{"_id":"684a8d85bdc4f7a72a0acd75","slug":"arti-singh-photos-of-madame-tussaud-with-srk-deepika-amitabh-hrithik-say-missing-london-and-to-see-our-legends-2025-06-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Arti Singh: आरती को सता रही है मैडम तुसाद लंदन की याद, शाहरुख खान-दीपिका और अमिताभ संग शेयर कीं तस्वीरें","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Arti Singh: आरती को सता रही है मैडम तुसाद लंदन की याद, शाहरुख खान-दीपिका और अमिताभ संग शेयर कीं तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 12 Jun 2025 01:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Madame Tussauds Museum London: आरती सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लंदन के मैडम तुसाद की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की और साथ ही एक खास नोट भी लिखा।

आरती सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम@artisingh5
विज्ञापन
विस्तार
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, शाहरख खान के अलावा कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स के मोम के पुतलों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।

Trending Videos

आरती सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम@artisingh5
आरती ने सेलेब्स के मोम के पुतलों के साथ शेयर की तस्वीरें
आरती सिंह ने आज इंस्टाग्राम पर लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम की कई शानदार तस्वीरों को शेयर किया। हर एक तस्वीर मे आरती किसी स्टार के मोम के पुतले के साथ पोज देती, तो कहीं डांस करती नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में आरती ने शाहरुख खान, दूसरी तस्वीर में दीपिका पादुकोण, तो वहीं तीसरी तस्वीर में वह रणवीर सिंह के मोम के पुतले के सामने डांस करती नजर आईं। चौथी तस्वीर में आरती एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, पांचवीं तस्वीर में ऋतिक रोशन, छठीं तस्वीर में सचिन तेंदुलकर, सातवीं तस्वीर में रानी एलिजाबेथ द्वितीय और आठवीं तस्वीर में प्रिंसेस डायना संग नजर आ रही हैं। 9वीं तस्वीर में आरती, प्रिंस चार्ल्स और उनके परिवार संग पोज देती नजर आ रही हैं। 10वीं तस्वीर में आरती बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के मोम के पुतले को नमस्कार करती नजर आ रही हैं। इन सभी सेलेब्स के मोम के पुतलों के साथ पोज देने के अलावा भी आरती ने कई शानदार तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं।
आरती सिंह ने आज इंस्टाग्राम पर लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम की कई शानदार तस्वीरों को शेयर किया। हर एक तस्वीर मे आरती किसी स्टार के मोम के पुतले के साथ पोज देती, तो कहीं डांस करती नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में आरती ने शाहरुख खान, दूसरी तस्वीर में दीपिका पादुकोण, तो वहीं तीसरी तस्वीर में वह रणवीर सिंह के मोम के पुतले के सामने डांस करती नजर आईं। चौथी तस्वीर में आरती एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, पांचवीं तस्वीर में ऋतिक रोशन, छठीं तस्वीर में सचिन तेंदुलकर, सातवीं तस्वीर में रानी एलिजाबेथ द्वितीय और आठवीं तस्वीर में प्रिंसेस डायना संग नजर आ रही हैं। 9वीं तस्वीर में आरती, प्रिंस चार्ल्स और उनके परिवार संग पोज देती नजर आ रही हैं। 10वीं तस्वीर में आरती बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के मोम के पुतले को नमस्कार करती नजर आ रही हैं। इन सभी सेलेब्स के मोम के पुतलों के साथ पोज देने के अलावा भी आरती ने कई शानदार तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन

आरती सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम@artisingh5
आरती का पोस्ट
आरती ने मैडम तुसाद लंदन से अपनी कई शानदार तस्वीरों और वीडियोज को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'लंदन की याद आ रही है और मैडम तुसाद में हमारे दिग्गजों को देखना बहुत प्रेरणादायक था। लंदन क्या आप मुझे वापस कॉल कर सकते हैं।' आरती की इस पोस्ट पर टीवी एक्ट्रेस माही विज ने लिखा, 'आजा'। वहीं आरती के एक फैन ने लिखा, 'बहुत सुन्दर आरती सिंह मैम'। वहीं कई आरती के फैंस उनकी इस पोस्ट पर लाल दिल वाले इमोजी और फायर इमोजी बरसा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan: रैपर जैक्सन वांग के साथ ऋतिक रोशन की तस्वीर हुई वायरल, पिता राकेश मां पिंकी भी दिखीं साथ
आरती ने मैडम तुसाद लंदन से अपनी कई शानदार तस्वीरों और वीडियोज को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'लंदन की याद आ रही है और मैडम तुसाद में हमारे दिग्गजों को देखना बहुत प्रेरणादायक था। लंदन क्या आप मुझे वापस कॉल कर सकते हैं।' आरती की इस पोस्ट पर टीवी एक्ट्रेस माही विज ने लिखा, 'आजा'। वहीं आरती के एक फैन ने लिखा, 'बहुत सुन्दर आरती सिंह मैम'। वहीं कई आरती के फैंस उनकी इस पोस्ट पर लाल दिल वाले इमोजी और फायर इमोजी बरसा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan: रैपर जैक्सन वांग के साथ ऋतिक रोशन की तस्वीर हुई वायरल, पिता राकेश मां पिंकी भी दिखीं साथ