सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   tv actor ashish kapoor potency test aiims delhi police rape case investigation

Ashish Kapoor: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए टीवी एक्टर आशीष कपूर, दुष्कर्म का लगा है आरोप

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Sat, 06 Sep 2025 03:53 PM IST
विज्ञापन
सार

Ashish Kapoor Potency Test: दुष्कर्म मामले के आरोपी एक्टर आशीष कपूर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने उनका पोटेंसी टेस्ट भी करवाया है।

tv actor ashish kapoor potency test aiims delhi police rape case investigation
आशीष कपूर - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीवी इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता आशीष कपूर इन दिनों गंभीर आरोपों के चलते सुर्खियों में है। छोटे पर्दे से अपनी पहचान बनाने वाले आशीष कपूर को हाल ही में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
loader
Trending Videos

उन पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। अब दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। इससे पहले मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने एम्स में उनका पोटेंसी टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट केस की दिशा तय करने में अहम सबूत मानी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कैसे शुरू हुआ मामला?
दिल्ली के सिविल लाइंस थाने में 11 अगस्त को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में दिल्ली की एक हाउस पार्टी के दौरान आशीष कपूर ने वॉशरूम में उसके साथ जबरदस्ती की। शुरू में दर्ज एफआईआर में आशीष कपूर, उनके एक दोस्त, दोस्त की पत्नी और दो अज्ञात पुरुषों के नाम भी शामिल थे। महिला ने दावा किया था कि इन सभी ने मिलकर उसका रेप किया। हालांकि बाद में उसने बयान बदलकर सिर्फ आशीष कपूर पर आरोप लगाया।

ये खबर भी पढ़ें: Hrithik Roshan: ‘आप मेरे जीवन के सबसे अच्छे शिक्षक हो’, ऋतिक ने पिता राकेश रोशन को खूबसूरत अंदाज में दी बधाई

अभिनेता की हुई गिरफ्तारी 
दिल्ली पुलिस ने टेक्निकल ट्रैकिंग और लोकेशन सर्विलांस के जरिए आशीष कपूर को पुणे से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की पुष्टि नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी राजा बंथिया ने की। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि घटना की वीडियोग्राफी की गई थी, लेकिन पुलिस को अब तक कोई वीडियो नहीं मिला है। सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ इतना सामने आया कि पीड़िता और आशीष पार्टी के दौरान एक साथ वॉशरूम में गए थे।

पोटेंसी टेस्ट क्यों होता है?
दुष्कर्म मामलों में कई बार आरोपी खुद को नपुंसक बताकर बचने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अदालत के आदेश पर पुलिस आरोपी का पोटेंसी टेस्ट कराती है। आशीष कपूर के मामले में भी यही हुआ। इस टेस्ट में डॉक्टर इंजेक्शन देकर ब्लड फ्लो की जांच करते हैं और अल्ट्रासाउंड से यह पता लगाया जाता है कि आरोपी शारीरिक संबंध बनाने में सक्षम है या नहीं। यह रिपोर्ट केस को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाती है।

कौन हैं आशीष कपूर?
आशीष कपूर टीवी के जाने-माने चेहरे रहे हैं। वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘देखा एक ख्वाब’ जैसे पॉपुलर सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘कुर्बान’, ‘टेबल नंबर 21’ और ‘इनकार’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। गंभीर और प्रभावशाली भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले आशीष की छवि अब इस केस के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई है।

केस में आगे क्या होगा?
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता के बयान को देखते हुए आने वाले दिनों में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इस केस ने एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में होने वाले विवादों और कलाकारों की निजी जिंदगी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सभी की नजरें अदालत के फैसले पर टिकी हैं, जो इस हाई प्रोफाइल केस का अंजाम तय करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed