{"_id":"69553a93343575ffb8082949","slug":"new-year-2026-celebration-tv-stars-seerat-kapoor-geetanjali-mishra-vidisha-srivastava-arjun-bijlani-sumbul-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"New Year 2026: कोई घर पर परिवार संग तो कोई विदेश में, नए साल का जश्न इस तरह से मनाएंगे टीवी के ये सितारे","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
New Year 2026: कोई घर पर परिवार संग तो कोई विदेश में, नए साल का जश्न इस तरह से मनाएंगे टीवी के ये सितारे
विज्ञापन
सार
New Year 2026: नए साल का जश्न फिल्मी सितारों से लेकर टीवी जगत के सेलेब्स भी मनाते हैं। ऐसे में अमर उजाला ने कुछ सितारों संग बातचीत की और बताया कि उनका नए साल का प्लान इस बार आखिर क्या है।
टीवी सितारों का न्यू ईयर 2026
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नया साल आने में अब बस चंद घंटे बचे हैं और ऐसे में टेलीविजन के चहेते सितारों ने भी अपने-अपने अंदाज में 2026 के स्वागत की तैयारियां कर ली हैं। अमर उजाला से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस सीरत कपूर, गीतांजलि मिश्रा और विदिशा श्रीवास्तव ने अपने न्यू ईयर प्लान्स और परंपराओं को दिल से साझा किया। चलिए आपको बताते हैं सितारे आखिर किस तरह से नए साल का वेलकम कर रहे हैं।
Trending Videos
सीरत कपूर
- फोटो : एक्स
सीरत कपूर - इस बार मैं घर पर ही एक छोटा-सा गेट-टुगेदर रखूंगी
सीरत कपूर, जो घरवाली पेड़वाली में सावी का किरदार निभा रही हैं, कहती हैं, ‘मेरे लिए न्यू ईयर खुद को समझने और बीते साल को याद करने का वक्त होता है। मैं हर साल थोड़ा शांत समय निकालकर सोचती हूं कि मैंने क्या सीखा, किन लोगों से मिली और कौन-कौन से सपने पूरे हुए। मुझे परिवार और करीबी दोस्तों के साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता है। इस बार मैं घर पर ही एक छोटा-सा गेट-टुगेदर रखूंगी, जिसमें घर का बना खाना, गेम्स और एक ग्रैटिट्यूड जार होगा। 2026 के लिए मेरा संकल्प है - अपनी सेहत और माइंडफुलनेस पर ज्यादा ध्यान देना।’
सीरत कपूर, जो घरवाली पेड़वाली में सावी का किरदार निभा रही हैं, कहती हैं, ‘मेरे लिए न्यू ईयर खुद को समझने और बीते साल को याद करने का वक्त होता है। मैं हर साल थोड़ा शांत समय निकालकर सोचती हूं कि मैंने क्या सीखा, किन लोगों से मिली और कौन-कौन से सपने पूरे हुए। मुझे परिवार और करीबी दोस्तों के साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता है। इस बार मैं घर पर ही एक छोटा-सा गेट-टुगेदर रखूंगी, जिसमें घर का बना खाना, गेम्स और एक ग्रैटिट्यूड जार होगा। 2026 के लिए मेरा संकल्प है - अपनी सेहत और माइंडफुलनेस पर ज्यादा ध्यान देना।’
विज्ञापन
विज्ञापन
गीतांजलि मिश्रा
- फोटो : एक्स
गीतांजलि मिश्रा - इस साल भी छत पर फैमिली के साथ छोटा-सा सेलिब्रेशन होगा
