Rajkummar Rao: अभिनेता राजकुमार राव ने एआई के दुरुपयोग पर जताई नाराजगी, बोले- होने चाहिए कड़े कानून
अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘श्रीकांत’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक साक्षात्कार में उन्होंने एआई के दुरुपयोग और डीपफेक वीडियो पर अपनी राय साझा की है। उनकी फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

विस्तार
इन दिनों डीपफेक वीडियो और एआई पर खूब बहस छिड़ी हुई है। कई फिल्मी सितारे इसका शिकार हो चुके हैं। डीपफेक पर बहस के दौरान अभिनेता राजकुमार राव ने भी इस पर अपनी राय साझा की है। बता दें कि कुछ दिनों पहले अभिनेता आमिर खान और रणवीर सिंह डीपफेक वीडियो का शिकार हो गए थे। उनसे पहले ‘पुष्पा 2’ की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का भी डीपफेक वीडियो वायरल हो चुका है। नेटिजन्स ने भी डीपफेक वीडियो की आलोचना की है। राजकुमार राव ने डीपफेक वीडियो को लेकर कहा, ‘इसके लिए कड़े कानून होने चाहिए।’

एआई के दुरुपयोग पर कड़े नियम होना आवश्यक
अभिनेता राजकुमार राव अपनी फिल्म ‘श्रीकांत’ को लेकर चर्चा कर रहे थे, जो 10 मई को रिलीज होने वाली है। इस दौरान उन्होंने एआई के दुरुपयोग पर अपनी राय साझा की। डीपफेक वीडियोज के वायरल होने को लेकर उन्होंने कहा कि एआई के दुरुपयोग पर कड़े नियम होने चाहिए और लोगों को इसके सही उपयोग के बारे में जानकारी भी होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि देश में बहुत कम प्रतिशत में ऐसे लोग हैं जिन्हें एआई के बारे में सही जानकारी है। अगर कोई इसका गलत इस्तेमाल कर रहा है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
Nayanthara: नयनतारा की फिल्म 'मनंगत्ती सिंस 1960' की शूटिंग हुई खत्म, इस दिन होगी रिलीज
श्रीकांत के जीवन से प्रभावित होकर की फिल्म
अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, ‘मैंने यह कहानी सबसे पहले तुषार से सुनी। मैं इससे बहुत प्रभावित हुआ कि एक व्यक्ति, जो दृष्टबाधित है उसने बहुत कम उम्र में अपने जीवन में सबकुछ हासिल कर लिया। इसलिए, मुझे लगा कि यह कहानी दुनिया के सामने आनी चाहिए।’ अभिनेता ने आगे कहा कि ‘श्रीकांत’ एक ऐसा किरदार हैं जो हमें प्रेरणा देते हैं।’
फिल्म के लिए दृष्टिबाधितों के साथ बिताया समय
अभिनेता ने फिल्म में अपने किरदार की तैयारी को लेकर खुलासा किया कि इस किरदार के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की, क्योंकि उन्होंने इससे पहले कभी दृष्टिबाधित का किरदार नहीं निभाया था। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए वह ब्लाइंड स्कूल जाते थे, दृष्टिबाधितों के साथ समय बिताते थे, उनसे बातें करते और उन्हें समझने का प्रयास करते थे। बता दें कि फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका और शरद केलकर प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।
क्लीनिक के बाहर नजर आईं मसाबा गुप्ता, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो