अब ओरी ने साझा की रियल टाइम फुटेज, एपी ढिल्लों के साथ गर्लफ्रेंड तारा को देख ऐसा था वीर का असली रिएक्शन
Tara Sutaria And Veer Pahariya Controversy: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को लेकर शुरू हुई कंट्रोवर्सी में हर दिन कुछ न कुछ नया अपडेट सामने आ रहा है। एक्ट्रेस की ओर से ट्रोलर्स को जवाब देने के बाद अब ओरी ने कॉन्सर्ट के उस वक्त का रियल टाइम फुटेज शेयर किया है। देखिए इस फुटेज में ऐसा क्या है…
विस्तार
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया इस समय बी-टाउन की गलियों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। वजह है एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट का वायरल वीडियो, जिसमें तारा एपी ढिल्लों के साथ डांस करती हैं और सिंगर उन्हें किस करते हैं। इस दौरान वीर का रिएक्शन वायरल हुआ था। हालांकि, इस पूरे मामले पर तारा सुतारिया अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुकी हैं। वहीं इसके बाद तारा और वीर न्यू ईयर मनाने भी साथ निकल चुके हैं। अब तारा और वीर के मित्र ओरी ने उस कॉन्सर्ट के उस वक्त का रियल टाइम वीडियो शेयर किया, जब तारा एपी ढिल्लों के साथ स्टेज शेयर करती हैं। जानिए इस वीडियो में क्या है और उस वक्त वीर पहाड़िया क्या कर रहे थे…
ओरी ने शेयर की रियल टाइम वीडियो
ओरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट का एक रियल टाइम वीडियो फुटेज शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि जिस समय तारा सुतारिया एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर डांस कर रही हैं, उस वक्त वीर पहाड़िया अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया को गायक के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते देख एंजॉय कर रहे हैं और डांस कर रहे हैं। ओरी ने इस वीडियो को रियल-टाइम फुटेज बताया है और वायरल हो रहे वीडियो को एडिट किया हुआ बताया है।
तारा ने भी दिया था एडिट वीडियो पर जवाब
इससे पहले तारा सुतारिया ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एडिट करके वीडियो शेयर करने पर नाराजगी जाहिर की थी। तारा ने अपने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट के फर्जी और एडिट किए गए वीडियो से इंटरनेट पर हंगामा मचाने वालों को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘जोरदार तरीके और गर्व से हम सब साथ हैं। एपी ढिल्लों शानदार। क्या शानदार रात थी। हमारे गाने को इतना प्यार देने के लिए मुंबई का शुक्रिया और आगे भी साथ में और संगीत और यादें बनाने की कामना।’ इसमें नोट करके लिखते हुए तारा ने कहा कि झूठी बातें, 'चालाक एडिटिंग' और पैसे देकर करवाए गए पीआर अभियान हमें हिला नहीं सकते। अंत में प्यार और सच्चाई की ही जीत होती है। तो मजाक तो हंगामा मचाने वालों पर ही भारी पड़ेगा।
ऐसे शुरू हुई कंट्रोवर्सी
कंट्रोवर्सी तब शुरू हुई जब मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया अचानक स्टेज पर पहुंचती हैं और इस दौरान एपी ढिल्लों पहले उन्हें किस करते हैं। फिर गले लगाते हैं और स्टेज पर डांस करते हैं। इस दौरान वीर का रिएक्शन वायरल हुआ था, जिसमें वो तनाव में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद ही तारा और वीर के रिश्ते को लेकर तमाम तरह की बातें शुरू हो गईं।