{"_id":"68c413c5ba4754ace40e6dfc","slug":"the-bengal-files-to-finally-release-in-kolkata-after-makers-unofficial-ban-claims-2025-09-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"The Bengal Files: बैन के दावों के बाद क्या बंगाल में रिलीज होगी 'द बंगाल फाइल्स'? कोलकाता में स्क्रीनिंग कल!","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
The Bengal Files: बैन के दावों के बाद क्या बंगाल में रिलीज होगी 'द बंगाल फाइल्स'? कोलकाता में स्क्रीनिंग कल!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 12 Sep 2025 06:11 PM IST
विज्ञापन
सार
The Bengal Files Kolkata Release: पूरे देश में फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब इस फिल्म की स्क्रीनिंग 13 सितंबर को होने वाली है।

विवेक अग्निहोत्री, द बंगाल फाइल्स
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' इन दिनों सुर्खियों में है। यह फिल्म देशभर में पांच सितंबर को रिलीज हुई। फिल्म के निर्माता पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री का दावा था कि फिल्म को कोलकाता में अनौपचारिक रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि अब यह फिल्म 13 सितंबर 2025 को कोलकाता में अपनी पहली स्क्रीनिंग के लिए तैयार है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाषा भवन में इसका प्रीमियर होगा।

Trending Videos
पश्चिम बंगाल में फिल्म रिलीज होने की शुरुआत
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्क्रीनिंग 'द बंगाल फाइल्स' की पश्चिम बंगाल में आधिकारिक तौर से रिलीज होने की शुरुआत है। देश भर में रिलीज के बावजूद यह फिल्म यहां के सिनेमाघरों में नहीं रिलीज हुई थी।
पूरे देश में इस फिल्म का प्रीमियर 5 सितंबर 2025 को होना था, लेकिन पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों ने अब तक इसे प्रदर्शित नहीं किया था। पूर्व राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता ने कोलकाता में इसके प्रदर्शन की पुष्टि की।
यह खबर भी पढ़ें: Masrat Un Nissa: कश्मीरी गायिका मसरत उन निसा का दावा, 'जो लोग पहले आलोचना करते थे, वही तारीफ करते हैं'
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्क्रीनिंग 'द बंगाल फाइल्स' की पश्चिम बंगाल में आधिकारिक तौर से रिलीज होने की शुरुआत है। देश भर में रिलीज के बावजूद यह फिल्म यहां के सिनेमाघरों में नहीं रिलीज हुई थी।
पूरे देश में इस फिल्म का प्रीमियर 5 सितंबर 2025 को होना था, लेकिन पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों ने अब तक इसे प्रदर्शित नहीं किया था। पूर्व राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता ने कोलकाता में इसके प्रदर्शन की पुष्टि की।
यह खबर भी पढ़ें: Masrat Un Nissa: कश्मीरी गायिका मसरत उन निसा का दावा, 'जो लोग पहले आलोचना करते थे, वही तारीफ करते हैं'
विज्ञापन
विज्ञापन

'द बंगाल फाइल्स
- फोटो : X
इसलिए रिलीज नहीं हुई फिल्म
यह स्क्रीनिंग केवल कुछ मेहमानों के लिए एक बंद कमरे में होगी। इससे पहले कहा गया था कि राज्य के सिनेमाघरों ने संभावित राजनीतिक अशांति की वजह से फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने का फैसला किया था। बताया जाता है कि कुछ जगहों पर फिल्म की निजी स्क्रीनिंग आयोजित की गई।
यह स्क्रीनिंग केवल कुछ मेहमानों के लिए एक बंद कमरे में होगी। इससे पहले कहा गया था कि राज्य के सिनेमाघरों ने संभावित राजनीतिक अशांति की वजह से फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने का फैसला किया था। बताया जाता है कि कुछ जगहों पर फिल्म की निजी स्क्रीनिंग आयोजित की गई।
#WATCH | Delhi | On his film 'The Bengal Files, Director Vivek Agnihotri says, "The ban on our film in West Bengal proves what we have shown in our film. If the film has not been allowed to be released there, it must have been done to make someone happy...It is sad that such… pic.twitter.com/qHG00Lqgzx
— ANI (@ANI) September 12, 2025
फिल्म रिलीज न होने देने पर नाराज हुए निर्देशक
हालांकि अभी इस तरह की खबरें नहीं आई हैं कि पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज होगी। विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल में फिल्म को अब तक रिलीज न होने देने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है 'पश्चिम बंगाल में हमारी फिल्म पर प्रतिबंध से यह साबित होता है कि हमने अपनी फिल्म में क्या दिखाया है। अगर फिल्म को वहां रिलीज नहीं होने दिया गया है, तो यह किसी को खुश करने के लिए किया गया होगा। यह दुखद है कि भारत में ऐसा असंवैधानिक काम हो रहा है। यह कलाकारों के लिए दुख की बात है।'
हालांकि अभी इस तरह की खबरें नहीं आई हैं कि पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज होगी। विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल में फिल्म को अब तक रिलीज न होने देने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है 'पश्चिम बंगाल में हमारी फिल्म पर प्रतिबंध से यह साबित होता है कि हमने अपनी फिल्म में क्या दिखाया है। अगर फिल्म को वहां रिलीज नहीं होने दिया गया है, तो यह किसी को खुश करने के लिए किया गया होगा। यह दुखद है कि भारत में ऐसा असंवैधानिक काम हो रहा है। यह कलाकारों के लिए दुख की बात है।'