Shah Rukh Khan: शाहरुख ने संवारे रानी के बाल, संभाला पल्लू; फैंस बोले- ‘एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे…’
Shah Rukh-Rani At National Film Award: शाहरुख खान और रानी मुखर्जी आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। इसकी एक झलक 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के दौरान भी देखने को मिली।
विस्तार
मंगलवार को राजधानी दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन किया गया। इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को बेस्टर एक्टर और रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। अब इस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान खान रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू पकड़े दिखाई दे रहे हैं, ताकि रानी आराम से अपनी सीट पर बैठ सकें। अब ये वीडियो वायरल है और फैंस शाहरुख की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें जेंटलमैन बता रहे हैं।
शाहरुख ने पकड़ा रानी का पल्लू
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के लिए ये दिन काफी खास था। क्योंकि दोनों को अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिल रहा था। इस मौके पर रानी मुखर्जी ने सुनहरे बॉर्डर वाली भूरे रंग की रेशमी साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने आधी आस्तीन का ब्लाउज पहना था। वहीं शाहरुख ने ब्लैक सूट पहना था। वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख और रानी अपनी कुर्सियों पर बैठने जा रहे हैं। इसी दौरान भीड़ में लोगों के पैरों के नीचे आने से बचाने के लिए शाहरुख रानी के पल्लू को पकड़े नजर आ रहे हैं।
VIDEO | At the 71st National Film Awards in Delhi, the spotlight wasn’t just on the trophies—it was on a heartwarming moment that stole the show. Shah Rukh Khan, winning his first National Award for "Jawan", was seen sharing a sweet, candid moment with longtime co-star and friend… pic.twitter.com/4NzImCHPte
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2025
शाहरुख ने संवारे रानी के बाल
इसके अलावा एक और क्लिप वायरल हो रही है। इस क्लिप में शाहरुख, विक्रांत और रानी एक साथ खड़े हुए हैं। तभी शाहरुख प्यार से रानी के बालों को संवारते हैं। इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग भी देखने को मिली। कभी दोनों आपस में मस्ती-मजाक करते नजर आए, तो कभी एक-दूसरे की मदद करते दिखे। वहीं रानी और शाहरुख ने एकसाथ अपनी सेल्फी भी ली।
फैंस को पसंद आया शाहरुख का अंदाज
इस वीडियो के सामने आने के बाद अब फैंस शाहरुख और रानी पर प्यार लुटा रहे हैं। कई फैंस कमेंट कर रहे हैं, ‘एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे शाहरुख बाबू।’ तो वहीं कुछ फैंस शाहरुख के प्यारे व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, 'शाहरुख से बेहतर सज्जन कोई नहीं हो सकता। तो दूसरे ने लिखा, 'कुछ कुछ होता है और कभी अलविदा न कहना की पुरानी यादें'। फैंस अब शाहरुख के इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
A glimpse of grace and camaraderie at Rashtrapati Bhavan! ✨ #SRK’s care for Rani Mukerji shows why he’s not just a King on screen, but also off it ❤️@iamsrk#ShahRukhKhan #RaniMukerji #NationalAwards #NFA #NationalFilmAwards #NationalAward2025 #71stNationalFilmAwards pic.twitter.com/0jfG9LQfCX
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) September 23, 2025
यह खबर भी पढ़ेंः National Film Awards: मोहनलाल से गले मिले शाहरुख, वैभवी के लिए फोटोग्राफर बनीं रानी; नेशनल अवॉर्ड के खास पल
शाहरुख को मिला अपना पहला नेशनल अवॉर्ड
यह दोनों सितारों के लिए एक महत्वपूर्ण शाम थी। फिल्मों में 30 से अधिक वर्षों के बाद शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। जबकि रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। इसके अलावा अभिनेता विक्रांत मैसी को भी ‘12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।