SSKTK: इस दिन सामने आएगा वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर, मेकर्स ने शेयर किया मजेदार पोस्ट
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Teaser: वरुण धवन की आगामी फैमिली ड्रामा फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर अब एक नई अपडेट सामने आई है। जानिए कब रिलीज होगा फिल्म का टीजर।

विस्तार
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की आगामी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। अब फिल्म के टीजर को लेकर नई जानकारी सामने आई है। मेकर्स ने ये बता दिया है कि फिल्म का टीजर कब सामने आएगा।

28 अगस्त को सामने आएगा फिल्म का टीजर
फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टीजर से जुड़ी जानकारी साझा की है। करण ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी किया है। यह एक वीडियो है, जिसमें फिल्म के कलाकारों के अलग-अलग पोस्टर और फिल्म के कुछ पोस्टर नजर आते हैं। साथ ही वरुण और जान्हवी समेत फिल्म की कास्ट भी अलग-अलग पोज देती दिखती है। इसको शेयर करते हुए करण ने अपने कैप्शन में लिखा है, ‘मंडप सजेगा, महफिल जमेगी। पर सनी और तुलसी की एंट्री सारी स्क्रिप्ट बदल देगी।’ इसी के साथ करण ने फिल्म के टीजर को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि टीजर इस शुक्रवार यानी 28 अगस्त रिलीज किया जाएगा। जबकि ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वरुण-जान्हवी के अलावा ये कलाकार भी आएंगे नजर
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के अलावा रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो इससे पहले ‘हंपटी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का भी निर्देशन कर चुके हैं। पहले यह फिल्म भी दुल्हनिया फ्रेंचाइजी की ही कड़ी होने वाली थी। लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ कर दिया गया। यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म होने वाली है।
हाल ही में पूरी हुई फिल्म की शूटिंग
हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। इसकी जानकारी देते हुए फिल्म की कास्ट ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें की थीं, जिसमें पूरी स्टारकास्ट एक ही फोटो में नजर आ रही थी। इस दौरान सभी ने एक खास तरह की टी-शर्ट भी पहनी थी। वरुण धवन ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर सेट की कई तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वरुण करण जौहर और डायरेक्टर शशांक खेतान के साथ नजर आ रहे थे। इसको शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा था कि ये फिल्म पूरी हो चुकी है और मैं एक बार फिर शशांक खेतान के निर्देशन में दर्शकों से मिलने आ रहा हूं।