इन हिंदी टीवी सीरियल की कहानी की गई कॉपी, किसी को दर्शकों ने सराहा, कोई साबित हुआ फ्लॉप
टीवी पर कई बेहतरीन सीरियल दर्शकों ने देखे होंगे। क्या आप जानते हैं इनमें से कई सीरियल्स की कहानी कॉपी की गई। जानिए, ऐसे ही कुछ पॉपुलर हिंदी टीवी सीरियल्स के बारे में।


विस्तार
हाल ही में 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल का एक प्रोमो वीडियो सामने आया। इस प्रोमो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा है कि इसकी कहानी जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा के सीरियल 'बेपनाह' से कॉपी की गई है। यह पहली बार नहीं है कि किसी हिंदी टीवी सीरियल की कहानी कॉपी की गई हो, पहले भी ऐसा हो चुका है। कई हिट सीरियल तक कॉपी किए गए हैं।

बढ़ो बहू
सीरियल ‘बढ़ो बहू(2016)’ एक रोमांटिक ड्रामा सीरियल था। यह सीरियल टीवी पर आया तो इसकी तुलना हिंदी फिल्म ‘दम लगा के हइशा(2015)’ से हुई। दोनों की कहानी एक मोटी लड़की के ईद-गिर्द घूमती है। सीरियल ‘बढ़ो बहू’ में लीड रोल में रिताशा राठौर थीं, वहीं हीरो का रोल प्रिंस नरुला ने किया था।

जस्सी जैसी कोई नहीं
साल 2003 में टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ खूब पॉपुलर हुआ, इसमें मोना सिंह ने लीड रोल निभाया था। यह सीरियल भी कोलंबियन सीरियल ‘यो सोय बेट्टी, ला फी’ की थीम पर बना था, बस इसे भारतीय दर्शकों के हिसाब से तैयार किया गया था।
जबान संभाले के
साल 1993 में कॉमिक सीरियल ‘जबान संभाले के’ ने दर्शकों को खूब हंसाया, इसमें पंकज कपूर के अलावा कई चर्चित कलाकार नजर आए। यह सीरियल भी ब्रिटिश सिटकॉम ‘मांइड योर लैंग्वेज’ का इंडियन वर्जन था।
प्यार की एक कहानी
सीरियल ‘प्यार की एक कहानी(2010)’ को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था, इस सीरियल में विवियन डिसेना ने एक वैंपायर का रोल किया था। सीरियल ‘प्यार की एक कहानी’ की स्टोरी हॉलीवुड सीरियल ‘द वैंपायर डायरी’ और फिल्म सीरीज ‘ट्वाइलाइट’ से ली गई थी।
करिश्मा का करिश्मा
साल 2003 में एक हिंदी सीरियल ‘करिश्मा’ का करिश्मा’ रिलीज हुआ। इसमें झनक शुक्ला ने एक रोबोट किड का रोल किया था। यह सीरियल भी 1980 के अमेरिकी टीवी सीरियल ‘स्मॉल वंडर का रीमेक था।’
आखिर में बात सीरियल ‘हैलो फ्रेंड्स’ की, साल 1999 में आया यह सीरियल महज 26 एपिसोड में ही खत्म हो गया। दरसअल, यह सीरियल अमेरिकी सिटकॉम ‘फ्रेंड्स’ से इंस्पायर था या कहें कॉपी था। जहां अमेरिकी शो के दस सीजन आए, वहीं भारतीय शो ‘हैलो फ्रेंड्स’ जल्द ही बंद हो गया। दर्शकों को यह भारतीय सीरियल पसंद नहीं आया, उन्हें लगा कि अमेरिकी शो की कहानी को इसने खराब कर दिया है।