सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   The Bengal Files director Vivek Agnihotri on why Pallavi Joshi wrote letter to President Murmu

The Bengal Files: पल्लवी जोशी के राष्ट्रपति को खत लिखने पर बोले विवेक अग्निहोत्री, 'पुलिस ने सीधे मुझसे कहा...

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Thu, 04 Sep 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
सार

Vivek Agnihotri On The Bengal Files: फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' पर हंगामा हो रहा है। पल्लवी जोशी ने इस मामले पर राष्ट्रपति को खत लिखा है। इस पर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी बात रखी है।

The Bengal Files director Vivek Agnihotri on why Pallavi Joshi wrote letter to President Murmu
विवेक अग्निहोत्री - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

5 सितंबर को सिनेमाघरों में फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज होने वाली है। कई लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में अभिनेत्री-निर्माता पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को खत लिख कर यह मांग की है कि पश्चिम बंगाल में फिल्म को शांतिपूर्ण तरीके से रिलीज किया जाए। इस पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी बात रखी है। साथ ही उन्होंने बंगाल में फिल्म रिलीज में आ रही बाधाओं पर मेकर्स द्वारा लीगल एक्शन लिए जाने की तैयारी करने की भी बात कही है।
loader
Trending Videos

पुलिस की तरफ से मिली धमकी
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में 1940 के दंगे और 1946 के नोआखाली के दंगों की कहानी दिखाई गई है। एएनआई से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा 'ये हैरत की बात है कि जो फिल्म बंगाल के इतिहास पर बनी है उसे वहीं रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है। मेरे वितरक ने बताया कि पुलिस सीधे फोन करके मल्टिप्लेक्स नेटवर्क को बोल रही है कि अगर फिल्म रिलीज की तो उन्हें अंजाम भुगतने पड़ेंगे।'

कानूनी कार्यवाही की तैयारी में मेकर्स
फिल्म के प्रीमियर के बाद विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार जो कुछ भी कर रही है वह अवैध और असंवैधानिक है। हम एक रिट याचिका दायर करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन रिलीज के बाद जो होगा उसके आधार पर फैसला करेंगे और उसके अनुसार ही कानूनी कार्रवाई करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

The Bengal Files director Vivek Agnihotri on why Pallavi Joshi wrote letter to President Murmu
पल्लवी जोशी और द बंगाल फाइल्स का पोस्टर - फोटो : सोशल मीडिया
पल्लवी ने मजबूर होकर खत लिखा
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा 'पुलिस वाले बोल रहे हैं कि अगर गुंडे आकर तोड़-फोड़ करेंगे तो वह जिम्मेदार नहीं हैं। मैं ममता बनर्जी से कई बार अपील कर चुका हूं कि अगर वह फिल्म को रिलीज करेंगी तो उनको बहुत पुण्य मिलेगा। मैं प्राइवेट स्क्रीनिंग की व्यवस्था कर रहा हूं। इस पर मुझसे कहा गया कि उसमें भी व्यवधान डाला जाएगा। इसलिए पल्लवी जी ने मजबूर होकर राष्ट्रपति को खत लिखा है।'

यह खबर भी पढ़ें: Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग को लेकर दिया अपडेट, मनाया जश्न

इस वजह से पल्लवी जोशी ने लिखा खत
मंगलवार को पल्लवी जोशी ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक खत लिखा। इसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में फिल्म की रिलीज के लिए सुरक्षा की मांग की। जोशी ने खत में इल्जाम लगाया कि पश्चिम बंगाल में फिल्म पर अनौपचारिक प्रतिबंध लगाया जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की धमकी की वजह से सिनेमाघर इसे अपने यहां लगाने से मना कर रहे हैं।
'द बंगाल फाइल्स' का निर्देशन विवेक अग्नीहोत्री ने किया है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी अहम किरदार में हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed