सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Tollywood actress lavanya thrown slipper in tv debate on her ex boyfriend raj tarun friend Sekhar Basha

Lavanya: लाइव टीवी डिबेट में अभिनेत्री ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त पर चलाई चप्पल, वजह कर देगी हैरान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सुवेश शुक्ला Updated Fri, 02 Aug 2024 05:15 PM IST
विज्ञापन
सार

एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान अभिनेत्री लावण्या ने उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड राज तरुण के दोस्त शेखर बाशा पर चप्पल चला दी, जिसके चलते वहां अफरा-तफरी मच गई। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

Tollywood actress lavanya thrown slipper in tv debate on her ex boyfriend raj tarun friend Sekhar Basha
लावण्या - फोटो : इंस्टाग्राम @itsmelavanya
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक लाइव टीवी डिबेट में तब अफरा-तफरी मच गई जब तमिल फिल्म अभिनेत्री लावण्या ने अपनी चप्पल उतारी और अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिनेता राज तरुण के दोस्त पर फेंक दी। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉलीवुड अभिनेता राज तरुण और अभिनेत्री लावण्या के बीच विवाद चल रहा है। वहीं, कुछ हफ्तों से तरुण के दोस्त शेखर बाशा विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरुण का बचाव कर रहे हैं। इस सिलसिले में एक टीवी शो में तीखी बहस के दौरान लावण्या ने उन पर चप्पल फेंक दी। 
loader
Trending Videos


बात करते-करते चलाई चप्पल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री लावण्या एंकर से बात करते हुए दिखाई देती हैं। बात करते-करते उन्होंने अपनी चप्पल उतारी और बाशा पर फेंक दिया। उनकी इस हरकत को देखकर सभी हैरान रह गए। चप्पल फेंके जाने के कुछ ही देर बाद बाशा खड़े हुए और उनका सामना किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

Sunidhi Chauhan: सुनिधि अपनी गायकी में ऑटो ट्यून से करती हैं परहेज, बोलीं- मैं प्रैक्टिस में यकीन करती हूं

बाशा के आरोप लगाते ही दी हिंसक प्रतिक्रिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तकरार तब हुई जब लावण्या ने आरोप लगाया कि तरुण ने उसे एक अन्य अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा के लिए छोड़ दिया और उन्हें ड्रग रखने से संबंधित कानूनी मुद्दों का सामना करना पड़ा था। जब बाशा के उन पर युवाओं में नशीली दवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया तब अभिनेत्री जो काफी उत्तेजित दिख रही थीं, उन्होंने हिंसक प्रतिक्रिया व्यक्त की।

दोस्त राज तरुण का बचाव कर रहे हैं शेखर बाशा
शेखर बाशा कई दिनों से तरुण का बचाव करने के लिए बहस और साक्षात्कारों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। इस टीवी डिबेट में भी वह यही करते नजर आएं, जिससे परेशान होकर अभिनेत्री ने उनपर चप्पल चला दी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता तरुण ने स्पष्ट किया कि लावण्या के साथ उनका रिश्ता उनके नशीली दवाओं से संबंधित मुद्दों के कारण समाप्त हो गया और कहा कि वह वर्तमान में मस्तान साई के साथ जुड़ी हुई हैं, जिसके साथ उनका कथित तौर पर कानूनी विवाद है। बता दें कि इस विवाद ने इस विवाद ने टॉलीवुड उद्योग में हलचल पैदा कर दी है।
Arjun-Khushi: इस प्रोजेक्ट में पहली बार साथ नजर आएंगे अर्जुन कपूर-खुशी कपूर, भाई-बहन ने साझा किया मजेदार पोस्ट
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed