बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जिन्हें चर्चा में बने रहने के लिए सोशल मीडिया की जरूरत नहीं पड़ती। अक्षय खन्ना उन्हीं में से एक हैं। इन दिनों वो अपनी फिल्म 'धुरंधर' को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं। फिल्म में उनका दमदार किरदार और ग्रैंड एंट्री दर्शकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं रही। खासतौर पर उनका एंट्री सॉन्ग Fa9la इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।
Dhurandhar Fa9la Flipperachi: जानें 'धुरंधर' के वायरल गाने का मतलब, अक्षय खन्ना के डांस स्टेप से है कनेक्शन
Dhurandhar Akshaye Khanna: फिल्म धुरंधर से वायरल हुआ अक्षय खन्ना का गाना Fa9la इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है। गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। कई लोग तो ये भी कह रहे हैं कि ये गाना फिल्म का सबसे दमदार प्वाइंट है। इस गाने का मतलब क्या है, चलिए आपको बताते हैं।
‘धुरंधर’ में जैसे ही अक्षय खन्ना के रुतबे को दिखाया जाता है, बैकग्राउंड में बजता है दमदार अरबी रैप ट्रैक Fa9la। गाने की बीट, भारी बेसलाइन और एनर्जी सीधे दर्शकों के दिलों तक पहुंचती है। बिना किसी डायलॉग के ही यह गाना उनके किरदार को लार्जर-दैन-लाइफ बना देता है। यही वजह है कि कुछ लोग इसे अक्षय खन्ना का मेगा कमबैक मोमेंट भी मान रहे हैं।
इस गाने को आवाज दी है बहरीन के मशहूर रैपर फ्लिपेराची और डैफी ने। यह ट्रैक बहरीनी अरबी बोली में रचा गया है, जो बॉलीवुड दर्शकों के लिए नया और फ्रेश अनुभव लेकर आया। Fa9la शब्द का मतलब होता है मस्ती का समय, पार्टी या धमाल। इसकी तेज रफ्तार और अनोखी अरबी वाइब ने इसे सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बना दिया है। कई दर्शकों को यह गाना ‘एनिमल’ फिल्म के बॉबी देओल के ‘जमाल कुडू’ की याद दिला रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों पर अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी, बताया बेटी आराध्या पर क्या होता है असर
दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर लोगों को न तो इस गाने के बोल पूरी तरह समझ आ रहे हैं और न ही इसकी भाषा। इसके बावजूद गाने की एनर्जी और बीट्स लोगों को झूमने पर मजबूर कर रही हैं। गाने के बोल जश्न और बेफिक्री के मूड को दर्शाते हैं।
Fa9la के पीछे आवाज देने वाले रैपर फ्लिपेराची का असली नाम हुसाम असीम है। वह मिडिल ईस्ट के हिप-हॉप सीन का बड़ा नाम माने जाते हैं। कम उम्र में रैप की दुनिया में कदम रखने वाले फ्लिपेराची ने वर्षों की मेहनत से अपनी अलग पहचान बनाई। उनकी खासियत है पारंपरिक खलीजी रिद्म को मॉडर्न रैप के साथ मिलाना।