सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Sunil pal opens on his recent kidnapping incident talk about how he kidnapped by goons

Sunil Pal: टुकड़े-टुकड़े करके जमीन में गाड़ देंगे...सुनील पाल ने सुनाई अपहरण की आपबीती

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सुवेश शुक्ला Updated Mon, 30 Dec 2024 08:11 PM IST
सार

Sunil Pal: कॉमेडियन सुनील पाल ने अपने साथ हुए अपहरण की घटना की आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि किस तरह उनका अपहरण किया गया और वह कैसे उनके चंगुल से बचकर निकले।

विज्ञापन
Sunil pal opens on his recent kidnapping incident talk about how he kidnapped by goons
सुनील पाल - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

2 दिसंबर 2024 को कॉमेडियन सुनील पाल का मेरठ में अपहरण कर लिया गया था। वह एक प्रोग्राम में शामिल होने दिल्ली पहुंचे थे, जहां से उन्हें कैब में हरिद्वार जाना था, लेकिन जब वह मेरठ पहुंचे तो उन्हें एहसास हुआ कि उनका अपहरण हो चुका है। अब कॉमेडियन ने अपने साथ हुई घटना के बारे में विस्तार से बात करते हुए अपनी आपबीती सुनाई है आइए जानते हैं सुनील पाल ने क्या कुछ बताया।

Trending Videos


टुकड़े-टुकड़े करके जमीन में गाड़ देंगे...
सुनील पाल ने मीडिया से बातचीत में अपने अपहरण के विषय में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि किस तरह उनका अपहरण किया गया था। सुनील पाल ने कहा कि वह जब घर पहुंचे तो शिकायत करने वाले नहीं थे, क्योंकि किडनैपर्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि जान से मार देंगे। जहर का इंजेक्शन दे देंगे, मुंह खोला तो टुकड़े-टुकड़े करके जमीन में गाड़ देंगे। कॉमेडियन ने कहा, “मैं शिकायत करने वाला नहीं था, क्योंकि मुझे बहुत डरा के रखा था, अपहरण के दौरान मेरा मोबाइल और डाटा उनके पास था।” उन्होंने यह भी बताया कि एक्टर्स को इसलिए टार्गेट करते हैं, क्योंकि वह किसी को बताएंगे नहीं, डर जाएंगे। वह कुछ भी बहाना करके बुला लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

Liam Payne: लियाम पेन की मौत के मामले में नया मोड़, गायक के दोस्त रोजर नोरेस समेत पांच पर लगा हत्या का आरोप

बर्थडे प्रोग्राम का झांसा देकर बुलाया
सुनील पाल ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें बर्थडे प्रोग्राम का झांसा देकर बुलाया था। उन्होंने कहा, मुझे उन्होंने बर्थडे प्रोग्राम है कहकर बुलाया था, हरिद्वार के रेडिसन होटल में। पहले पेमेंट का डिस्कशन किया फिर  35 हजार भेजे। मैं वहां रोड के रास्ते गया। उन्होंने कई जगह गाड़ी बदलवाई। मैं जब गाड़ी में बैठा था तो मेरे आंखों पर पट्टी बंधी थी।
New Year: बॉलीवुड की ये पांच जोड़िया नए साल में मचाएंगी धमाल, ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को फैंस है बेताब

अपहरण को फेक बताने वालों के लिए क्या कहा?
कॉमेडियन ने बताया कि उनके 25 साल के करियर में ऐसा नहीं हुआ था। जो लोग यह बोल रहे हैं कि ये एक स्टंट था उनके साथ ऐसा ना हो। उन्होंने कहा, “जिनको यह फेक लगता है भगवान करें उनके साथ ऐसा कभी ना हो।” उन्होंने आगे बताया कि जब वह घर नहीं पहुंचे और घरवालों ने पुलिस से संपर्क किया तो मुंबई पुलिस का फोन आने लगा तो उन्होंने डर के मारे छोड़ दिया और फ्लाइट का टिकट भी दिया। कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा, “मैं वहां से मुंबई आया। मैं योगी सरकार का मेरठ पुलिस का भी धन्यवाद किया। मैं लगातार पुलिस और मीडिया के टच में हूं। सुनील पाल ने बताया कि उनके कुल 8 से 10 लाख रुपये फंसे हुए हैं। कानूनी प्रक्रिया चल रही है उम्मीद है जल्दी ही मिल जाएंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed