फैन ने पूछा कब आएंगी पाकिस्तान? आलिया भट्ट ने दिया ये जवाब, बोलीं- खुशी होगी…; बेटी राहा को लेकर कही यह बात
Alia Bhatt On Daughter Raha: रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान जाने के सवाल पर ऐसा जवाब दिया, जो अब चर्चा में है। जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा…
विस्तार
आलिया भट्ट दो साल में दूसरी बार रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं। यहां आलिया को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान आलिया ने याद किया कि जब वो पहली बार यहां आई थीं, तब उनकी बेटी राहा सिर्फ एक साल की थी। अब जब दूसरी बार वो यहां आई हैं, तो राहा तीन साल की हो चुकी है। बातचीत के दौरान आलिया ने राहा के आने के बाद खुद में हुए बदलावों पर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि राहा का अभी से ही पैपराजी के साथ अपना एक अलग रिश्ता है।
काम और व्यक्तिगत जिंदगी में ऐसे संतुलन बनाती हैं आलिया
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बात करते हुए आलिया ने कहा कि अब राहा का पैपराजी के साथ अपना अलग ही रिश्ता है। वह इतनी बड़ी हो गई है कि मुझसे पूछती है कि मैं कहां जा रही हूं और कब वापस आऊंगी। मां बनने के बाद काम और पर्सनल जिंदगी के बीच संतुलन बनाने पर आलिया का कहना है कि यह सब खूबसूरती से अव्यवस्थित है। सबसे अच्छी बात यह है कि इवेंट खत्म होने के बाद पायजामा और पिज्जा के साथ आराम करना।
उम्र के साथ जीवन में आते हैं बदलाव
वहीं उम्र के साथ जीवन में आए बदलावों पर बात करते हुए अभिनेत्री का कहना है कि मैं अभी भी जवान हूं, लेकिन जब मैं 20 साल की थी, तो मैं हर जगह एक्टिव रहती थी। सब कुछ करने की कोशिश कर रही थी। 17-18 साल की उम्र में मैं बहुत एक्साइडेट और एनर्जेटिक थी। बहुत मेहनत कर रही थी, क्योंकि यह स्वाभाविक है। लेकिन अब एक दशक से अधिक समय के बाद किसी भी स्थिति को देखने का नजरिया बदल जाता है। मैं अभी भी उतनी ही एनर्जेटिक हूं, लेकिन अब मेरा नजरिया काफी शांत है। मेरा एक हिस्सा उस 18 साल की लड़की को थामे रखना चाहता है, जो बहादुर और निडर थी, जिसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि चीजें कैसे होंगी। जिसके पास कोई जवाब नहीं था। मुझे लगता है कि अब सफलता, असफलता और ज्ञान के साथ कभी-कभी आप थोड़े अधिक संशयवादी हो जाते हैं।
यह खबर भी पढ़ेंः ‘धुरंधर’ के कायल हुए ऋतिक, अक्षय कुमार ने पोस्ट साझा कर बरसाया प्यार; दिग्गज एक्टर्स ने जमकर की फिल्म की तारीफ
पाकिस्तान जाने के सवाल पर आलिया ने दिया ये जवाब
ग्लोबल स्टेज पर पहुंचने पर क्या कोई दबाव रहता है, इस पर आलिया का कहना है कि यह भारतीय होने का गर्व का एहसास है। इस दौरान एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने आलिया से पूछा कि वो पाकिस्तान कब आएंगी? इस पर बड़ी ही चालाकी से आलिया ने जवाब दिया कि काम के लिए उन्हें कहीं भी जाना पड़ेगा, उन्हें खुशी होगी। वहीं नेपोटिज्म के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा कि प्रतिभा मायने रखती है, चाहे आप फिल्मी परिवार से हों या नहीं। जब दर्शक आपको कुछ योगदान देते हुए देखते हैं, तो सब कुछ माफ है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.