सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Vivek agnihotri remembers irrfan khan and shares stories of his chocolate film

Vivek Agnihotri: ‘जब इरफान को देख हैरान होते थे अनिल कपूर; फिर…’, विवेक ने साझा किए ‘चॉकलेट’ फिल्म के अनुभव

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Wed, 03 Sep 2025 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार

Vivek Agnihotri Remembers Irrfan Khan: हाल ही में फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान को याद किया और उनके व्यक्तित्व के बारे में विचार साझा किए। 

Vivek agnihotri remembers irrfan khan and shares stories of his chocolate film
इरफान खान, विवेक अग्निहोत्री और अनिल कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' से चर्चा में हैं, जो जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। निर्देशक अपनी फिल्म का जोरो-शोरों से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बारे में खुलकर बात की, जिन्होंने उनकी फिल्म 'चॉकलेट' में काम किया था। आइए जानते हैं क्या बोले विवेक अग्निहोत्री। 

loader
Trending Videos

इरफान खान एक अद्भुत कलाकार थे
विवेक अग्निहोत्री मैशेबल इंडिया के साथ एक बातचीत में शामिल हुए, जहां उन्होंने अभिनेता इरफान खान के साथ बिताए गए अनुभवों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मैंने एक बहुत ही दार्शनिक लेख लिखा था। मुझे उनकी बहुत याद आती है। वह एक बेहतरीन इंसान थे। इरफान एक अद्भुत कलाकार थे और मुझे उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। वह कभी यह अंदाजा नहीं लगाते थे कि वह कैमरे पर क्या करेंगे। वह किसी और चीज का अभ्यास करते थे और उसे बिल्कुल अलग अंदाज में पेश करते थे। मुझे एहसास हुआ कि वह बहुत सहज थे। वह दृश्य की आत्मा को समझते थे और फिर उसे अपनी व्याख्या के अनुसार निभाते थे। उनके सह-कलाकारों को कभी अंदाजा नहीं होता था कि वह क्या करने वाले हैं।’

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19: प्रणित की रोस्टिंग से तान्या मित्तल को लगी मिर्ची, 'बिग बॉस 19' में लगा एंटरटेनमेंट का तड़का


अनिल कपूर और इरफान के बारे में बोले विवेक
निर्देशक ने आगे बातचीत में अपनी फिल्म 'चॉकलेट' के दौरान का किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया, ‘अनिल कपूर स्क्रिप्ट के अनुसार ही काम करते थे। वह एक अलग तरह के कलाकार हैं, ऊर्जा से भरपूर। इसके विपरीत, जब इरफान बैठते थे, तो आपको लगता था कि उनमें कोई ऊर्जा नहीं है। अनिल कपूर को आश्चर्य होता था कि वे सीन कैसे करेंगे क्योंकि इरफान ने रिहर्सल नहीं की थी। लेकिन अगर आप चॉकलेट में उनके साथ के सीन देखें, तो वे शानदार हैं। यह दोनों के बीच एक प्रतिस्पर्धा जैसा था, कि कौन किस सीन में ज्यादा हैरान कर सकता है। दोनों ही बहुत अनुभवी कलाकार थे।’


चॉकलेट फिल्म के बारे में
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में साल 2005 में थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म 'चॉकलेट' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनिल कपूर, इरफान खान, इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, तनुश्री दत्ता जैसे कलाकार नजर आए थे। इसी फिल्म के दौरान के अनुभवों को निर्देशक ने साझा किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed