Gaurav Khanna: सीरियल ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना को करियर में कैसे मिला पहला मौका? कुकिंग शो में भी छा गए अभिनेता
गौरव खन्ना ने अपने एक्टिंग करियर में टीवी पर कई सीरियल किए हैं। सीरियल ‘अनुपमा’ से भी वह काफी मशहूर हुए। हाल ही में इस एक्टर ने बताया कि एक्टिंग में आना कैसे हुआ? क्या किसी तरह का स्ट्रगल गौरव खन्ना को फेस करना पड़ा?


विस्तार
गौरव खन्ना टीवी का जाना-माना नाम है, वह पिछले बीस साल से कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं। चर्चित टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में भी नजर आते थे अचानक गौरव ने यह शो छोड़ दिया। हाल ही में इस एक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने अपना करियर शुरू किया? पहला मौका कैसे मिला? पहले प्रोजेक्ट के लिए कितने पैसे मिले? जानिए।
मॉडलिंग से की शुरुआत
हाल ही में गौरव खन्ना ने सिद्धार्थ कानन के यूट्यूब शो पर एक इंटरव्यू दिया। इसमें वह अपने करियर से जुड़ी बातें भी साझा करते हैं। गौरव बताते हैं कि एमबीए करने के लिए मुंबई आए थे, दो साल तक पढ़ाई की और फिर अपनी फील्ड में नौकरी की। उन दिनों वह वर्सोवा में रहा करते थे, कई लोगों को लगता था कि वह मॉडल बन सकते हैं। एक बार अपने दोस्त को ऑडिशन के लिए छोड़ने गए। दोस्त का इंतजार कर रहे थे कि बारिश होने लगी। गौरव ऑडिशन वाली जगह पर अंदर चले गए। अचानक उन्हें किसी ने ऑडिशन के लिए बुला लिया। गौरव कहते हैं, ‘उन्होंने पूछा ऑडिशन दिया है पहले कभी, मैंने कहा नहीं दिया। फिर मुझसे प्रोफाइल मांगी गई, वो भी मेरे पास नहीं थी। इसके बावजूद मुझे ऑडिशन देने का मौका मिला और सेलेक्शन भी हो गया।
जब मिली पहली पेमेंट
गौरव खन्ना आगे बताते हैं कि उनको एक्टर बनने का कोई शौक नहीं था। फिर भी ऑडिशन में पास हो गए और एड फिल्म शूट की। इसके बदले में 20 हजार रुपये उन्हें मिले। मॉडलिंग की पहली पेमेंट देखकर वह काफी खुश हुए।

सीरियल ‘अनुपमा’ छोड़ने के बाद गौरव खन्ना ने कुकिंग रियालिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ किया। इसके वह विनर भी बने। अपनी कुकिंग स्किल्स से गौरव खन्ना ने सबको हैरान कर दिया था। आगे भी गौरव रियालिटी शो करने की ख्वाहिश रखते हैं।