'पुरुषों से बहुत जलन हो रही है', ट्विंकल खन्ना ने दिया लाइफ अपडेट; बोलीं- शरीर अब साथ नहीं देता
Twinkle Khanna on Menopause: ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपने ब्लॉग में महिलाओं के मेनोपॉस को एक अलग अंदाज में बयां किया है। उन्होंने पुरुषों के हार्मोन्स से तुलना करते हुए कहा है कि उन्हें जलन होती है।
विस्तार
ट्विंकल खन्ना ने बयां की फीलिंग
अपने लेख में ट्विंकल ने बड़े दिलचस्प शब्दों में लिखा है कि “मेनोपॉज वैसा है जैसे कोई चोर आपके घर में घुसकर सिर्फ आपकी चीजें नहीं चुराता, बल्कि घर का पूरा फर्नीचर भी अपनी मर्जी से बदल देता है।' उन्होंने इसे महिलाओं की जिंदगी का ऐसा दौर बताया जो शरीर ही नहीं, सोच और व्यवहार तक को झकझोर देता है।
लेखिका ट्विंकल ने इस कॉलम में बताया कि किस तरह हार्मोनल बदलाव महिलाओं की जिंदगी को प्रभावित करते हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में लिखा- 'पुरुषों के हार्मोन के साथ कभी ऐसा नहीं होता, जबकि हमारे हार्मोन्स में ऐसे उथल-पुथल मच जाती है जैसे आईआईटी के ग्रेजुएट अमेरिका की ओर पलायन करते हैं।'
ट्विंकल ने आगे लिखा कि आज भी महिलाएं अपने शरीर से जुड़ी प्राकृतिक प्रक्रियाओं पर खुलकर बात करने से हिचकिचाती हैं। उन्होंने सवाल उठाया- 'क्यों महिलाओं के हर मसले पर अब भी चुप्पी छाई रहती है? क्यों ये बातें टेबू मानी जाती हैं?' उन्होंने कहा कि समाज में अब वक्त आ गया है जब महिलाओं को अपने अनुभवों को साझा करने का हक खुलकर मिलना चाहिए- चाहे वो पीरियड्स हों, मेनोपॉज हो या फिर शरीर के दूसरे बदलाव।
यह खबर भी पढ़ें: जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा की भाइयों संग हुई अनबन? कजिन पूजा रूपारेल ने तोड़ी चुप्पी
'अब मेरा शरीर मेरा साथ नहीं देता'
ट्विंकल ने कहा- 'पहले मैं और मेरी बॉडी एक ही हुआ करते थे। लेकिन अब वो थकने लगी है। अब मेरा शरीर मेरा साथ नहीं देता। उन्होंने बताया कि अब उन्हें पसीना बहाने के लिए कार्डियो की जरूरत नहीं पड़ती, गुस्सा आने के लिए कोई वजह नहीं चाहि और सहानुभूति महसूस करने के लिए इंसान की मौजूदगी भी जरूरी नहीं।