सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   The Bengal Files to finally release in Kolkata after makers unofficial ban claims

The Bengal Files: बैन के दावों के बाद क्या बंगाल में रिलीज होगी 'द बंगाल फाइल्स'? कोलकाता में स्क्रीनिंग कल!

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Fri, 12 Sep 2025 06:11 PM IST
विज्ञापन
सार

The Bengal Files Kolkata Release: पूरे देश में फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब इस फिल्म की स्क्रीनिंग 13 सितंबर को होने वाली है।

The Bengal Files to finally release in Kolkata after makers unofficial ban claims
विवेक अग्निहोत्री, द बंगाल फाइल्स - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' इन दिनों सुर्खियों में है। यह फिल्म देशभर में पांच सितंबर को रिलीज हुई। फिल्म के निर्माता पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री का दावा था कि फिल्म को कोलकाता में अनौपचारिक रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि अब यह फिल्म 13 सितंबर 2025 को कोलकाता में अपनी पहली स्क्रीनिंग के लिए तैयार है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाषा भवन में इसका प्रीमियर होगा।
loader
Trending Videos

पश्चिम बंगाल में फिल्म रिलीज होने की शुरुआत
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्क्रीनिंग 'द बंगाल फाइल्स' की पश्चिम बंगाल में आधिकारिक तौर से रिलीज होने की शुरुआत है। देश भर में रिलीज के बावजूद यह फिल्म यहां के सिनेमाघरों में नहीं रिलीज हुई थी। 
पूरे देश में इस फिल्म का प्रीमियर 5 सितंबर 2025 को होना था, लेकिन पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों ने अब तक इसे प्रदर्शित नहीं किया था। पूर्व राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता ने कोलकाता में इसके प्रदर्शन की पुष्टि की।

यह खबर भी पढ़ें: Masrat Un Nissa: कश्मीरी गायिका मसरत उन निसा का दावा, 'जो लोग पहले आलोचना करते थे, वही तारीफ करते हैं'
विज्ञापन
विज्ञापन

The Bengal Files to finally release in Kolkata after makers unofficial ban claims
'द बंगाल फाइल्स - फोटो : X
इसलिए रिलीज नहीं हुई फिल्म
यह स्क्रीनिंग केवल कुछ मेहमानों के लिए एक बंद कमरे में होगी। इससे पहले कहा गया था कि राज्य के सिनेमाघरों ने संभावित राजनीतिक अशांति की वजह से फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने का फैसला किया था। बताया जाता है कि कुछ जगहों पर फिल्म की निजी स्क्रीनिंग आयोजित की गई।

फिल्म रिलीज न होने देने पर नाराज हुए निर्देशक
हालांकि अभी इस तरह की खबरें नहीं आई हैं कि पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज होगी। विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल में फिल्म को अब तक रिलीज न होने देने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है 'पश्चिम बंगाल में हमारी फिल्म पर प्रतिबंध से यह साबित होता है कि हमने अपनी फिल्म में क्या दिखाया है। अगर फिल्म को वहां रिलीज नहीं होने दिया गया है, तो यह किसी को खुश करने के लिए किया गया होगा। यह दुखद है कि भारत में ऐसा असंवैधानिक काम हो रहा है। यह कलाकारों के लिए दुख की बात है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed