{"_id":"68185223f37cc6d8810ced75","slug":"laughter-chefs-samarth-jurel-says-he-wants-a-girlfriend-like-ankita-lokhande-details-inside-2025-05-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ankita Lokhande: लाफ्टर शेफ्स शो के समर्थ जुरेल का खुलासा, अंकिता लोखंडे जैसी गर्लफ्रेंड चाहिए","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Ankita Lokhande: लाफ्टर शेफ्स शो के समर्थ जुरेल का खुलासा, अंकिता लोखंडे जैसी गर्लफ्रेंड चाहिए
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 05 May 2025 11:23 AM IST
विज्ञापन
सार
Laughter Chefs Samarth Jurel: टीवी एक्टर समर्थ जुरैल ने हाल ही में अंकिता लोखंडे को लेकर खुलासा किया कि उन्हें उनकी जैसी गर्लफ्रेंड चाहिए। जानिए क्यों...

Ankita Lokhande: लाफ्टर शेफ्स शो के समर्थ जुरेल का खुलासा, अंकिता लोखंडे जैसी गर्लफ्रेंड चाहिए
- फोटो : इंस्टाग्राम@lokhandeankita, samarthjurel

Trending Videos
विस्तार
समर्थ जुरेल ने बिग बॉस 17 में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता। शो में उन्होंने अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के साथ अच्छी दोस्ती बनाई। अब वे लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में अभिषेक कुमार के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस शो के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें अंकिता जैसी गर्लफ्रेंड चाहिए।
विज्ञापन
Trending Videos
समर्थ को चाहिए अंकिता जैसी गर्लफ्रेंड
न्यूज 18 डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, बिग बॉस के बाद कुकिंग शो लॉफ्ट शेफ ने समर्थ और अंतिका की दोस्ती को और मजबूत किया है। अंकिता को समर्थ ने "मिर्च" कहा और बताया, "मैं कहता हूं कि मुझे उनकी जैसी गर्लफ्रेंड चाहिए। वे मेरे लिए सही लड़की ढूंढने का वादा करती हैं।" रुबीना दिलैक को "कड़वा" कहा, क्योंकि वे हमेशा सच्चाई दिखाती हैं। समर्थ को उनकी यह बात पसंद है। समर्थ ने आगे यह भी कहा कि अंकिता मेरी बड़ी बहन जैसी हैं।
न्यूज 18 डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, बिग बॉस के बाद कुकिंग शो लॉफ्ट शेफ ने समर्थ और अंतिका की दोस्ती को और मजबूत किया है। अंकिता को समर्थ ने "मिर्च" कहा और बताया, "मैं कहता हूं कि मुझे उनकी जैसी गर्लफ्रेंड चाहिए। वे मेरे लिए सही लड़की ढूंढने का वादा करती हैं।" रुबीना दिलैक को "कड़वा" कहा, क्योंकि वे हमेशा सच्चाई दिखाती हैं। समर्थ को उनकी यह बात पसंद है। समर्थ ने आगे यह भी कहा कि अंकिता मेरी बड़ी बहन जैसी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
किस शख्स के बारे में कैसा सोचते हैं समर्थ
हाल ही में अमन गांधी के साथ बातचीत में समर्थ ने अपनी दोस्ती के बारे में बताया। जब मन्नारा चोपड़ा के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "वह सिर्फ अच्छी दोस्त हैं। मैं शो में आने से पहले ही डेटिंग कर रहा था, इसलिए मन्नारा के साथ सिर्फ दोस्ती है। "शो के एक मजेदार हिस्से में अमन ने समर्थ से उनके लाफ्टर शेफ्स के साथियों को "मिर्च, चीनी, नींबू, कड़वा" जैसे नाम देने को कहा। समर्थ ने सुदेश लेहरी को "नींबू" कहा, क्योंकि वे अनुभवी होने के बावजूद वैसे ही हैं। विक्की जैन को "चीनी" यानी "मीठा" बताया, क्योंकि वे पार्टी में सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। समर्थ ने कहा, "मैंने उनसे यह सीखा है।" समर्थ ने एकता कपूर की तारीफ पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "एकता मैम ने मेरे काम की सराहना की, यह मेरे लिए बड़ा मौका है।
यह भी पढ़ें: Chal Mere Bhai: 'चल मेरे भाई' के सेट पर हुए कई मजेदार किस्से, करिश्मा को 'सपना जी' बुलाते थे सलमान खान और संजय
हाल ही में अमन गांधी के साथ बातचीत में समर्थ ने अपनी दोस्ती के बारे में बताया। जब मन्नारा चोपड़ा के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "वह सिर्फ अच्छी दोस्त हैं। मैं शो में आने से पहले ही डेटिंग कर रहा था, इसलिए मन्नारा के साथ सिर्फ दोस्ती है। "शो के एक मजेदार हिस्से में अमन ने समर्थ से उनके लाफ्टर शेफ्स के साथियों को "मिर्च, चीनी, नींबू, कड़वा" जैसे नाम देने को कहा। समर्थ ने सुदेश लेहरी को "नींबू" कहा, क्योंकि वे अनुभवी होने के बावजूद वैसे ही हैं। विक्की जैन को "चीनी" यानी "मीठा" बताया, क्योंकि वे पार्टी में सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। समर्थ ने कहा, "मैंने उनसे यह सीखा है।" समर्थ ने एकता कपूर की तारीफ पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "एकता मैम ने मेरे काम की सराहना की, यह मेरे लिए बड़ा मौका है।
यह भी पढ़ें: Chal Mere Bhai: 'चल मेरे भाई' के सेट पर हुए कई मजेदार किस्से, करिश्मा को 'सपना जी' बुलाते थे सलमान खान और संजय
लॉफ्टर शेफ शो सीजन 2
समर्थ लाफ्टर शेफ्स 2 में अंकिता, विक्की, रुबीना, सुदेश लेहरी, एल्विश यादव, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा, करण कुंद्रा और राहुल वैद्य के साथ दिख रहे हैं। शो को भारती सिंह होस्ट करती हैं और शेफ हरपाल सिंह सोखी जज करते हैं।
यह भी पढ़ें: Met Gala 2025: प्रेग्नेंट पत्नी कियारा के स्पोर्ट में न्यूयॉर्क पहुंचे सिद्धार्थ, मेट गाला में करेंगे डेब्यू
समर्थ लाफ्टर शेफ्स 2 में अंकिता, विक्की, रुबीना, सुदेश लेहरी, एल्विश यादव, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा, करण कुंद्रा और राहुल वैद्य के साथ दिख रहे हैं। शो को भारती सिंह होस्ट करती हैं और शेफ हरपाल सिंह सोखी जज करते हैं।
यह भी पढ़ें: Met Gala 2025: प्रेग्नेंट पत्नी कियारा के स्पोर्ट में न्यूयॉर्क पहुंचे सिद्धार्थ, मेट गाला में करेंगे डेब्यू