सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   Exclusive Interview with nakuul mehta on Bade Acche Lagte Hain 2

Exclusive Interview: टीवी शोज के बाद नकुल इसलिए लेते हैं लंबा ब्रेक, अब 'बड़े अच्छे लगते हैं-2' में आएंगे नजर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Tue, 24 Aug 2021 06:36 PM IST
विज्ञापन
सार

नकुल को कोविड़ के दौरान भी कई बड़े शोज करने का ऑफर मिला था और उन्होंने ऑल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' में भी काम किया है। नकुल के लिए उनका ड्रीम रोल 'राम' का किरदार निभाना है। 

Exclusive Interview with nakuul mehta on Bade Acche Lagte Hain 2
नकुल मेहता - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किसी के साथ नापसंद मौसम भी अच्छा लगने लगता है, इसलिए एक बार फिर सोनी टीवी पर आपके प्यार का एहसास जगाने आ रहा है  'बड़े अच्छे लगते हैं 2'। इसी के साथ टीवी की फेमस जोड़ी यानी की राम और प्रिया भी आपके दिलों में दस्तक देने जा रहे हैं। इस सीजन में राम का रोल अभिनेता नकुल मेहता और प्रिया का रोल दिशा परमार निभाते हुए नजर आएंगी। नकुल मेहता लंबे समय के बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं। अमर उजाला से खास बातचीत में नकुल ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों का खुलासा किया है। 

loader
Trending Videos


लंबा ब्रेक है जरुरी
प्यार का दर्द है मीठा मीठा ' और 'इश्कबाज़' में शिवाय के रोल के लिए जाने जाने वाले नकुल के लिए 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में नई पारी को खेलना आसान नहीं होगा। अमर उजाला को दिए एक इंटरव्यू में नकुल कहते हैं कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' सबसे फेमस शो रह चुका है। मैं खुश हूं कि मेकर्स को मैं इस लायक लगा कि टीवी के सबसे बड़े कलाकार राम और साक्षी तंवर की जगह हमें लिया गया। मैं किसी टीवी शो को करने के लिए लंबा ब्रेक लेता हूं ताकि वही पुरानी कहानियों पर काम ना करुं और अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिता सकूं।

विज्ञापन
विज्ञापन

Exclusive Interview with nakuul mehta on Bade Acche Lagte Hain 2
नकुल मेहता - फोटो : सोशल मीडिया

कोविड में परिवार के साथ बिताया समय
कोविड़ के इन ढेड़ सालों में नकुल अपनी दुनिया को बदला हुआ महसूस करते हैं। उन्होंने ये सारा समय अपने परिवार के साथ बिताया है। खासतौर पर वह अपनी प्रग्नेंट पत्नी का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रख रहे थे। लेकिन खास बात ये है कि नकुल को कोविड़ के दौरान भी कई बड़े शोज करने का ऑफर मिला था और उन्होंने ऑल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' में भी काम किया है। नकुल कहते हैं कि OTT अब बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। जबकि टीवी पर वही कहानियां अलग तरह से पेश की जाती हैं। ठीक वैसे ही जैसे किसी खाने को अलग अलग थानी में परोस दिया गया हो। यही वजह है कि मै किसी अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहा था।

स्ट्रगल के दिन
नकुल का मानना है कि स्ट्रगल सभी के जीवन में होता है। शुरु में उन्हें बहुत काम करना पड़ा। किसी भी कलाकार के लिए पहला स्ट्रगल ये होता है कि काम मिल जाए। उनके बाद ये स्ट्रगल होता है कि किसे मना किया जाए और किसे हां किया जाए। कोविड के दौरान नकुल को 3-4 प्रोजेक्ट ऑफर हुए थे, लेकिन सभी को मना कर दिया था। उनका मानना है कि किसी को मना करना मुश्किल काम होता है क्योंकि इसी से आपका घर चलता है। हालांकि उन्हें 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' मिलते ही उन्होंने इसके लिए हामी भर दी।

Exclusive Interview with nakuul mehta on Bade Acche Lagte Hain 2
नकुल मेहता - फोटो : सोशल मीडिया

ड्रीम रोल
नकुल के लिए उनका ड्रीम रोल 'राम' का किरदार निभाना है। अमर उजाला से इंटरव्यू में नकुल कहते हैं कि राम कपूर का किरदार बेहद खूबसूरत है और इससे मैं ज्यादा जुड़ाव महसूस करता हूं। राम कपूर वो आदमी है जो बिजनेसमैन होने के बावजूद भी अपने परिवार से बेहद प्यार करता है। मैं हमेशा से बालाजी और एकता कपूर के साथ काम करना चाहता था। क्योंकि उनकी कहानियों पर शानदार पकड़ होती है, जिसे दर्शक बहुत पसंद करते हैं।
 
टीवी इस वक्त बड़ा पर्दा
नकुल के अनुसार वह अभी तक बड़े पर्दे को नहीं जानते। फिल्मों की जगह टीवी ही सबसे बड़ा पर्दा हैं। घर घर में टीवी की पकड़ ज्यादा हैं और खास बात ये कि उनके शो का नाम ही बड़े से शुरु होता है। ऐसे में नकुल अभी टीवी में काम करने से ही खुश हैं। नकुल के नए शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' को सोनी पर 30 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार तक रात 8 बजे आप देख सकेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed