‘चैनल का चेहरा होने की वजह से बने विजेता’, बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना ने आरोपों पर दिया जवाब; बोले- मुफ्त में…
Gaurav Khanna On Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 का विजेता बनने के बाद से ही कई लोग इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही गौरव पर आरोप लगा रहे हैं। अब गौरव खन्ना ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…
विस्तार
गौरव खन्ना बिग बॉस 19 का विजेता हैं। उन्होंने फाइनल में फरहाना भट्ट को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। एक ओर जहां गौरव के फैंस उनके विनर बनने से खुश हैं। वहीं दूसरी ओर कई लोग इस फैसले पर विरोध भी जता रहे हैं। उनका मानना है कि गौरव खन्ना सिर्फ इसलिए विजेता बने, क्योंकि वो लोकप्रिय हैं और कलर्स चैनल का चेहरा रहे। अब इन चर्चाओं पर गौरव खन्ना ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है।
मैंने बहुत मेहनत की है
फरीदून शहरयार के साथ बातचीत के दौरान गौरव खन्ना ने उन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी, जिनमें कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी लोकप्रियता और कलर्स टीवी से जुड़ाव के कारण जीत हासिल की। अब गौरव ने कहा कि लोग कहते हैं कि मैं मशहूर होने की वजह से जीता, लेकिन मैंने सच में बहुत मेहनत की है। बीस साल की मेहनत कोई मामूली बात नहीं है। पिछले 15 साल से मैं कलर्स का चेहरा नहीं रहा हूं। कलर्स टीवी पर मेरा आखिरी शो यामी गौतम के साथ 'ये प्यार ना होगा कम' था, जो 2010 में प्रसारित हुआ था। इसलिए अगर 2025 में भी लोग मुझे कलर्स का जाना-पहचाना चेहरा मानते हैं, जबकि मैंने 15 साल पहले उनके साथ सिर्फ एक शो किया था, तो मैं वाकई बहुत बड़ा कलाकार हूंगा। मुफ्त में कुछ नहीं मिलता। मैं सिर्फ अपने अनुभव या काम के दम पर कोई शो नहीं जीत सकता, मुझे उसमें अच्छा प्रदर्शन भी करना होगा।
मेरा मकसद एक अच्छा इंसान बनना था
एक्टर ने आगे कहा कि मैं वहां दूसरों से प्रतिस्पर्धा करने नहीं गया था। इतने साल तक टेलीविजन का हिस्सा रहने के नाते, मैं जानता हूं कि बिग बॉस में लोग आपको निशाना बनाएंगे, आपको शर्मिंदा करेंगे, आपकी बदनामी करेंगे और आपको नीचे गिराने की कोशिश करेंगे। लेकिन मेरा पूरा मकसद एक बेहतर इंसान बनना था। मेरा जीवन मेरे द्वारा लिए गए फैसलों का नतीजा है। बिग बॉस एक बहुत ही समझदारी भरा खेल है, अगर आप इसे समझदारी से खेलें। मैंने यह बात पहले दिन से ही ध्यान में रखी थी। मैं वहां उन 15-16 लोगों को खुश करने के लिए नहीं गया था।
यह खबर भी पढ़ेंः सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होगी ‘हक’, जानें कब और कहां देख सकेंगे इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म
पांच फाइनलिस्ट को छोड़ा पीछे
बिग बॉस का फाइनल 7 दिसंबर को हुआ था। इस फाइनल में पांच कंटेस्टेंट पहुंचे थे। इनमें गौरव खन्ना के अलावा अरमान मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे शामिल थे। हालांकि, गौरव ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम की।