Rajinikanth: राजनीतिक सवाल पूछने पर भड़के रजनीकांत, 'वेट्टैयान' के ऑडिया लॉन्च में हुए थे शामिल
सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वेट्टैयान' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के लिए पहुंचे अभिनेता राजनीतिक सवाल पूछने पर रिपोर्टर पर भड़क उठे।

विस्तार
रजनीकांत भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार हैं। साउथ फिल्मों में उन्हें सुपरस्टार की उपाधि हासिल है। भारतीय सिनेमा का हर कलाकार उनके साथ काम करना चाहता है। अभिनेत 73 वर्ष की आयु में भी वह काफी सक्रिय हैं और लगातार अपने फैंस का मनोरंजन करते हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'वेट्टैयान' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर वह एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म के ऑडियो लॉन्च से पहले वह कथित तौर पर रिपोर्टर राजनीतिक सवाल पूछने पर भड़क गए।

चेन्नई एयरपोर्ट की है वीडियो
अभिनेता से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राजनीति से संबंधित सवाल पूछे जाने पर वह असहज हो गए। इस वायरल क्लिप को राणा आशीष नाम के एक यूजर द्वारा एक्स अकाउंट पर साझा किया गया है। इस वीडियो में रजनीकांत और रिपोर्टर के बीच होती बातचीत का अनुवादित अंश प्रस्तुत किया गया है। अभिनेता इस दौरान अपनी फिल्म के सिलसिले में चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।
Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने बनाया 'जीरो कैलोरी' पास्ता, रोहित सराफ वीडियो शेयर कर बोले- 'पूरी तरह भ्रम है'
राजनीतिक सवाल पूछने पर खोया आपा
इस दौरान उनसे कुछ उत्साहित पत्रकारों ने उनसे फिल्म और ऑडियो लॉन्च से संबंधित सवाल पूछे। एक रिपोर्ट ने पूछा सर, आज वेट्टैयान ऑडियो लॉन्च में किस-किस के शामिल होने की उम्मीद है?” अभिनेता ने इस दौरान जवाब देते हुए कहा, “मुझे पता नहीं है सर।” आमतौर पर रजनीकांत अक्सर शांत और सौम्य व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। वह पत्रकारों से भी काफी शालीनता से पेश आते हैं। हालांकि, इस बार राजनीतिक सवाल पूछने पर वह भड़क उठे। एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा, “सर, उदयनिधि स्टालिन के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की उम्मीद है, इस पर आपका क्या विचार है? इसके बाद अपना आपा खोते हुए अभिनेता ने जवाब दिया, “मुझसे राजनीतिक सवाल मत पूछो। मैंने आपको पहले भी बताया है।"
To Tamil Nadu Press reporters, " Don't mistake a lion's calmness for Its weakness".
— Rana ✰ C🕶️lie Ashish Mahesh (@RanaAshish25) September 20, 2024
Thalaivar arrives at Chennai from #coolie shooting, for #Vettaiyan audio launch Tonight.
Will try giving live text updates of the audio launch in a thread. #Rajinikanth𓃵 (subtitled) pic.twitter.com/0GzkhNUcCe
Thug Life: 'ठग' लाइफ की शूटिंग खत्म, सेट पर मणिरत्नम और सिम्बू के साथ जश्न मनाते दिखे कमल हासन
10 अक्तूबर को रिलीज होगी 'वेट्टैयान'
बताते चलें कि सुपरस्टार रजनीकांत अपनी आगामी फिल्म 'वेट्टैयान' में नजर आने वाली हैं। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म का निर्देशन टी जे ज्ञानवेल कर रहे हैं, जबकि बी किरुथिका ने फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह और दुशारा विजयन भी शामिल हैं। सुभास्करन अलीराजा लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर संगीत दे रहे हैं। फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
बिग बॉस 18 शो का हिस्सा बनेगी 'पिशाचनी', नायरा बनर्जी के नाम की चर्चा तेज