सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   tv show kamdhenu gaumata harleen kaur rekhi experience shooting with cow kapila

Harleen Kaur: टीवी शो 'कामधेनु गौ माता' फेम हरलीन बोलीं- 'गाय के साथ शूट करना मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव'

Kiran Jain किरण जैन
Updated Thu, 28 Aug 2025 04:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Harleen Kaur Exclusive Interview: टीवी शो 'कामधेनु गौ माता' में अपने काम करने के अनुभव को लेकर एक्ट्रेस हरलीन कौर ने अमर उजाला से बातचीत की है। उन्होंने गाय के साथ शूट करने के एक्सपीरियंस को भी बताया है।

tv show kamdhenu gaumata harleen kaur rekhi experience shooting with cow kapila
हरलीन कौर - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीवी इंडस्ट्री की उभरती हुई अभिनेत्री हरलीन कौर रेखी वर्तमान में 'कामधेनु गौ माता' शो में में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस शो में उनका किरदार और उनके ऑन-स्क्रीन गाय साथी, कपिला, दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। हाल ही में हरलीन ने अपने अनुभव, चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नए अवसरों के बारे में खुलकर बातचीत की।
loader
Trending Videos


शो से जुड़ने पर क्या बोलीं हरलीन?
हरलीन ने अमर उजाला से बातचीत करते हुए बताया, 'सब कुछ लगभग सितंबर 2024 में शुरू हुआ। जब मुझे यह रोल ऑफर हुआ, तो मैंने सोचा कि क्या यह मेरे लिए सही मौका है। कुछ महीनों बाद मैंने इसे स्वीकार कर लिया। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे यह रोल मिला- यह ऐसा अवसर था जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।'
विज्ञापन
विज्ञापन


भूमिका निभाने की सबसे बड़ी चुनौती
हरलीन ने बताया, 'कपिला, जो कामधेनु माता की भूमिका निभाने वाली गाय है, उसके साथ रिश्ता बनाना बहुत जरूरी और चुनौतीपूर्ण था। स्क्रीन पर कपिला के साथ जुड़ना मेरे किरदार के लिए बहुत अहम था। शुरुआत में मैं थोड़ी हिचकिचा रही थी क्योंकि मैंने पहले कभी किसी जानवर के साथ इतना करीब से काम नहीं किया था। लेकिन कपिला बहुत प्यारी और मिलनसार थी। धीरे-धीरे यह रिश्ता बन गया और सिर्फ रोल निभाने में मदद नहीं की, बल्कि मेरे अंदर आध्यात्मिक समझ और ब्रह्मांड के साथ मेरा जुड़ाव भी गहरा हुआ।'

ये खबर भी पढ़ें: Sonu Sood: सोनू सूद ने बेचा मुंबई के पॉश इलाके में स्थित अपना घर, 13 साल में इतना हुआ फायदा

पहले दिन की शूटिंग का अनुभव
हरलीन ने बताया, 'पहले दिन शूटिंग करना भारी और रोमांचक दोनों था। मुझे शूटिंग की रफ्तार और मेहनत के हिसाब से खुद को ढालना पड़ा। एक्शन सीन करते समय मैं थोड़ी नर्वस भी थी। लेकिन डायरेक्टर ने धीरे-धीरे गाइड किया और सब कुछ सही होने लगा। उस दिन मुझे महसूस हुआ कि मुझे एक्टिंग करना और कैमरे के सामने प्रदर्शन करना कितना पसंद है।'

भूमिका का व्यक्तिगत अस 
हरलीन ने आगे बात करते हुए कहा, 'कपिला और शो के माहौल के साथ काम करने से मुझे अपने अंदर झांकने और आत्म-समझ विकसित करने में मदद मिली। जानवरों के साथ काम करना और शो की कहानी में हिस्सा लेना मेरे व्यक्तित्व और सोच को समझने में मदद करता है। मुझे लगता है कि इसने मुझे ज्यादा स्थिर और जीवन व रिश्तों को गहराई से समझने वाला बना दिया।'

टीवी एक्टर्स के प्रति धारणाओं को तोड़ना
टीवी एक्टर्स को बॉलीवुड में लेकर धारणा के बारे में पूछे जाने पर हरलीन ने कहा, 'अब चीजें बदल रही हैं। लोग टीवी, फिल्म और OTT प्लेटफॉर्म पर टैलेंट को पहचानने लगे हैं। कभी-कभी बायस होता है, लेकिन ऑडिशन में सबसे ज्यादा मायने आपकी स्किल और समर्पण का होता है। टीवी एक्टर्स अब फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर मौके पा रहे हैं।'

OTT प्लेटफॉर्म्स पर बोलीं हरलीन
हरलीन ने OTT स्पेस के बारे में उत्साह जताया। उन्होंने कहा, 'ओटीटी प्लेटफॉर्म नए एक्टर्स को मौके दे रहे हैं और उन्हें अलग-अलग रोल्स में दिखने का मौका मिलता है। पारंपरिक फिल्मों की तरह नहीं, यहां  कैरेक्टर पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। यह समय उन एक्टर्स के लिए बहुत रोमांचक है जो अपनी कला दिखाना चाहते हैं।'

हरलीन कौर का पंजाब से ताल्लुक
वह मूल रूप से पंजाब से हैं और शुरू से ही एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने का सपना देखती थीं। हरलीन ने पढ़ाई के दौरान ही थिएटर और लोकल मॉडलिंग शो में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। उनकी खूबसूरती और कैमरे पर नैचुरल एक्सप्रेशन ने जल्द ही कास्टिंग डायरेक्टर्स का ध्यान खींचा। उन्होंने छोटे-बड़े विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियोज से इंडस्ट्री में कदम रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed