{"_id":"6971b12900eb85e732086b0a","slug":"varun-dhawan-writes-nice-post-after-trolled-nidhi-dutta-praise-border-2-actor-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'बॉर्डर 2' ने वरुण धवन को कितना बदला? तस्वीरें शेयर कर एक्टर ने साझा किया अनुभव","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'बॉर्डर 2' ने वरुण धवन को कितना बदला? तस्वीरें शेयर कर एक्टर ने साझा किया अनुभव
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:40 AM IST
विज्ञापन
सार
Varun Dhawan: एक्टिंग को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने खुद से जुड़ी कई बातें लिखी हैं। इसके साथ सस्वीरें भी शेयर की हैं।
बॉर्डर 2
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज से पहले वरुण धवन सुर्खियों में हैं। इसके गाने 'घर कब आओगे' के रिलीज होने के बाद वह अपने एक्स्प्रेशन और अदाकारी को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। इसके बाद उन्होंने एक इवेंट में इस पर प्रतिक्रिया दी। फिल्म निर्माता निधि दत्ता ने भी उनके बारे में खास बात कही है। अब वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर फिल्म और अपने अभिनय को लेकर एक पोस्ट की है। आइए जानते हैं इसमें क्या खास है?
Trending Videos
वरुण धवन ने पोस्ट में क्या लिखा?
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में वरुण धवन ने फिल्म से कई बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने पोस्ट में लिखा 'बॉर्डर 2 एक ऐसी फिल्म है, जिसने मुझे मेरी हद तक पहुंचा दिया। इसने मुझे एक अच्छा अनुभव दिया, जिसमें बहुत से लोगों ने मदद की। इसने मुझे हमेशा के लिए बदल दिया। इसमें मुझे चोटें लगीं। निजी जिंदगी में बदलाव हुआ। काम के प्रति जिम्मेदार हुआ। मैं इंतजार कर रहा हूं कि कल सब लोग यह फिल्म देखें। फिल्म से कुछ सबसे अच्छी झलकियां दिखा रहा हूं।'
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में वरुण धवन ने फिल्म से कई बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने पोस्ट में लिखा 'बॉर्डर 2 एक ऐसी फिल्म है, जिसने मुझे मेरी हद तक पहुंचा दिया। इसने मुझे एक अच्छा अनुभव दिया, जिसमें बहुत से लोगों ने मदद की। इसने मुझे हमेशा के लिए बदल दिया। इसमें मुझे चोटें लगीं। निजी जिंदगी में बदलाव हुआ। काम के प्रति जिम्मेदार हुआ। मैं इंतजार कर रहा हूं कि कल सब लोग यह फिल्म देखें। फिल्म से कुछ सबसे अच्छी झलकियां दिखा रहा हूं।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रोलिंग से कैसे निपटते हैं वरुण धवन?
बता दें कि हाल ही में वरुण धवन ने इस बात को लेकर बात की थी कि वह ट्रोलिंग से कैसे निपटते हैं। उन्होंने कहा था 'मैं इस बात पर यकीन करता हूं कि आप खुद शोर न करें बल्कि अपने काम को बोलने दें। ये सब चीजें चलती रहती हैं। यह मायने नहीं रखती हैं। मैं इसके लिए काम नहीं करता हूं। मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं वह इस शुक्रवार को पता चलेगा।'
बता दें कि हाल ही में वरुण धवन ने इस बात को लेकर बात की थी कि वह ट्रोलिंग से कैसे निपटते हैं। उन्होंने कहा था 'मैं इस बात पर यकीन करता हूं कि आप खुद शोर न करें बल्कि अपने काम को बोलने दें। ये सब चीजें चलती रहती हैं। यह मायने नहीं रखती हैं। मैं इसके लिए काम नहीं करता हूं। मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं वह इस शुक्रवार को पता चलेगा।'
ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद वरुण धवन को लेकर निर्माता ने रखी राय, बोलीं- क्या हम यही कर रहे थे?
बॉर्डर 2
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
निधि दत्ता ने क्या कहा?
वरुण धवन की अदाकारी को लेकर फिल्म निर्माता निधि दत्ता ने कहा 'अगर उसने (धवन) आपको ट्रेलर में हैरान किया, तो वह आपको फिल्म में भी हैरान कर देगा। उसने मुझे हैरान कर दिया। मैं सेट पर थी और जब मैंने फिल्म देखी, तो मुझे लगा, हे भगवान, क्या हम यही कर रहे थे? क्या हम यही बना रहे थे?'
कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'?
फिल्म 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ के साथ सनी देओल भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 'बॉर्डर' (1997) का सीक्वल है। 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले रिलीज होने वाली है।
वरुण धवन की अदाकारी को लेकर फिल्म निर्माता निधि दत्ता ने कहा 'अगर उसने (धवन) आपको ट्रेलर में हैरान किया, तो वह आपको फिल्म में भी हैरान कर देगा। उसने मुझे हैरान कर दिया। मैं सेट पर थी और जब मैंने फिल्म देखी, तो मुझे लगा, हे भगवान, क्या हम यही कर रहे थे? क्या हम यही बना रहे थे?'
कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'?
फिल्म 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ के साथ सनी देओल भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 'बॉर्डर' (1997) का सीक्वल है। 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले रिलीज होने वाली है।