Varun Dhawan: भतीजी की डेब्यू फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का ट्रेलर लॉन्च करेंगे वरुण, बढ़ाएंगे अंजिनी का उत्साह
वरुण धवन अपने परिवार के साथ भतीजी अंजिनी धवन की डेब्यू फिल्म बिन्नी एंड फैमिली का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

विस्तार
वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन एकता कपूर और महावीर जैन की फिल्म बिन्नी एंड फैमिली से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर जल्द लॉन्च होने वाला है, जिसे लेकर प्रशंसक भी उत्साहित हैं। इस उत्साह को और बढ़ाते हुए वरुण धवन और उनका परिवार 30 अगस्त, 2024 को डेब्यूटेंट का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।

करण जौहर ने की थी अंजिनी की तारीफ
यह फिल्म हिंदी में दर्शकों के लिए एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा शशांक खेतान और मृगदीप सिंह लांबा के सहयोग से प्रस्तुत की जा रही है। इसे पीढ़ी के अंतर के विषय पर आधारित एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म बताया जा रहा है। हाल ही में करण जौहर ने फिल्म की टेस्ट स्क्रीनिंग में भाग लिया और अंजिनी के अभिनय और समग्र विषय-वस्तु की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए।
हर पीढ़ी को पसंद आएगी फिल्म
निर्माता महावीर जैन ने एक बयान में कहा कि ऐसे दौर में जब डार्क फिल्मों का चलन बढ़ रहा है, बिन्नी एंड फैमिली एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्म है, जिसका आनंद हर उम्र के दर्शक बिना किसी झिझक के ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हर पीढ़ी को पसंद आएगी, जिसमें युवा, किशोर, मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति और बुजुर्ग शामिल हैं।
फिल्म के कलाकार
अंजिनी धवन के अलावा बिन्नी एंड फैमिली में पंकज कपूर, हिमानी शिवपुरी, राजेश कुमार, नमन त्रिपाठी और चारु शंकर भी हैं और इसे संजय त्रिपाठी ने लिखा और निर्देशित किया है। यह महावीर जैन फिल्म्स और वेवब्रांड प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स, शशांक खेतान और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा प्रस्तुत किया गया है। यह पारिवारिक मनोरंजन फिल्म 20 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।