Bigg Boss 16: बीबी हाउस में एंट्री लेने से पहले सुबुंल तौकीर की बाकी कंटेस्टेंट्स को चुनौती, बोलीं- बचकर रहना
टीवी की मशहूर अभिनेत्री सुंबुल तौकीर रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में एंट्री करने जा रही हैं। इससे पहले सुंबुल ने सोशल मीडिया पर फैंस संग बातचीत की, जिसमें उन्होंने शो के बाकी कंटेस्टेंट्स को टक्कर देने की बात कही है

विस्तार
टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 16 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यह इंतजार भी जल्द ही खत्म होने वाला है। 1 अक्तूबर से कलर्स टीवी पर यह रियलिटी शो टेलीकास्ट होगा, जिसमें टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी। सुंबुल ने 'बिग बॉस' के घर में जाने से पहले अपने फैंस से सोशल मीडिया पर बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने सीजन 16 के बाकी कंटेस्टेंट्स को एक चुनौती दी है।

सुंबुल तौकीर ने दिए सवालों के जवाब
दरअसल, सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के दौरान सुंबुल तौकीर से 'बिग बॉस 16' और शो पर की गई प्लानिंग से जुड़े कई सवाल किए गए। उनसे पूछा गया कि क्या आप रियलिटी शो में जाने को लेकर नर्वस हैं? इस पर अभिनेत्री ने कहा कि मैं बिल्कुल भी नर्वस नहीं हूं मगर दूसरे कंटेस्टेंट को मुझसे बचकर रहने की जरूरत है।
वहीं, एक फैन ने अभिनेत्री से पूछा कि सुंबुल तौकीर और इमली के स्वभाव में कितना अंतर है? इस पर अभिनेत्री ने काफी मजेदार जवाब दिया। सुंबुल तौकीर ने बताया कि वह इमली के किरदार से असल जिंदगी में काफी मिलती जुलती हैं। दोनों ही पर्सनैलिटी में बहुत कम अंतर है। दोनों एक दूसरे की तरह ही हैं।
कौन है सुंबुल तौकीर?
सुंबुल तौकीर के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'डीआईडी लिटिल मास्टर' से की थी। लेकिन उन्हें एक्टिंग में पहला ब्रेक टीवी शो चंद्रगुप्त मौर्या से मिला था। यह सीरियल उन्हें ऑफर हुआ था। इसके बाद ही सुंबुल ने बतौर एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। इस सीरियल के बाद ही वह बैक टू बैक टीवी स्क्रीन पर नजर आनी लगीं। हालांकि, उन्हें पहचान टीवी सीरियल 'इमली' से मिली। 'इमली' में लंबा लीप में दिखाया गया है, जिसके बाद सीरियल की पूरी कास्ट ही बदल गई है।