The Family Man S3: 'द फैमिली मैन 3' का एलान, निमरत कौर की एंट्री; मनाेज बाजपेयी से टक्कर लेते दिखेगा ये एक्टर
The Family Man Season 3: अभिनेता मनोज बाजपेयी की आगामी सीरीज 'द फैमिली मैन' के अगले सीजन का पहला लुक बीते दिनों जारी हुआ। आज इसका आधिकारिक रूप से एलान हुआ है।

विस्तार


कब आएगी सीरीज?
आज शुक्रवार 27 जून को प्राइम वीडियो के यूट्यूब चैनल से एनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया है। लोकप्रिय सीरीज का यह तीसरा सीजन है। इसका पहला सीजन 2019 और दूसरा, 2021 में आया था और दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय रहा। इस बार कास्ट में जयदीप अहलावत और निमरत कौर की एंट्री हुई है। सीरीज का तीसरा सीजन इसी साल रिलीज होगा। हालांकि, डेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

जयदीप की एंट्री से उत्साहित दर्शक
इस सीरीज को राज और डीके की जोड़ी ने अपने बैनर D2R फिल्म्स के तहत बनाया है। मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के रोल में वापसी कर रहे हैं। एक तरफ वे अंडरकवर जासूस की जिम्मेदारियां निभाते हैं, दूसरी तरफ एक मिडिल क्लास फैमिली में पिता और पति का फर्ज पूरा करते हैं। सीरीज का नया सीजन राज-डीके और सुमन कुमार ने मिलकर लिखा है, जबकि डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने दिए हैं। तीसरे पार्ट के एलान पर नेटिजन्स खुश हैं। जयदीप अहलावत की एंट्री ने सीरीज के प्रति दिलचस्पी बढ़ा दी है।
Twinkle Khanna: अक्षय कुमार के डेट पर गईं ट्विंकल खन्ना, बुक कराया पूरा रेस्तरां; लिखा- 'बहुत पैसा बचाओ...'

दो दुश्मनों से होगी श्रीकांत तिवारी की टक्कर
सीरीज का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं। इस बार उनके साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्शन में जुड़े हैं। इस बार श्रीकांत तिवारी का टकराव दो दुश्मनों- जयदीप अहलावत और निमरत कौर से होगा। पहले के मुख्य किरदार भी सीरीज का हिस्सा हैं, जैसे प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), अलेशा ठाकुर (धृति तिवारी) और वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी) आदि।