'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट का हुआ रीयूनियन, अशनूर कौर-आवेज दरबार और नगमा मिराजकर ने साथ में की जमकर मस्ती
Bigg Boss 19 Reunion: 'बिग बॉस 19' खत्म हो चुका है और इस बार गौरव खन्ना ने इस बार की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। लेकिन 'बिग बॉस 19' के घर के अंदर बने कुछ सेलेब्स की दोस्ती घर के बाहर भी कायम है। अशनूर कौर ने अपने 'बिग बॉस 19' के दोस्तों संग जमकर पार्टी की।
विस्तार
अशनूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबके साथ हंसते-खेलते मजेदार वीडियो और फोटोज शेयर किए, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। फैंस भी इन पलों को देखकर बहुत खुश हैं।
हालांकि, 'बिग बॉस 19' में अशनूर को तान्या मित्तल पर लकड़ी का तख्ता फेंकने की वजह से घर से बाहर कर दिया गया था। यह वाकया फिनाले से ठीक पहले हुआ था। कथित तौर पर एक इंटरव्यू में अशनूर ने कहा, 'मैं अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रही हूं। मैं ट्रॉफी जीतने बहुत करीब पहुंच गई थी। सब कुछ बहुत जल्दी और अचानक हुआ। एडिटिंग में पूरा सच नहीं दिखाया गया। मैंने तान्या से माफी भी मांगी थी और कहा था कि मैंने जानबूझकर नहीं किया। मैं बहुत संवेदनशील इंसान हूं।'
अशनूर ने बताया कि 'बिग बॉस 19' से बाहर आने के बाद उनके माता-पिता और फैंस को बहुत बुरा लगा। वे पहले दिन से शो देख रहे थे। अशनूर बोलीं, 'सब बहुत दुखी हैं, लेकिन अब जो हो गया सो हो गया। हम कुछ नहीं कर सकते।'
यह भी पढ़ें: गोल्डन ग्लोब इवेंट में सलमान खान ने इदरीस एल्बा के साथ दिए पोज, फैंस बोले- 'माशाल्लाह भाईजान'