Nina Dobrev: टीवी शो ‘वैंपायर डायरीज’ की नीना दोब्रेव ने तोड़ी सगाई, पांच साल बाद बॉयफ्रेंड से अलग हुईं
टीवी शो ‘वैंपायर डायरीज में एलना का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नीना दोब्रेव की सगाई टूटने की चर्चा है। रिपोर्ट के अनुसार पांच साल की डेटिंग और एक साल की सगाई के बाद नीना ने अपने मंगेतर से अगल होने का फैसला लिया है।

विस्तार
नीना दोब्रेव ने साल 2024 में एक मशहूर स्नोबोर्डर शॉन व्हाइट से सगाई की थी। इससे पहले दोनों पांच साल तक रिलेशन में भी रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार और नीना दोब्रेव और शॉन व्हाइट की राहें अब जुदा हो चुकी हैं। एक्ट्रेस से जुड़े एक करीब सूत्र का कहना है कि यह फैसला दोनों ने आपसी सहमति से लिया है।

पिछले कुछ समय से उड़ने लगी थीं अफवाहें
नीना दोब्रेव और शॉन व्हाइट के रिश्ते में दूरी आ चुकी है, इस बात की अटकलें पिछले कुछ समय से लगने लगी थीं। दरअसल, नीना टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में 7 सितंबर को अपनी 5 कैरेट की डायमंड रिंग के बगैर नजर आईं। अंगूठी एक्ट्रेस ने नहीं पहनी थी। साथ ही उन्होंने पिछले साल की सगाई की अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को भी अनपिन कर दिया था, वरना यह पोस्ट हमेशा उनके इंस्टाग्राम पेज पर सबसे ऊपर नजर आती थी। इन्हीं बातों ने नीना दोब्रेव के रिश्ते में आ चुकी दूरी को हवा दी।
ये खबर भी पढ़ें: The Conjuring: कैसी रही 7वें दिन 'द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' की कमाई, जानें हिट है या फ्लॉप
साल 2019 से साथ रहने लगे थे नीना और शॉन
नीना डोब्रेव और शॉन व्हाइट की मुलाकात साल 2012 में एक अवार्ड शो के दौरान हुई। फिर दोनों साल 2019 में एक इवेंट में मिले। इसके बाद दाेनों करीब आए और कोविड से पहले साथ भी रहने लगे। साल 2020 में दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया। साल 2024 में दोनों ने सगाई कर ली। इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरें भी साझा कीं। इसके बाद दोनों को वेकेशन पर साथ देखा गया।
नीना दोब्रेव का करियर फ्रंट
नीना दोब्रेव की पर्सनल लाइफ से हटकर उनके करियर फ्रंट की बात करें तो वह विन डीजल की एक्शन फिल्म ‘ट्रिपल एक्स- द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में नजर आईं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने भी एक किरदार निभाया था। साल 2024 में उन्होंने एक फिल्म ‘रीयूनियन’ भी की है।