Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Year Ender Most Popular Romantic Songs Of 2025 From Saiyaara To Tere Ishk Mein Deewaniyat Pardesiya And Others
{"_id":"693958c0f746845a7c051654","slug":"year-ender-most-popular-romantic-songs-of-2025-from-saiyaara-to-tere-ishk-mein-deewaniyat-pardesiya-and-others-2025-12-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Year Ender 2025: ‘सैयारा’ से लेकर ‘तेरे इश्क में’ तक, इस साल आशिकों का सहारा बने ये रोमांटिक गाने","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Year Ender 2025: ‘सैयारा’ से लेकर ‘तेरे इश्क में’ तक, इस साल आशिकों का सहारा बने ये रोमांटिक गाने
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आराध्य त्रिपाठी
Updated Wed, 10 Dec 2025 05:01 PM IST
सार
Popular Songs Of 2025: साल 2025 में कई गाने ऐसे रिलीज हुए जो पूरे साल न सिर्फ चर्चा में रहे बल्कि लोगों की जुबान पर भी छाए रहे। इस लिस्ट में ‘सैयारा’ से लेकर ‘परदेसिया’ जैसी रोमांटिक गाने तक शामिल हैं। जानिए लिस्ट में और कौन से गाने हैं शामिल…
विज्ञापन
1 of 8
सैयारा और तेरे इश्क में
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
साल 2025 अपने अंतिम चरण में हैं। एंटरटेनमेंट की नजर से यह साल प्यार और मोहब्बत से भरा साल रहा है। इस साल बॉक्स ऑफिस पर रोमांटिक फिल्मों का दबदबा देखने को मिला है। इनमें ‘सैयारा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और ‘तेरे इश्क में’ प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इन फिल्मों के अलावा इस साल कई ऐसे रोमांटिक लव सॉन्ग्स भी आए, जो साल भर लोगों की जुबान पर बने रहे। जानते हैं उन रोमांटिक गानों के बारे में जो इस साल लोगों की प्ले लिस्ट का हिस्सा बने…
Trending Videos
2 of 8
सैयारा
- फोटो : सोशल मीडिया
सैयारा (सैयारा)
अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल है। फिल्म की कहानी और गानों ने लोगों को दीवाना बना दिया। एक ओर जहां फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, वहीं दूसरी ओर इसके सभी गाने चार्टबस्टर बने। लेकिन जिस गाने की गूंज हर ओर सुनने को मिली, वो है फिल्म का टाइटल ट्रैक। ‘सैयारा’ गाने को फहीम अब्दुल्ला ने गाया है, जबकि बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। गाने को कंपोज अर्सलान निजामी और तनिष्क बागची ने किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
परदेसिया
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
परदेसिया (परम सुंदरी)
सोनू निगम वो आवाज हैं, जो पिछले कई दशकों से लोगों की पसंदीदा बने हुए हैं। सोनू निगम के गानों का संगीत प्रेमी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल सोनू निगम ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ के गाने ‘परदेसिया’ को अपनी आवाज दी। इस रोमांटिक गाने को सोनू निगम की आवाज ने और भी मधुर बना दिया। गाने को लोगों ने काफी पसंद किया और ये साल के चुनिंदा गानों में शामिल है। सचिन-जिगर के संगीत से सजे इस गीत को सोनू निगम के साथ कृष्णकली साहा ने गाया है। जबकि गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
4 of 8
तुम मेरे न हुए
- फोटो : सोशल मीडिया
तुम मेरे न हुए (थामा)
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। सचिन-जिगर के संगीत से सजी इस फिल्म की कहानी के साथ गाने भी काफी पसंद किए गए। फिल्म में तीन आइटम सॉन्ग और पार्टी सॉन्ग थे। लेकिन रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया गीत ‘तुम मेरे न हुए’ आइटम सॉन्ग होने के बावजूद एक रोमांटिक गीत है। इस गाने के बोल अधूरे रह गए इश्क के बारे में हैं। गाने को मधुबंती बागची ने गाया है, जबकि गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। यह गाना लोगों की प्ले लिस्ट में शामिल रहा है।
विज्ञापन
5 of 8
तेरे इश्क में
- फोटो : सोशल मीडिया
तेरे इश्क में (तेरे इश्क में)
अरिजीत सिंह को रोमांटिक गानों का ब्रांड एम्बेस्डर माना जाता है। उनकी आवाज प्यार का एक सिंबल बन गई है। वो जब भी कोई गाना गाते हैं तो वो चार्टबस्टर बन जाता है और लोगों के दिलों पर छा जाता है। धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टाइटल ट्रैक भी इसी तरह लोगों के दिलों में बस चुका है। अरिजीत सिंह की आवाज, एआर रहमान का संगीत और इरशाद कामिल के शब्द, किसी गाने के खूबसूरत बनने के लिए इससे अच्छा कोलेबरेशन और हो ही नहीं सकता। इसी सहयोग की देन है ‘तेरे इश्क में’ का टाइटल ट्रैक। इस गाने का फैंस फिल्म की अनाउंसमेंट वीडियो के बाद से ही इंतजार कर रहे थे। अब ये गाना इस साल का सबसे ज्यादा सुने जाने वाले गानों में शामिल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।