{"_id":"6971a54743f81b220b070752","slug":"varun-dhawan-will-shock-in-film-say-nidhi-dutta-after-actors-trolling-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद वरुण धवन को लेकर निर्माता ने रखी राय, बोलीं- क्या हम यही कर रहे थे?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद वरुण धवन को लेकर निर्माता ने रखी राय, बोलीं- क्या हम यही कर रहे थे?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 22 Jan 2026 09:49 AM IST
विज्ञापन
सार
Border 2: 'बॉर्डर 2' की रिलीज से पहले अभिनेता वरुण धवन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। ऐसे में फिल्म की निर्माता निधि दत्ता ने उनको लेकर कई बातें बताई हैं।
बॉर्डर 2
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म 'बॉर्डर 2' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस इसे लेकर उत्साहित हैं और इससे जुड़ी हर अपडेट जानना चाहते हैं। फिल्म की निर्माता निधि दत्ता ने फिल्म की कास्टिंग के बारे में बात की है। उन्होंने एक्टर वरुण धवन को एक देशभक्ति वाले रोल में कास्ट करने, उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात की है।
Trending Videos
वरुण धवन को लेकर क्या बोलीं निधि दत्ता?
इंडिया टुडे से बातचीत में निधि दत्ता ने मेजर होशियार सिंह दहिया के रूप में वरुण धवन की परफॉर्मेंस को लेकर कहा उनकी कास्टिंग कोई इत्तेफाक नहीं थी। उन्होंने कहा कि एक्टर के किरदार ने मेकर्स को तब हैरान कर दिया जब उन्होंने पूरी फिल्म देखी। उन्होंने कहा 'अगर उसने (धवन) आपको ट्रेलर में हैरान किया, तो वह आपको फिल्म में भी हैरान कर देगा। उसने मुझे हैरान कर दिया। मैं सेट पर थी और जब मैंने फिल्म देखी, तो मुझे लगा, हे भगवान, क्या हम यही कर रहे थे? क्या हम यही बना रहे थे?'
इंडिया टुडे से बातचीत में निधि दत्ता ने मेजर होशियार सिंह दहिया के रूप में वरुण धवन की परफॉर्मेंस को लेकर कहा उनकी कास्टिंग कोई इत्तेफाक नहीं थी। उन्होंने कहा कि एक्टर के किरदार ने मेकर्स को तब हैरान कर दिया जब उन्होंने पूरी फिल्म देखी। उन्होंने कहा 'अगर उसने (धवन) आपको ट्रेलर में हैरान किया, तो वह आपको फिल्म में भी हैरान कर देगा। उसने मुझे हैरान कर दिया। मैं सेट पर थी और जब मैंने फिल्म देखी, तो मुझे लगा, हे भगवान, क्या हम यही कर रहे थे? क्या हम यही बना रहे थे?'
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉर्डर 2
- फोटो : इंस्टाग्राम
तारीफ के लायक है वरुण का काम
वरुण धवन की तारीफ करते हुए निधि दत्ता ने कहा 'मुझे लगता है कि यह बात तारीफ के लायक है कि बॉम्बे के एक पंजाबी लड़के ने होशियार सिंह का किरदार निभाया। उसने उस किरदार को जिया, चाहे वह एक्शन सीन कर रहा हो या कोई और सीन। वह गिर रहा था, उसे चोट लग रही थी और जिस लगन से उसने यह किया है, मुझे नहीं लगता कि कोई और कर पाता।'
वरुण धवन की तारीफ करते हुए निधि दत्ता ने कहा 'मुझे लगता है कि यह बात तारीफ के लायक है कि बॉम्बे के एक पंजाबी लड़के ने होशियार सिंह का किरदार निभाया। उसने उस किरदार को जिया, चाहे वह एक्शन सीन कर रहा हो या कोई और सीन। वह गिर रहा था, उसे चोट लग रही थी और जिस लगन से उसने यह किया है, मुझे नहीं लगता कि कोई और कर पाता।'
अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान बोले- 'बॉर्डर 2' देखूंगा, वीडियो पर सुनील शेट्टी समेत इन सेलेब्स ने किए कमेंट
ट्रोलर्स के निशाने पर वरुण धवन
निधि दत्ता ने वरुण धवन के बारे में ये बातें ऐसे वक्त में कही हैं, जब फिल्म के गीत 'घर कब आओगे' के रिलीज होने के बाद वह अपने एक्सप्रेशन और एक्टिंग को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। इस मामले पर वरुण धवन ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं वो इस शुक्रवार को पता चलेगा।'
कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'?
फिल्म 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ के साथ सनी देओल भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 'बॉर्डर' (1997) का सीक्वल है। 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले रिलीज होने वाली है।
निधि दत्ता ने वरुण धवन के बारे में ये बातें ऐसे वक्त में कही हैं, जब फिल्म के गीत 'घर कब आओगे' के रिलीज होने के बाद वह अपने एक्सप्रेशन और एक्टिंग को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। इस मामले पर वरुण धवन ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं वो इस शुक्रवार को पता चलेगा।'
कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'?
फिल्म 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ के साथ सनी देओल भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 'बॉर्डर' (1997) का सीक्वल है। 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले रिलीज होने वाली है।