लास वेगास में दीपिका ने अपनी फ्रेंड के साथ बकेट लिस्ट का ये काम किया पूरा, पति रणवीर सिंह रहे नदारद
Deepika Padukone In Las Vegas: दीपिका पादुकोण नए साल का स्वागत करने के लिए छुट्टियों पर निकली हैं। इस दौरान दीपिका लास वेगास पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी बकेट लिस्ट का एक बड़ा काम भी पूरा कर लिया। जानिए दीपिका ने ऐसा क्या किया…
विस्तार
2025 की आज आखिरी रात है। ऐसे में हर कोई अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है। तमाम सेलेब्स भी न्यू ईयर मनाने के लिए निकल चुके हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी पति व अभिनेता रणवीर सिंह के साथ न्यू ईयर एंजॉय करने लास वेगास पहुंची हैं। इस दौरान दीपिका अपनी फ्रेंड स्नेहा रामचंद्र के साथ लास वेगास में एक कॉन्सर्ट में पहुंचीं। स्नेहा ने इसकी जानकारी दी है और दीपिका के साथ मस्ती करते हुए अपनी तस्वीर साझा की है।
दीपिका ने लिया बैकस्ट्रीट बॉयज के कॉन्सर्ट का आनंद
स्नेहा रामचंद्र ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीपिका के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में स्नेहा और दीपिका दोनों ही कॉन्सर्ट का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों ने हाथ उठाकर चीयर करते हुए एक पोज बनाकर तस्वीर खिंचाई है। दीपिका और स्नेहा ने स्फीयर में बैकस्ट्रीट बॉयज का कॉन्सर्ट देखा। इसके साथ ही दोनों ने अपने बकेट लिस्ट से एक बड़ा काम पूरा कर लिया है। इस दौरान दीपिका सफेद रंग की टीशर्ट और ब्लू जींस में नजर आईं। दोनों की तस्वीर में भी पीछे बैकस्ट्रीट बॉयज लिखा दिख रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए स्नेहा रामचंद्र ने कैप्शन में लिखा, ‘हमने कर दिखाया! हमारी बकेट लिस्ट से एक बड़ी चीज पूरी हो गई।’
इससे पहले न्यूयॉर्क से सामने आई थीं दीपिका-रणवीर की तस्वीरें
इससे पहले दीपिका और रणवीर की छुट्टियों के दौरान की कुछ फोटोज भी सामने आई थीं। इन फोटोज में दोनों फैंस के साथ तस्वीर खिंचाते नजर आ रहे थे। वो फोटोज न्यूयॉर्क की बताई जा रही हैं। अब लास वेगास में दीपिका ने ये कॉन्सर्ट एंजॉय किया है। हालांकि, इस तस्वीर में रणवीर सिंह नजर नहीं आ रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ेंः स्नेह राणा से मिलीं दीपिका पादुकोण, सेल्फी के साथ क्रिकेटर को मिली किस; सोशल मीडिया पर शेयर किया फैन मोमेंट
फिल्म नहीं, लेकिन इस वजह से सालभर चर्चा में रहीं दीपिका
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार साल 2024 में आई मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं। पूरे 2025 में दीपिका की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। हालांकि, वो आठ घंटे काम की शिफ्ट वाले अपने बयान को लेकर पूरे साल चर्चाओं में रहीं। इसके चलते उन्हें ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी बड़ी फिल्मों से भी हाथ धोना पड़ा।