सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   who is rukmini vasanth kantara chapter 1 actress birthday career family upcoming films toxic dragon

कौन हैं 'कातांरा चैप्टर 1' फेम रुक्मिणी वसंत? एक साल में दीं तीन बड़ी हिट, आज मना रहीं अपना 29वां जन्मदिन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 10 Dec 2025 05:19 PM IST
सार

Who is Rukmini Vasanth: फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' में अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित कर चुकीं अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। इसी साल अभिनेत्री ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन हिट फिल्मों में काम किया है।

विज्ञापन
who is rukmini vasanth kantara chapter 1 actress birthday career family upcoming films toxic dragon
रुक्मिणी वसंत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ इंडियन सिनेमा में इन दिनों जिस अभिनेत्री का नाम तेजी से चर्चा में है, वो हैं रुक्मिणी वसंत। ‘कातांरा चैप्टर 1’ में उनके प्रभावशाली किरदार ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया, वहीं आज वह 29 साल की हो गई हैं। कम समय में रुक्मिणी ने अपनी सादगी, अभिनय की गहराई और मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस से इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ली है।
Trending Videos


सैन्य परिवार से कला की दुनिया तक का सफर
रुक्मिणी वसंत का जन्म एक अनुशासित परिवार में हुआ। उनके पिता कर्नल वसंत वेंगोपल भारतीय सेना के जांबाज अधिकारी थे और कर्नाटक से अशोक चक्र पाने वाले पहले सैनिक थे। साल 2007 में जम्मू-कश्मीर के उरी में ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया। पिता की वीरता और अनुशासन ने रुक्मिणी के व्यक्तित्व को गहराई से प्रभावित किया। वहीं उनकी मां सुभाषिनी वसंत एक जानी-मानी भरतनाट्यम नृत्यांगना रही हैं और बाद में सैनिक विधवाओं के लिए काम करने वाली संस्था से जुड़ीं। कला और संवेदनशीलता का यही संगम रुक्मिणी के अभिनय में भी साफ नजर आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


थिएटर में भी कर चुकीं काम
रुक्मिणी सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहीं। उन्होंने अभिनय की बारीकियां सीखने के लिए लंदन स्थित रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट (RADA) से प्रशिक्षण लिया। थिएटर बैकग्राउंड होने की वजह से उनके अभिनय में ठहराव, भावनात्मक गहराई और संयम नजर आता है, जो उन्हें भीड़ से अलग बनाता है।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Rukmini Vasanth (@rukmini_vasanth)




इन फिल्मों से बदली किस्मत
भले ही उन्होंने साल 2019 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन असली पहचान उन्हें ‘सप्ता सागरदाचे एलो’ से मिली। इस फिल्म में उनके किरदार की भावनात्मक परतों ने दर्शकों को भीतर तक छू लिया। इसके बाद ‘दिल मद्रासी’, ‘बघीरा’ और अब ‘कातांरा चैप्टर 1’ जैसी फिल्मों ने उन्हें साउथ सिनेमा की भरोसेमंद अदाकारा बना दिया। एक ही साल में तीन बड़ी हिट देकर रुक्मिणी ने साबित कर दिया कि वह लंबी रेस की खिलाड़ी हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'वह बहुत क्यूट हैं...', करीना कपूर को था अक्षय खन्ना के ऊपर क्रश; बताया हॉलीवुड स्टार

who is rukmini vasanth kantara chapter 1 actress birthday career family upcoming films toxic dragon
रुक्मिणी वसंत - फोटो : एक्स
बहुभाषी फिल्मों में मजबूत पकड़
रुक्मिणी वसंत की खासियत यह है कि वह कन्नड़, तमिल, तेलुगु, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में सहज हैं। यही वजह है कि वह मल्टी-लैंग्वेज फिल्मों में भी आसानी से फिट हो जाती हैं। ‘कातांरा चैप्टर 1’ में उनका योद्धा अवतार दर्शकों के लिए खास आकर्षण बना।

निजी जिंदगी में बेहद सादगी
चमक-दमक से दूर रुक्मिणी किताबें पढ़ना, स्केच बनाना और कविताएं लिखना पसंद करती हैं। वह हमेशा जमीन से जुड़ी रहना चाहती हैं और अपने काम से बोलने में विश्वास रखती हैं।

अभिनेत्री की आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो रुक्मिणी जल्द ही यश की ‘टॉक्सिक’ और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘ड्रैगन’ में नजर आएंगी। ‘केजीएफ’ और ‘सालार’ फेम निर्देशक प्रशांत नील की ‘ड्रैगन’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed