सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   Sana Amin Sheikh and Anjum Fakih enter in sony tv show kuch rang pyar ke aise bhi nayi kahani and bade acche lagte hain 2

टीवी: सोनी के दो धारावाहिकों में दो दिग्गज अभिनेत्रियों की एंट्री, सना अमीन व अंजुम फकीह ने साझा किए एहसास

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: तान्या अरोड़ा Updated Fri, 27 Aug 2021 09:15 AM IST
विज्ञापन
Sana Amin Sheikh and Anjum Fakih enter in sony tv show kuch rang pyar ke aise bhi nayi kahani and bade acche lagte hain 2
सना अमीन शेख, अंजुम फकीह - फोटो : अमर उजाला मुंबई
विज्ञापन

टेलीविजन जगत का जाना-माना चेहरा सना अमीन शेख एक बार फिर दर्शकों को एक खुशनुमा एहसास कराने के लिए सोनी चैनल की चर्चित फ्रेंचाइजी 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: नई कहानी' में संजना नाम का एक दिलचस्प किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं धारावाहिक 'बड़े अच्छे लगते हैं' के दूसरे सीजन में प्रिया की बहन मैत्री के रोल में टेलीविजन के जाने-माने चेहरे अंजुम फकीह को चुना गया है।

loader
Trending Videos


धारावाहिक 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: नई कहानी' में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सना अमीन शेख कहती हैं, ''इस शो में मेरा किरदार देव और सोनाक्षी की प्रेम कहानी में एक खास मोड़ लाएगा। दिल टूटने के बाद संजना अब अपनी जड़ों से जुड़ने और जिंदगी को एक ठहराव देने की कोशिश कर रही है। जब देव से उसका आमना-सामना होता है, तो बहुत कुछ बदलना शुरू हो जाता है। जैसे-जैसे ट्रैक आगे बढ़ेगा, मामला और गंभीर होता जाएगा और दर्शकों को बहुत से हैरानी भरे पल देखने को मिलेंगे।"

विज्ञापन
विज्ञापन

कुछ रंग परिवार का हिस्सा बनने को लेकर सना कहती हैं, "कुछ रंग... परिवार का हिस्सा बनना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। एक ऐसे शो का हिस्सा बनना एक अद्भुत एहसास है,  जिसे बहुत से लोग प्यार करते हैं। कलाकारों की बात करें तो विशेष रूप से शाहीर शेख, जिन्हें मैं कई सालों से जानती हूं, उनके बाद सुप्रिया पिलगांवकर और एरिका फर्नांडिस ने मुझे सहज महसूस कराया और खुले दिल से मेरा स्वागत किया। मुझे वाकई अपने रोल का इंतजार है। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक भी इसकी तारीफ करेंगे।"

Sana Amin Sheikh and Anjum Fakih enter in sony tv show kuch rang pyar ke aise bhi nayi kahani and bade acche lagte hain 2
अंजुम फकीह - फोटो : अमर उजाला मुंबई

वहीं, 'बड़े अच्छे लगते हैं' के दूसरे सीजन में नकुल मेहता और दिशा परमार सबकी पसंदीदा राम और प्रिया की जोड़ी के रूप में नजर आएंगे। जैसा कि सभी जानते हैं कि एक फैमिली ड्रामा होने के नाते 'बड़े अच्छे लगते हैं' एक मल्टी स्टार कास्ट शो है। इस शो में प्रिया की बहन मैत्री के रोल में टेलीविजन के जाने-माने चेहरे अंजुम फकीह को चुना गया है। अंजुम फकीह पिछले एक दशक से ज्यादा समय से इस इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं और उन्होंने मनोरंजन जगत में एक दमदार अभिनेत्री के रूप में अपनी जगह बनाई है।
 

इस शो का हिस्सा बनने को लेकर अंजुम फकीह ने कहा, "मैं ऐसे प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनकर काफी कृतज्ञ महसूस कर रही हूं। मुझे लगता है कि इस शो में मेरा किरदार मुझे एक एक्टर के तौर पर अपनी सीमाओं से परे जाने का मौका देगा और ऐसे में कुछ असाधारण सामने आएगा। चूंकि यह शो शहरी अकेलेपन और परिपक्व प्यार के बारे में है, तो यह टेलीविजन के आम सास बहू ड्रामा से अलग दर्शकों के लिए एक ताजा हवा के झोंके की तरह रहेगा। मुझे वाकई कुछ नया आजमाने और इस शो में अपने को-स्टार्स के साथ बढ़िया तालमेल बनाने का इंतजार है।"

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed