{"_id":"68c4183a2e2152bd3c05856e","slug":"shraddha-arya-emotional-birthday-post-for-friend-actress-anjum-fakih-encourages-her-to-stay-herself-2025-09-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shraddha Arya: श्रद्धा आर्या ने अपनी सहेली और एक्ट्रेस अंजुम फकीह को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा प्यारा नोट","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Shraddha Arya: श्रद्धा आर्या ने अपनी सहेली और एक्ट्रेस अंजुम फकीह को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा प्यारा नोट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 12 Sep 2025 06:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Anjum Fakih Happy Birthday: टीवी अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस अंजुम फकीह को जन्मदिन की बधाई दी है। श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर अंजुम के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं और एक प्यारा नोट भी लिखा।

श्रद्धा आर्या और अंजुम फकीह
- फोटो : इंस्टाग्राम@sarya12
विज्ञापन
विस्तार
श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी दोस्त और को-स्टार अंजुम फकीह को उनके 36वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। श्रद्धा ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने साथ अंजुम की शानदार तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही अंजुम को अपनी बहन बताया।

Trending Videos
श्रद्धा आर्या का पोस्ट
श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अंजुम फकीह के साथ कई बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। दोनों दोस्त ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद खुश और खूबसूरत नजर आ रही हैं। इन प्यारी तस्वीरों के साथ श्रद्धा ने अंजुम को जन्मदिन की बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज मेरे यार का जन्मदिन है...।' आगे श्रद्धा ने अंजुम के लिए लिखा, 'तू जैसी है, वैसी ही रहना, बहना।'
श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अंजुम फकीह के साथ कई बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। दोनों दोस्त ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद खुश और खूबसूरत नजर आ रही हैं। इन प्यारी तस्वीरों के साथ श्रद्धा ने अंजुम को जन्मदिन की बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज मेरे यार का जन्मदिन है...।' आगे श्रद्धा ने अंजुम के लिए लिखा, 'तू जैसी है, वैसी ही रहना, बहना।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
सुप्रिया शुक्ला ने भी अंजुम को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला ने भी अंजुम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह लोगों से अंजुम को रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में वोट देने की अपील कर रही हैं। सुप्रिया ने लिखा, 'तुम लाजवाब हो, मैं करती हूं प्यार तुम्हें भरपूर...अंजुम.. तुम मेरे लिए.. मैं तुम्हारे लिए क्या हैं..हम दोनों भी इसे अनजान हैं..कभी कोशिश ना की..ना करेंगे..बिन बोलें.. बिन जताये.. तू सदा दिल के पास है, जन्मदिन मुबारक...खूब जीयो.. खुश रहो...मुकम्बल अपने हर ख्वाब करो...जिंदगी में बड़ा नाम करो..'
एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला ने भी अंजुम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह लोगों से अंजुम को रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में वोट देने की अपील कर रही हैं। सुप्रिया ने लिखा, 'तुम लाजवाब हो, मैं करती हूं प्यार तुम्हें भरपूर...अंजुम.. तुम मेरे लिए.. मैं तुम्हारे लिए क्या हैं..हम दोनों भी इसे अनजान हैं..कभी कोशिश ना की..ना करेंगे..बिन बोलें.. बिन जताये.. तू सदा दिल के पास है, जन्मदिन मुबारक...खूब जीयो.. खुश रहो...मुकम्बल अपने हर ख्वाब करो...जिंदगी में बड़ा नाम करो..'
View this post on Instagram
टीवी शो में एक साथ काम कर चुकी हैं श्रद्धा-अंजुम और सुप्रिया
श्रद्धा, अंजुम और सुप्रिया ने एकता कपूर के शो 'कुंडली भाग्य' में साथ काम किया है। इसमें श्रद्धा ने प्रीता, अंजुम ने सृष्टि और सुप्रिया ने सरला का किरदार निभाया था। अंजुम ने छह साल बाद शो छोड़ दिया था।
श्रद्धा, अंजुम और सुप्रिया ने एकता कपूर के शो 'कुंडली भाग्य' में साथ काम किया है। इसमें श्रद्धा ने प्रीता, अंजुम ने सृष्टि और सुप्रिया ने सरला का किरदार निभाया था। अंजुम ने छह साल बाद शो छोड़ दिया था।