Sylvester Stallone: कभी पेट भरने के लिए 300 रुपये में बेचा पालतू डॉग, फिर एक फिल्म ने बदली 'रॉकी' की किस्मत
Sylvester Stallone Birthday: 78 साल के हो गए हैं ‘रॉकी’ और ‘रैंबो’ जैसे दमदार किरदार निभाने वाले हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टैलोन। आइए जानते हैं उनके जीवन की कुछ खास बातें जो हमें मेहनत और हिम्मत का मतलब सिखाती हैं।

विस्तार
फिल्मों में गोलियों की बारिश में भी अडिग खड़ा हीरो था रैंबो। एक ऐसा फाइटर जो रिंग में खड़ा होकर अपने सामने वाले को एक मुक्के में धूल चटा देता है, वो था रॉकी बाल्बोआ और तबाही का दूसरा नाम- एक्सपेंडेबल्स जिसका कैप्टन कभी हार नहीं मानता। इन सब किरदारों के पीछे एक ही नाम है- सिलवेस्टर स्टैलोन। हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातों पर।

सिलवेस्टर स्टैलोन का बचपन
सिल्वेस्टर स्टैलोन का जन्म 6 जुलाई 1946 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ था। जन्म के दौरान डॉक्टर्स की एक गलती के कारण उनके चेहरे का निचला हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया। इसका असर उनकी आवाज और बोलने के तरीके पर भी पड़ा, जिससे उनका स्कूल जीवन काफी मुश्किल हो गया। साथ ही, माता-पिता के बीच झगड़ों ने उनके बचपन को और भी मुश्किल बना दिया। स्कूल में उन्हें कई बार निकाल दिया गया क्योंकि वो चिड़चिड़े हो गए थे और लड़ाई-झगड़ा करने लगे थे।
ये खबर भी पढ़ें: Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'मां', 'सितारे जमीन पर' और 'F1' की टक्कर, किस फिल्म ने कितने कमाए?
जवान होते ही बनना चाहते थे एक्टर
जवानी में उन्होंने अभिनेता बनने का सपना देखा, लेकिन उनका चेहरा और भारी आवाज देखकर किसी भी निर्माता ने उन्हें मौका नहीं दिया। पैसों की तंगी इस कदर थी कि उन्हें कई दिन बिना खाना खाए गुजारने पड़े। इतना ही नहीं, साल 1971 में उन्होंने अपने प्यारे पालतू कुत्ते 'बटकस' को भी सिर्फ 40 डॉलर यानी सिर्फ 300 रुपये में बेच दिया ताकि वो खुद का पेट भर सकें।

फिल्म 'रॉकी' से बदल गई किस्मत
साल 1975 में एक दिन उन्होंने मशहूर बॉक्सर मोहम्मद अली की एक फाइट देखी। उसी रात उन्होंने फिल्म 'रॉकी' की कहानी अपने दिल से लिख डाली और सिर्फ तीन दिनों में स्क्रिप्ट तैयार कर दी। वह इस फिल्म में खुद ही मुख्य भूमिका निभाना चाहते थे, लेकिन कोई भी निर्माता उन्हें मौका देने को तैयार नहीं था। बहुत कोशिशों के बाद एक स्टूडियो ने बहुत ही कम बजट में फिल्म बनाने की शर्त पर हामी भरी। उन्हें जैसे ही पहली पेमेंट मिली, उन्होंने तुरंत जाकर अपना कुत्ता बटकस वापस खरीदा लेकिन इस बार 15,000 डॉलर में यानी करीब 1,25,850 भारतीय रुपये में!
ये खबर भी पढ़ें: Shraddha Kapoor: 'कौन माई का लाल मेरी', श्रद्धा ने किया पोस्ट, यूजर बोले- साबित कर दिया शक्ति कपूर की बेटी हो
'रॉकी' हुई सुपरहिट, बदली जिंदगी
1976 में जब 'रॉकी' रिलीज हुई, तो यह फिल्म न केवल हिट हुई, बल्कि सिल्वेस्टर को रातोंरात सुपरस्टार बना गई। फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड्स में भी धूम मचाई और उनके एक्टिंग और लेखन की खूब सराहना हुई। इस फिल्म के बाद 'रॉकी' फ्रेंचाइजी की कई फिल्में आईं – रॉकी II, III, IV, V और रॉकी बाल्बोआ। बाद में क्रीड फिल्म सीरीज में वो कोच के रोल में नजर आए।

'रैंबो' और 'एक्सपेंडेबल्स' से बने एक्शन आइकन
‘रॉकी’ के बाद स्टैलोन ने एक और दमदार किरदार निभाया – 'रैंबो'। ये एक अकेले सैनिक की कहानी थी जो कई दुश्मनों से अकेले लड़ जाता है। यह किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि आज भी 'रैंबो' को दुनिया का सबसे बड़ा एक्शन हीरो माना जाता है। इसके अलावा उन्होंने 'द एक्सपेंडेबल्स' नाम की एक और एक्शन फिल्म सीरीज की शुरुआत की जिसमें उन्होंने और भी बड़े एक्शन सितारों के साथ काम किया।
ये खबर भी पढ़ें: Hrithik Roshan: मामा जायद खान की बर्थडे पार्टी में स्पॉट हुए ऋतिक रोशन के बेटे, फैंस बोले- पापा की कॉपी पेस्ट
भारत और हिंदू रीति-रिवाज से जुड़ाव
बहुत कम लोग जानते हैं कि सिल्वेस्टर स्टैलोन का भारत से भी एक खास रिश्ता है। जब उनके बेटे का निधन हुआ, तब उन्होंने उसका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से करवाया था। वो भारतीय संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने एक बार कहा भी था कि उन्हें भारतीय अध्यात्म से जुड़ाव महसूस होता है।
बॉलीवुड में भी किया है काम
साल 2009 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ में सिल्वेस्टर स्टैलोन ने भी अभिनय किया था। ये फिल्म अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ थी। हालांकि स्टैलोन का रोल छोटा था, लेकिन जब वह पर्दे पर आए तो सिनेमा हॉल तालियों से गूंज उठा। इस फिल्म में उन्होंने खुद का ही किरदार निभाया था और अपने अंदाज में एक्शन भी किया।

सिल्वेस्टर स्टैलोन की तीन बार शादी हो चुकी है और उनके कुल पांच बच्चे हैं। उनके एक बेटे की मृत्यु हो चुकी है, जिससे वो काफी दुखी हुए। आज उनकी बेटियां भी फिल्म और मॉडलिंग में काम कर रही हैं। उनके परिवार में भी कला और फिल्म के प्रति जुनून देखने को मिलता है।
ये खबर भी पढ़ें: Box Office Clash: रणवीर सिंह और प्रभास के बीच होगी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत, शाहिद कपूर भी होंगे मैदान में
आज भी काफी फिट हैं सिल्वेस्टर
आज स्टैलोन 79 साल के हो गए हैं, लेकिन उनकी एनर्जी और फिटनेस देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाज़ा नहीं लगा सकता। वो आज भी हर दिन एक्सरसाइज करते हैं, हेल्दी खाना खाते हैं और नई फिल्मों में एक्टिव रहते हैं। वह सिर्फ एक्टर नहीं, बल्कि फिटनेस और मोटिवेशन के प्रतीक बन चुके हैं।