{"_id":"68c3d6d6ae9e24eaab04130a","slug":"tv-actor-ashish-kapoor-gets-bail-from-delhi-tis-hazari-court-in-physical-assault-case-2025-09-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ashish Kapoor: दुष्कर्म मामले में फंसे एक्टर आशीष कपूर को राहत, दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बेल पर किया रिहा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ashish Kapoor: दुष्कर्म मामले में फंसे एक्टर आशीष कपूर को राहत, दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बेल पर किया रिहा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Fri, 12 Sep 2025 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Ashish Kapoor Gets Bail: टीवी अभिनेता आशीष कपूर को पिछले हफ्ते दुष्कर्म मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अब दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने एक्टर को बेल पर रिहा कर दिया है।

आशीष कपूर
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
‘सरस्वतीचंद्र’ फेम टीवी अभिनेता आशीष कपूर को पिछले महीने लगे दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार कर लिया था। फिर कोर्ट ने बीते 6 सितंबर को अभिनेता को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अब 10 सितंबर के दिन अभिनेता को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बेल पर रिहा कर दिया। हालांकि उन्हें कुछ शर्तों का पालन करना होगा। जानिए पूरी खबर।

Trending Videos
उनका इतिहास साफ-सुथरा है
बेल मंजूर करते हुए एडिशिनल सेशन जज भूपिंदर सिंह ने कहा, ‘गवाहों, दस्तावेजों/सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अदालत के संज्ञान में लाए गए तथ्यों और परिस्थितियों की जांच के लिए आरोपी की जरूरत नहीं है। वे दिल्ली का स्थायी निवासी हैं और उनका इतिहास साफ-सुथरा है। इसे देखते हुए बेल देने की संभावना बढ़ जाती है, जिसे स्वीकार किया जाता है।’
विज्ञापन
विज्ञापन
कोर्ट ने कहा कि जांच में खामियां हैं
कोर्ट ने आगे कहा, आरोपी को पुलिस रिमांड में लिए जाने के बावजूद, मोबाइल फोन बरामद करने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किए गए। कानून के मुताबिक, कोई तलाशी नहीं ली गई। रिकॉर्ड में ऐसा कुछ भी नहीं है कि आरोपी ने जांच में सहयोग नहीं किया।’
यह खबर भी पढ़ें: Abhishek Bachchan: बिना अनुमति नहीं कर पाएंगे अभिषेक बच्चन के व्यक्तित्व प्रतीकों का उपयोग, हाईकोर्ट का फैसला
इन शर्तों पर किया गया रिहा
आशीष कपूर को जमानत तो मिल गई है, लेकिन कथित तौर पर उन्हें कुछ शर्तों का पालन करना होगा। अभिनेता को एक लाख रुपये के बेल बांड पर हस्ताक्षर करने को कहा गया। उन्हें अपना मोबाइल फोन हमेशा एक्टिव रखना होगा और लोकेशन सर्विस चालू रखनी होगी।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के सिविल लाइंस थाने में 11 अगस्त को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में दिल्ली की एक हाउस पार्टी के दौरान आशीष कपूर ने वॉशरूम में उसके साथ जबरदस्ती की। शुरू में दर्ज एफआईआर में आशीष कपूर, उनके एक दोस्त, दोस्त की पत्नी और दो अज्ञात पुरुषों के नाम भी शामिल थे। महिला ने दावा किया था कि इन सभी ने मिलकर उनके साथ दुष्कर्म किया। हालांकि बाद में उसने बयान बदलकर सिर्फ आशीष कपूर पर आरोप लगाया। इसी आधार पर दिल्ली पुलिस ने टेक्निकल ट्रैकिंग और लोकेशन सर्विलांस के जरिए आशीष कपूर को पुणे से गिरफ्तार किया था।