Exclusive Interview: टीवी शोज के बाद नकुल इसलिए लेते हैं लंबा ब्रेक, अब 'बड़े अच्छे लगते हैं-2' में आएंगे नजर
नकुल को कोविड़ के दौरान भी कई बड़े शोज करने का ऑफर मिला था और उन्होंने ऑल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' में भी काम किया है। नकुल के लिए उनका ड्रीम रोल 'राम' का किरदार निभाना है।

विस्तार
किसी के साथ नापसंद मौसम भी अच्छा लगने लगता है, इसलिए एक बार फिर सोनी टीवी पर आपके प्यार का एहसास जगाने आ रहा है 'बड़े अच्छे लगते हैं 2'। इसी के साथ टीवी की फेमस जोड़ी यानी की राम और प्रिया भी आपके दिलों में दस्तक देने जा रहे हैं। इस सीजन में राम का रोल अभिनेता नकुल मेहता और प्रिया का रोल दिशा परमार निभाते हुए नजर आएंगी। नकुल मेहता लंबे समय के बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं। अमर उजाला से खास बातचीत में नकुल ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों का खुलासा किया है।

लंबा ब्रेक है जरुरी
प्यार का दर्द है मीठा मीठा ' और 'इश्कबाज़' में शिवाय के रोल के लिए जाने जाने वाले नकुल के लिए 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में नई पारी को खेलना आसान नहीं होगा। अमर उजाला को दिए एक इंटरव्यू में नकुल कहते हैं कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' सबसे फेमस शो रह चुका है। मैं खुश हूं कि मेकर्स को मैं इस लायक लगा कि टीवी के सबसे बड़े कलाकार राम और साक्षी तंवर की जगह हमें लिया गया। मैं किसी टीवी शो को करने के लिए लंबा ब्रेक लेता हूं ताकि वही पुरानी कहानियों पर काम ना करुं और अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिता सकूं।

कोविड में परिवार के साथ बिताया समय
कोविड़ के इन ढेड़ सालों में नकुल अपनी दुनिया को बदला हुआ महसूस करते हैं। उन्होंने ये सारा समय अपने परिवार के साथ बिताया है। खासतौर पर वह अपनी प्रग्नेंट पत्नी का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रख रहे थे। लेकिन खास बात ये है कि नकुल को कोविड़ के दौरान भी कई बड़े शोज करने का ऑफर मिला था और उन्होंने ऑल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' में भी काम किया है। नकुल कहते हैं कि OTT अब बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। जबकि टीवी पर वही कहानियां अलग तरह से पेश की जाती हैं। ठीक वैसे ही जैसे किसी खाने को अलग अलग थानी में परोस दिया गया हो। यही वजह है कि मै किसी अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहा था।
स्ट्रगल के दिन
नकुल का मानना है कि स्ट्रगल सभी के जीवन में होता है। शुरु में उन्हें बहुत काम करना पड़ा। किसी भी कलाकार के लिए पहला स्ट्रगल ये होता है कि काम मिल जाए। उनके बाद ये स्ट्रगल होता है कि किसे मना किया जाए और किसे हां किया जाए। कोविड के दौरान नकुल को 3-4 प्रोजेक्ट ऑफर हुए थे, लेकिन सभी को मना कर दिया था। उनका मानना है कि किसी को मना करना मुश्किल काम होता है क्योंकि इसी से आपका घर चलता है। हालांकि उन्हें 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' मिलते ही उन्होंने इसके लिए हामी भर दी।

ड्रीम रोल
नकुल के लिए उनका ड्रीम रोल 'राम' का किरदार निभाना है। अमर उजाला से इंटरव्यू में नकुल कहते हैं कि राम कपूर का किरदार बेहद खूबसूरत है और इससे मैं ज्यादा जुड़ाव महसूस करता हूं। राम कपूर वो आदमी है जो बिजनेसमैन होने के बावजूद भी अपने परिवार से बेहद प्यार करता है। मैं हमेशा से बालाजी और एकता कपूर के साथ काम करना चाहता था। क्योंकि उनकी कहानियों पर शानदार पकड़ होती है, जिसे दर्शक बहुत पसंद करते हैं।
टीवी इस वक्त बड़ा पर्दा
नकुल के अनुसार वह अभी तक बड़े पर्दे को नहीं जानते। फिल्मों की जगह टीवी ही सबसे बड़ा पर्दा हैं। घर घर में टीवी की पकड़ ज्यादा हैं और खास बात ये कि उनके शो का नाम ही बड़े से शुरु होता है। ऐसे में नकुल अभी टीवी में काम करने से ही खुश हैं। नकुल के नए शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' को सोनी पर 30 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार तक रात 8 बजे आप देख सकेंगे।