सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   The Raja Saab Starring Prabhas Premieres Trigger Chaos At Hyderabad Theatres

रिलीज से पहले ‘द राजा साब’ को लेकर क्यों हुआ हंगामा? थिएटर के बाहर बेकाबू हुई फैंस की भीड़; देखें वायरल वीडियो

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Fri, 09 Jan 2026 08:31 AM IST
विज्ञापन
सार

Movie The Raja Saab: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे। लेकिन गुरुवार रात हैदराबाद के कुछ थिएटर्स में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। फैंस ने भी इस बात गुस्सा जाहिर किया। इस वजह से थिएटर वालों ने एक बड़ा कदम उठाया। 

The Raja Saab Starring Prabhas Premieres Trigger Chaos At Hyderabad Theatres
प्रभास के फैंस ने किया खूब हंगामा - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज सिनेमाघरों में साउथ फिल्मों के स्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ रिलीज हो रही है। लेकिन गुरुवार रात भी कुछ स्पेशल शो होने थे लेकिन हैदराबाद थिएटर में ऐसा कंफ्यूजन हुआ कि फैंस नाराज हो गए। थिएटर के बाहर फैंस ने जमकर हंगामा किया, भीड़ बेकाबू तक हो गई। इस वजह से सिनेमाघरों ने फैंस को सपोर्ट को करने की बजाय अलग ही राह पकड़ ली। जानिए, क्या है ये पूरा मामला? 

Trending Videos


स्पेशल शो में क्यों आई दिक्कत? 
‘द राजा साब’ की रिलीज से पहले टिकट कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। ऐसे में मेकर्स ने टिकट बढ़ोतरी और फिल्म के प्रीमियर से जुड़ी सभी परमिशन ली थी। यही वजह है कि कई जगह इस फिल्म के स्पेशल शो होने वाले थे। जिससे प्रभास के फैंस काफी खुश थे। लेकिन गुरुवार रात स्थिति बिल्कुल अलग हो गई। हैदराबाद के कुछ थिएटर तक टिकट बढ़ोतरी को लेकर सरकारी ऑर्डर पहुंचने में देरी हुई, जिस कारण फिल्म ‘राजा साब’ के प्रीमियर को लेकर दिक्कत आने लगी। इस बात से फैंस नाराज हुए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

फैंस ने किया खूब हंगामा
‘द राजा साब’ के प्रीमियर शो की स्क्रीनिंग में देरी से फैंस बुरी तरह नाराज हुए, यह गुस्सा सिनेमाघरों के मैनेजमेंट पर उतरा। भारी संख्या में फैंस थिएटर में घुस गए। सिनेमाघरों से जल्द से जल्द फिल्म का स्पेशल शो लगाने की मांग करने लगे। कुछ लोगों ने धरना तक दिया। यह सभी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। 

 


 

सिनेमाघरों ने कैंसिल किए प्रभास की फिल्म के शो
हैदराबाद के एक थिएटर में तो हालात काफी खराब हुए। फैंस की भीड़ ने खूब हंगामा किया। आखिरी में रात को प्रीमियर शो के लिए बुकिंग खोल दी गई लेकिन यहां भी टिकटों कीमतों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। ऐसे में फैंस को समझ नहीं आया कि हैदराबाद में ‘द राजा साब’ का पहला शो होगा या नहीं। वहीं कुछ सिंगल स्क्रीन थिएटरों के अंदर जब फैंस बेकाबू हो गए तो फिल्म के शो कैंसिल कर दिए गए।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed