India Vs England: सुनील शेट्टी से लेकर करीना कपूर तक, इंग्लैंड में टीम इंडिया की जीत पर खुशी से झूमा बॉलीवुड
Bollywood Reaction on Team India Win: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी खुशी जताई।

विस्तार
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। मुकाबला जितना क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार रहा, उतनी ही चर्चा इस मैच की बॉलीवुड गलियारों में भी हुई। भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर सितारों की बधाइयों की झड़ी लग गई। फिल्मी जगत के कई दिग्गजों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की और टीम इंडिया को बधाई दी।

सुनील शेट्टी ने टीम को दी बधाई
इस खास मौके पर अभिनेता सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी खुद ओवल के मैदान में मौजूद थे। दोनों ने वहां से टीम इंडिया की जीत का लाइव लुत्फ उठाया और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। अहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वो अपने पिता के साथ जीत का जश्न मना रहे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा— 'क्या दिन था ओवल में! भारत की शानदार जीत और एक यादगार अनुभव!' इस पोस्ट में दोनों की मुस्कान साफ तौर पर नजर आ रही है।
करीना कपूर ने भी किया पोस्ट
वहीं, बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा करीना कपूर खान ने भी मैच जीतने के बाद इंस्टाग्राम पर तिरंगे के साथ ‘जय हिंद’ लिखते हुए अपनी भावना जाहिर की। करीना का ये पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गया और फैंस ने भी इसे काफी सराहा।

अनुपम खेर-रितेश देशमुख ने भी दी बधाई
टीम इंडिया की जीत पर अनुपम खेर ने भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा- टीम इंडिया जिंदाबाद। इसके अलावा अथिया शेट्टी, जो भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी हैं, उन्होंने भी सिराज की शानदार गेंदबाजी को सलाम करते हुए एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने सिराज की फोटो पर ‘अनरियल!!!’ और इमोजी के साथ अपनी खुशी जताई। बॉलीवुड के दूसरे चेहरों ने भी अपने-अपने तरीके से इस जीत को सेलिब्रेट किया। कुछ ने टीम इंडिया की तस्वीरें साझा कीं, तो कुछ ने खिलाड़ियों की मेहनत को सलाम किया।
ये खबर भी पढ़ें: OTT Releases This Week: इस हफ्ते OTT पर होगा मनोरंजन का सैलाब, दस्तक देंगी ये दिलचस्प फिल्में और सीरीज
वहीं रितेश देशमुख ने भी टीम इंडिया को बधाई दी। रितेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- हार कर जीतने वालों को ही टीम इंडिया कहते हैं! क्या जबरदस्त जीत है – टीम इंडिया को ढेरों बधाइयां, जिन्होंने तमाम मुश्किलों के बावजूद ज़बरदस्त जज्बा दिखाते हुए 5वां टेस्ट मैच जीत लिया।
हारकर जीतने वाले को टीम इंडिया 🇮🇳 कहते है ।what an Incredible Victory - Huge Congratulations to Team India for showing true grit and fighting against all odds to Win the 5th test- @ShubmanGill for leading the pack like a lion, @mdsirajofficial the sultan on swing, @GautamGambhir… pic.twitter.com/lrXp7yq7Hi
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 4, 2025
सुरवीन-अर्जुन कपूर ने भी दी जताई खुशी
क्रिमिनल जस्टिस 4 से हाल ही में फिर से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने भी टीम इंडिया की जीत पर पोस्ट किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'क्या मैच था। टीम इंडिया ने क्या शानदार परफॉर्म किया है।'
सुरवीन के अलावा अर्जुन कपूर ने भी टीम इंडिया और खासकर मोहम्मद सिराज की तारीफ की। उन्होंने लिखा- 'मियां क्या बात है। दिल खोलकर सेलिब्रेट कीजिए आप।' इसके अलावा पंचायत फेम एक्टर जितेंद्र ने भी मोहम्मद सिराज को लेकर कहा कि हमें सिर्फ आपके ऊपर भरोसा है सिराज भाई।
मैच के बारे में
ये मुकाबला ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया, जहां आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया। इंग्लैंड को सिर्फ 35 रनों की दरकार थी लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी ने पूरी अंग्रेजी टीम को 367 रन पर समेट दिया। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से बराबर की और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अपने पास बनाए रखी।