वहीं गीतांजलि मिश्रा, जो हप्पू की उलटन पलटन में राजेश सिंह के रोल में नजर आती हैं, बताती हैं, ‘न्यू ईयर हमारे परिवार में हमेशा से साथ होने का त्योहार रहा है। बचपन में छत पर पार्टी होती थी, जहां सारे पड़ोसी इकट्ठा होकर डांस करते थे, खाना खाते थे और पटाखों के साथ नए साल का स्वागत करते थे। मैं आज भी उस परंपरा को निभाती हूं। इस साल भी छत पर फैमिली के साथ छोटा-सा सेलिब्रेशन होगा। मेरा मानना है कि साल की शुरुआत जैसी होती है, पूरा साल वैसा ही जाता है। मेरा न्यू ईयर रिजॉल्यूशन है – हेल्दी रहना, अपनों के साथ ज्यादा वक्त बिताना और मुस्कान बांटते रहना।’
वहीं गीतांजलि मिश्रा, जो हप्पू की उलटन पलटन में राजेश सिंह के रोल में नजर आती हैं, बताती हैं, ‘न्यू ईयर हमारे परिवार में हमेशा से साथ होने का त्योहार रहा है। बचपन में छत पर पार्टी होती थी, जहां सारे पड़ोसी इकट्ठा होकर डांस करते थे, खाना खाते थे और पटाखों के साथ नए साल का स्वागत करते थे। मैं आज भी उस परंपरा को निभाती हूं। इस साल भी छत पर फैमिली के साथ छोटा-सा सेलिब्रेशन होगा। मेरा मानना है कि साल की शुरुआत जैसी होती है, पूरा साल वैसा ही जाता है। मेरा न्यू ईयर रिजॉल्यूशन है – हेल्दी रहना, अपनों के साथ ज्यादा वक्त बिताना और मुस्कान बांटते रहना।’
विदिशा श्रीवास्तव
- फोटो : एक्स
विदिशा श्रीवास्तव - न्यू ईयर की रात बीच पर छोटा-सा बोनफायर होगा
विदिशा श्रीवास्तव, जो भाबीजी घर पर हैं में अनिता भाभी के किरदार निभा रही हैं, इस बार न्यू ईयर कुछ अलग अंदाज में मना रही हैं। वह कहती हैं, ‘इस बार मैं दोस्तों के साथ गोवा जा रही हूं। पिछले कुछ महीने बहुत बिजी रहे, तो थोड़ा ब्रेक लेना जरूरी था। न्यू ईयर की रात बीच पर छोटा-सा बोनफायर होगा, हम अपने-अपने रिजॉल्यूशन शेयर करेंगे और तारों के नीचे जमकर डांस करेंगे। 2026 के लिए मेरा संकल्प है – ज्यादा ट्रैवल करना, खुद का ख्याल रखना और छोटी-छोटी खुशियों में खुशी ढूंढना।’
विदिशा श्रीवास्तव, जो भाबीजी घर पर हैं में अनिता भाभी के किरदार निभा रही हैं, इस बार न्यू ईयर कुछ अलग अंदाज में मना रही हैं। वह कहती हैं, ‘इस बार मैं दोस्तों के साथ गोवा जा रही हूं। पिछले कुछ महीने बहुत बिजी रहे, तो थोड़ा ब्रेक लेना जरूरी था। न्यू ईयर की रात बीच पर छोटा-सा बोनफायर होगा, हम अपने-अपने रिजॉल्यूशन शेयर करेंगे और तारों के नीचे जमकर डांस करेंगे। 2026 के लिए मेरा संकल्प है – ज्यादा ट्रैवल करना, खुद का ख्याल रखना और छोटी-छोटी खुशियों में खुशी ढूंढना।’
अर्जुन बिजलानी
- फोटो : इंस्टाग्राम
अर्जुन बिजलानी - इस नए साल का स्वागत दुबई में कर रहा हूं
