सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   suniel shetty kareena kapoor celebrities reactions on team india victory vs england 5th test at oval

India Vs England: सुनील शेट्टी से लेकर करीना कपूर तक, इंग्लैंड में टीम इंडिया की जीत पर खुशी से झूमा बॉलीवुड

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 04 Aug 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
सार

Bollywood Reaction on Team India Win: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी खुशी जताई।

suniel shetty kareena kapoor celebrities reactions on team india victory vs england 5th test at oval
सेलेब्स रिएक्शन - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। मुकाबला जितना क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार रहा, उतनी ही चर्चा इस मैच की बॉलीवुड गलियारों में भी हुई। भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर सितारों की बधाइयों की झड़ी लग गई। फिल्मी जगत के कई दिग्गजों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की और टीम इंडिया को बधाई दी।

loader
Trending Videos

सुनील शेट्टी ने टीम को दी बधाई
इस खास मौके पर अभिनेता सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी खुद ओवल के मैदान में मौजूद थे। दोनों ने वहां से टीम इंडिया की जीत का लाइव लुत्फ उठाया और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। अहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वो अपने पिता के साथ जीत का जश्न मना रहे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा— 'क्या दिन था ओवल में! भारत की शानदार जीत और एक यादगार अनुभव!' इस पोस्ट में दोनों की मुस्कान साफ तौर पर नजर आ रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ahan Shetty (@ahan.shetty)




करीना कपूर ने भी किया पोस्ट
वहीं, बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा करीना कपूर खान ने भी मैच जीतने के बाद इंस्टाग्राम पर तिरंगे के साथ ‘जय हिंद’ लिखते हुए अपनी भावना जाहिर की। करीना का ये पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गया और फैंस ने भी इसे काफी सराहा।



अनुपम खेर-रितेश देशमुख ने भी दी बधाई
टीम इंडिया की जीत पर अनुपम खेर ने भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा- टीम इंडिया जिंदाबाद। इसके अलावा अथिया शेट्टी, जो भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी हैं, उन्होंने भी सिराज की शानदार गेंदबाजी को सलाम करते हुए एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने सिराज की फोटो पर ‘अनरियल!!!’ और इमोजी के साथ अपनी खुशी जताई। बॉलीवुड के दूसरे चेहरों ने भी अपने-अपने तरीके से इस जीत को सेलिब्रेट किया। कुछ ने टीम इंडिया की तस्वीरें साझा कीं, तो कुछ ने खिलाड़ियों की मेहनत को सलाम किया। 

ये खबर भी पढ़ें: OTT Releases This Week: इस हफ्ते OTT पर होगा मनोरंजन का सैलाब, दस्तक देंगी ये दिलचस्प फिल्में और सीरीज


वहीं रितेश देशमुख ने भी टीम इंडिया को बधाई दी। रितेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- हार कर जीतने वालों को ही टीम इंडिया कहते हैं! क्या जबरदस्त जीत है – टीम इंडिया को ढेरों बधाइयां, जिन्होंने तमाम मुश्किलों के बावजूद ज़बरदस्त जज्बा दिखाते हुए 5वां टेस्ट मैच जीत लिया।




सुरवीन-अर्जुन कपूर ने भी दी जताई खुशी
क्रिमिनल जस्टिस 4 से हाल ही में फिर से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने भी टीम इंडिया की जीत पर पोस्ट किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'क्या मैच था। टीम इंडिया ने क्या शानदार परफॉर्म किया है।'

सुरवीन के अलावा अर्जुन कपूर ने भी टीम इंडिया और खासकर मोहम्मद सिराज की तारीफ की। उन्होंने लिखा- 'मियां क्या बात है। दिल खोलकर सेलिब्रेट कीजिए आप।' इसके अलावा पंचायत फेम एक्टर जितेंद्र ने भी मोहम्मद सिराज को लेकर कहा कि हमें सिर्फ आपके ऊपर भरोसा है सिराज भाई।



 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Surveen Chawla (@surveenchawla)



मैच के बारे में
ये मुकाबला ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया, जहां आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया। इंग्लैंड को सिर्फ 35 रनों की दरकार थी लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी ने पूरी अंग्रेजी टीम को 367 रन पर समेट दिया। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से बराबर की और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अपने पास बनाए रखी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed