Viral Video: आरती ने पति दीपक के साथ शेयर किया फनी वीडियो, फैंस बोले- 'जोड़ी बनी रहे'
Arti Singh: आरती सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आरती अपने पति दीपक के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।

विस्तार

आरती सिंह ने आज इंस्टाग्राम पर अपना और दीपक का एक शानदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों पति पत्नी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में आरती और दीपक, हाल ही में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार 2' में 'पहला तू-दूजा तू...' गाने के वायरल डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं। पहले तो दीपक इस स्टेप को नहीं कर पाते हैं, लेकिन बाद में वह एक दम परफेक्ट स्टेप करते नजर आ रहे हैं।
आरती और दीपक के इस वीडियो पर फैंस भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'जोड़ी बनी रहे', एक और फैन ने लिखा, 'खूबसूरत जोड़ी', एक और फैन ने लिखा, 'आरती जी, आप इस काले और सफेद लखनवी कुर्ते में बहुत सुंदर लग रही हैं। गुरुजी का आप दोनों पर आशीर्वाद हो — कितनी सच्ची जोड़ी है, सहज और सुंदर', एक और फैन ने लिखा, 'भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें', एक और फैन ने लिखा, 'आप दोनों कितने प्यारे हैं', एक और फैन ने लिखा, 'बिना दीपक की आरती अधूरी।'
अभिनेत्री आरती सिंह ने 25 अप्रैल को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में एक भव्य समारोह में बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की थी। इनकी शादी में कई बॉलीवुड और टीवी हस्तियां शामिल हुई थीं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में कृष्णा अभिषेक के मामा गोविंदा रहे। गोविंदा भी अपनी भांजी आरती की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3: अक्षय कुमार ने शेयर किया 'जॉली एलएलबी 3' का मस्ती भरा बीटीएस वीडियो, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स..