अर्जुन ने कहा, 'मैं इस नए साल का स्वागत दुबई में कर रहा हूं। सच कहूं तो यह जगह रुकने, सुकून से सांस लेने और खुद को फिर से तरोताजा करने के लिए बिल्कुल सही लगती है। इस बार का प्लान है परिवार के साथ अच्छा समय बिताना, बीते साल पर सोच-विचार करना और नए साल में ढेर सारी कृतज्ञता के साथ कदम रखना। रिजॉल्यूशन की बात करूं तो मैं इसे आसान रखना चाहता हूं - स्वस्थ रहना, फोकस बनाए रखना, खुश रहना और जो भी मौका मिले उसमें अपना पूरा बेस्ट देना। मेरा मानना है कि अगर इरादा साफ हो और दिल शांत हो, तो बाकी सब चीजें अपने आप सही जगह पर आ जाती हैं।'
अर्जुन ने कहा, 'मैं इस नए साल का स्वागत दुबई में कर रहा हूं। सच कहूं तो यह जगह रुकने, सुकून से सांस लेने और खुद को फिर से तरोताजा करने के लिए बिल्कुल सही लगती है। इस बार का प्लान है परिवार के साथ अच्छा समय बिताना, बीते साल पर सोच-विचार करना और नए साल में ढेर सारी कृतज्ञता के साथ कदम रखना। रिजॉल्यूशन की बात करूं तो मैं इसे आसान रखना चाहता हूं - स्वस्थ रहना, फोकस बनाए रखना, खुश रहना और जो भी मौका मिले उसमें अपना पूरा बेस्ट देना। मेरा मानना है कि अगर इरादा साफ हो और दिल शांत हो, तो बाकी सब चीजें अपने आप सही जगह पर आ जाती हैं।'
सुम्बुल तौकीर
- फोटो : इंस्टाग्राम @sumbul_touqeer
सुम्बुल तौकीर - न्यू ईयर अपने पापा और बहन के साथ मना रही हूं
सुम्बुल कहती हैं, 'इस साल मैं न्यू ईयर अपने पापा और बहन के साथ मना रही हूं। पिछला साल काफी बिजी था, इसलिए इस बार बस उनके साथ वक्त बिताना, थोड़ा स्लो होना और हर पल को महसूस करना चाहती हूं। परिवार के साथ रहकर जो सुकून मिलता है, वही मेरे लिए इस साल का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन है। काम के मोर्चे पर 2025 मेरे लिए बहुत अच्छा रहा। मैंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'झाड़ फूंक की' शूटिंग की और इतनी सी खुशी जैसे खूबसूरत शो का हिस्सा बनी। इन सबके लिए मैं बहुत आभारी हूं। अब मैं रियलिस्टिक गोल्स में भरोसा रखती हूं, क्योंकि वही मुझे बैलेंस में रखते हैं। आज मेरे लिए सफलता का मतलब है - परिवार की सेहत, मन की शांति और लगातार आगे बढ़ना। 2026 में मैं खुद पर ज्यादा भरोसा करना चाहती हूं और क्रिएटिव तौर पर नए रिस्क लेना चाहती हूं।'
सुम्बुल कहती हैं, 'इस साल मैं न्यू ईयर अपने पापा और बहन के साथ मना रही हूं। पिछला साल काफी बिजी था, इसलिए इस बार बस उनके साथ वक्त बिताना, थोड़ा स्लो होना और हर पल को महसूस करना चाहती हूं। परिवार के साथ रहकर जो सुकून मिलता है, वही मेरे लिए इस साल का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन है। काम के मोर्चे पर 2025 मेरे लिए बहुत अच्छा रहा। मैंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'झाड़ फूंक की' शूटिंग की और इतनी सी खुशी जैसे खूबसूरत शो का हिस्सा बनी। इन सबके लिए मैं बहुत आभारी हूं। अब मैं रियलिस्टिक गोल्स में भरोसा रखती हूं, क्योंकि वही मुझे बैलेंस में रखते हैं। आज मेरे लिए सफलता का मतलब है - परिवार की सेहत, मन की शांति और लगातार आगे बढ़ना। 2026 में मैं खुद पर ज्यादा भरोसा करना चाहती हूं और क्रिएटिव तौर पर नए रिस्क लेना चाहती हूं।'