{"_id":"693a3ef334c88c2dee0c798d","slug":"salman-khan-poses-with-idris-elba-at-golden-globes-event-in-jeddah-2025-12-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गोल्डन ग्लोब इवेंट में सलमान खान ने इदरीस एल्बा के साथ दिए पोज, फैंस बोले- 'माशाल्लाह भाईजान'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
गोल्डन ग्लोब इवेंट में सलमान खान ने इदरीस एल्बा के साथ दिए पोज, फैंस बोले- 'माशाल्लाह भाईजान'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 11 Dec 2025 09:24 AM IST
सार
Golden Globes 2026 Salman Khan Idris Elba: सलमान खान ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में आयोजित गोल्डन ग्लोब में शिरकत की। इस दौरान भाईजान ने हॉलीवुड स्टार इदरीस एल्बा के साथ फोटो खिंचवाई।
विज्ञापन
सलमान और इरदीस एल्बा
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
सुपरस्टार सलमान खान इस साल सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए। वहां गोल्डन ग्लोब डिनर के दौरान भाईजान काले सूट और टाई में बहुत हैंडसम लुक में नजर आए। इस दौरान सलमान और इरदीस एल्बा को एक साथ देखकर फैंस खुश हो गए।
Trending Videos
सलमान का स्वैग
इस दौरान सलमान ने हॉलीवुड स्टार्स इदरीस एल्बा, एडगर रामिरेज, ओल्गा कुरिलेंको और दूसरे मेहमानों के साथ फोटो खिंचवाई। हर फोटो में उनके चेहरे पर बड़ी प्यारी मुस्कान नजर आई। सलमान की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और साथ ही इन तस्वीरों को सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रहे हैं।
इस दौरान सलमान ने हॉलीवुड स्टार्स इदरीस एल्बा, एडगर रामिरेज, ओल्गा कुरिलेंको और दूसरे मेहमानों के साथ फोटो खिंचवाई। हर फोटो में उनके चेहरे पर बड़ी प्यारी मुस्कान नजर आई। सलमान की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और साथ ही इन तस्वीरों को सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रहे हैं।
Mashallah Bhaijaan 🔥😍#SalmanKhan pic.twitter.com/DjSRxik2vK
— Sanatan Mahto 🚩 (@sanatanmahto01) December 11, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
आलिया के लिए खुश हुए सलमान
आलिया भट्ट को इस फेस्टिवल में सम्मान मिला, इस पर सलमान बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा, 'आलिया के लिए ये बहुत बड़ी बात है। सऊदी अरब बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और अपनी संस्कृति के साथ-साथ हमारी भारतीय प्रतिभा को भी सम्मान दे रहा है, यह बहुत अच्छी बात है। मुझे यहां बहुत अच्छा लगता है, अब मैं अक्सर आता रहता हूं।'
आलिया भट्ट को इस फेस्टिवल में सम्मान मिला, इस पर सलमान बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा, 'आलिया के लिए ये बहुत बड़ी बात है। सऊदी अरब बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और अपनी संस्कृति के साथ-साथ हमारी भारतीय प्रतिभा को भी सम्मान दे रहा है, यह बहुत अच्छी बात है। मुझे यहां बहुत अच्छा लगता है, अब मैं अक्सर आता रहता हूं।'
फैंस के कमेंट्स
फैंस भी सलमान की इन तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'भाई उम्र के साथ और जवान होते जा रहे हैं,' एक और फैन ने लिखा, 'लग रहा है जैसे 2000 का दौर फिर आ गया,' एक और फैन ने लिखा, 'उफ्फ, हमेशा की तरह सबसे हैंडसम।'
फैंस भी सलमान की इन तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'भाई उम्र के साथ और जवान होते जा रहे हैं,' एक और फैन ने लिखा, 'लग रहा है जैसे 2000 का दौर फिर आ गया,' एक और फैन ने लिखा, 'उफ्फ, हमेशा की तरह सबसे हैंडसम।'
सलमान का वर्कफ्रंट
सलमान इन दिनों अपनी अगली आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष पर आधारित है। इस फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म से सलमान का लुक सामने आ चुका है, जो उनके फैंस को बेहद पसंद भी आया। अब फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सलमान इन दिनों अपनी अगली आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष पर आधारित है। इस फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म से सलमान का लुक सामने आ चुका है, जो उनके फैंस को बेहद पसंद भी आया। अब फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।