{"_id":"6923d1a181c6efc511086e0f","slug":"vicky-kaushal-father-sham-kaushal-birthday-special-share-video-on-social-media-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पढ़ाई के बाद हताशा, नौकरी छूटने पर हुए परेशान; विक्की कौशल के पिता ने जन्मदिन पर साझा किए कई किस्से","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
पढ़ाई के बाद हताशा, नौकरी छूटने पर हुए परेशान; विक्की कौशल के पिता ने जन्मदिन पर साझा किए कई किस्से
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 24 Nov 2025 09:01 AM IST
सार
Sham Kaushal Birthday Special: विक्की कौशल के पिता और कटरीना कैफ के ससुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने बारे में कई दिलचस्प बातें बताई हैं।
विज्ञापन
पिता शाम कौशल के साथ विक्की कौशल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेता विक्की कौशल के पिता शाम कौशल आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने बारे में कई दिलचस्प बातें बताई हैं। इसके अलावा उन्होंने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की।
Trending Videos
शाम कौशल ने सबका शुक्रिया अदा किया
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए शाम कौशल ने कैप्शन में लिखा 'रब का और सब का शुक्रिया।' शाम कौशल को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि 70 साल का हो गया हूं। उन लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरा सफर खूबसूरत बनाया। अभी जल्दी दादा बना हूं। बहुत खुश हूं। शाम कौशल ने अपने सफर के बारे में बताया कि वह पंजाब के एक औसत परिवार में पैदा हुए थे।
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए शाम कौशल ने कैप्शन में लिखा 'रब का और सब का शुक्रिया।' शाम कौशल को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि 70 साल का हो गया हूं। उन लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरा सफर खूबसूरत बनाया। अभी जल्दी दादा बना हूं। बहुत खुश हूं। शाम कौशल ने अपने सफर के बारे में बताया कि वह पंजाब के एक औसत परिवार में पैदा हुए थे।
दोस्त फिल्मी दुनिया में लेकर आए
उन्होंने बताया कि शुरुआती पढ़ाई गांव के स्कूल से की। इसके बाद ग्रेजुएशन किया। फिर एम.ए. किया। इसके बाद परेशानी का दौर शुरू हुआ। गांव में एक साल तक कोई नौकरी नहीं मिली। इसके बाद मेरे एक दोस्त मुझे मुंबई ले आए। यहां नौकरी लगी लेकिन एक साल के बाद बेरोजगार हो गए। फिर कुछ दोस्त मिले जो फिल्मी दुनिया में ले आए। यहां फाइटर का काम सीखा। दो साल के बाद मुझे काम मिलने लगा।
उन्होंने बताया कि शुरुआती पढ़ाई गांव के स्कूल से की। इसके बाद ग्रेजुएशन किया। फिर एम.ए. किया। इसके बाद परेशानी का दौर शुरू हुआ। गांव में एक साल तक कोई नौकरी नहीं मिली। इसके बाद मेरे एक दोस्त मुझे मुंबई ले आए। यहां नौकरी लगी लेकिन एक साल के बाद बेरोजगार हो गए। फिर कुछ दोस्त मिले जो फिल्मी दुनिया में ले आए। यहां फाइटर का काम सीखा। दो साल के बाद मुझे काम मिलने लगा।
परिवार के साथ शाम कौशल
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्मी दुनिया के लोगों की तारीफ की
शाम कौशल ने आगे बताया कि 7-8 साल काम करने के बाद एक्शन डायरेक्टर बनने का मौका मिला। मैं अभी भी शूटिंग कर रहा हूं। मुंबई में बहुत कुछ मिला। फिल्मी दुनिया के लोग बहुत अच्छे हैं। 2003 में बुरा दौर था। 50 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा। हालांकि बहुत लोगों ने साथ दिया। मेरी डिक्शनरी में रिटायरमेंट नाम का शब्द नहीं है। मैं बचपन से काम कर रहा हूं।
शाम कौशल ने आगे बताया कि 7-8 साल काम करने के बाद एक्शन डायरेक्टर बनने का मौका मिला। मैं अभी भी शूटिंग कर रहा हूं। मुंबई में बहुत कुछ मिला। फिल्मी दुनिया के लोग बहुत अच्छे हैं। 2003 में बुरा दौर था। 50 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा। हालांकि बहुत लोगों ने साथ दिया। मेरी डिक्शनरी में रिटायरमेंट नाम का शब्द नहीं है। मैं बचपन से काम कर रहा हूं।
'द केरल स्टोरी' फेम अदा शर्मा की दादी का हुआ निधन, गम में डूबी अभिनेत्री
शाम कौशल का काम
आपको बता दें कि शाम कौशल फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर हैं। पहले उन्होंने स्टंटमैन के रूप में काम किया। 1990 से उन्होंने एक्शन डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू किया। वह चार दशकों से भी ज्यादा समय से इस उद्योग में हैं। उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012), भाग मिल्खा भाग (2013) और टाइगर जिंदा है (2017) जैसी फिल्मों में एक्शन डायरेटर के तौर पर काम किया।
आपको बता दें कि शाम कौशल फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर हैं। पहले उन्होंने स्टंटमैन के रूप में काम किया। 1990 से उन्होंने एक्शन डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू किया। वह चार दशकों से भी ज्यादा समय से इस उद्योग में हैं। उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012), भाग मिल्खा भाग (2013) और टाइगर जिंदा है (2017) जैसी फिल्मों में एक्शन डायरेटर के तौर पर काम किया।