्रेंडिंग लिस्ट में लंबे समय तक रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
फिल्म 'हाउसफुल 5' का गाना 'लाल परी'
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म 'हाउसफुल 5' का गाना 'लाल परी'
अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'हाउसफुल 5' का गाना 'लाल परी' पार्टी एंथम यो यो हनी सिंह की वापसी का कमाल था। हनी सिंह ने खुद इसे गाया, कंपोज किया और लिरिक्स भी लिखे, साथ में सिमर कौर और अल्फाज की आवाजें जुड़ीं। 'लाल परी' गाने में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडिज जैसे स्टार्स के ग्रूवी मूव्स ने इसे सुपर फन बना दिया। 'लाल परी' ने यूट्यूब पर मिलियंस व्यूज बटोरे।
4 of 6
फिल्म 'थामा' का गाना 'पॉइजन बेबी'
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म 'थामा' का गाना 'पॉइजन बेबी'
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी 'थामा' का स्पेशल नंबर 'पॉइजन बेबी' मलाइका अरोड़ा की धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए फेमस हुआ। 'पॉइजन बेबी' गाने को जैस्मिन सैंडलस, सचिन-जिगर और दिव्या कुमार ने गाया। इसका म्यूजिक सचिन-जिगर और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने दिया। मलाइका के हॉट डांस मूव्स और रश्मिका की एनर्जी ने इसे सिजलिंग बना दिया।
विज्ञापन
5 of 6
वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का गाना 'गफूर'
- फोटो : सोशल मीडिया
वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का गाना 'गफूर'
आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का गाना 'गफूर' प्रमोशनल ट्रैक तमन्ना भाटिया के स्टाइलिश डांस से हिट हुआ। 'गफूर' गाने को शिल्पा राव और उज्ज्वल गुप्ता ने गाया है। इसमें गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर और रंजीत जैसे पुराने विलेन भी नजर आए, जो मजेदार ट्विस्ट था। तमन्ना के हॉट मूव्स और एनर्जेटिक बीट्स ने इसे इंस्टाग्राम रील्स पर वायरल कर दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।