Web Series The Family Man: जल्द आएगा ‘द फैमिली मैन’ का नया सीजन, पोस्टर में दिखा मनोज बाजपेयी का इंटेस लुक
‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज के दो सीजन अब तक मनोज बाजपेयी कर चुके हैं। इसके नए सीजन के इंतजार में दर्शक काफी समय से हैं। हाल ही में सीरीज के मेकर्स ने ‘द फैमिली मैन’ के नए सीजन के बारे में नई जानकारी साझा की है, साथ ही एक पोस्टर भी रिलीज किया है।

विस्तार
सीरीज ‘फैमिली मैन’ में मनोज बाजपेयी, श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाते हैं। श्रीकांत एक स्पॉई एजेंट है। इस सीरीज के पहले दो सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। जल्द ही ‘द फैमिली मैन’ सीरीज का अगला सीजन भी आएगा। दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए हाल ही में नए सीजन का एक पोस्टर साझा किया है। क्या खास है इस पोस्टर में जानिए।

आतंकवादियों से घिरा श्रीकांत तिवारी
हाल ही में ‘द फैमिली मैन’ के नए सीजन का जो पोस्टर रिलीज हुआ है, उसमें घने जंगलों के बीच श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी का किरदार नजर आ रहा है। पोस्टर में आसपास बंदूक हाथ में लिए आंतकी नजर आ रहे हैं। इस बार श्रीकांत किस तरह के सीक्रेट मिशन पर है, इस बात का खुलासा सीरीज के आने के बाद ही होगा।
ये है सीरीज की मेन स्टार कास्ट
‘द फैमिली मैन’ की सीरीज में मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणि और शारिब हाशमी भी अहम किरदारों में नजर आते हैं। प्रियामणि साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, इस सीरीज में वह श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी के किरदार की पत्नी का रोल करती हैं। शारिब हाश्मी, मनोज बाजपेयी के किरदार के दोस्त और कुलीग बने हैं।
जयदीप अहलावत भी होंगे इस सीरीज का हिस्सा
वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को लेकर एक खबर यह भी थी, इसमें जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। पिछले दिनों इस सीरीज के बारे में जयदीप ने बात भी की थी। वह इस सीरीज का हिस्सा बनकर और मनोज बाजपेयी के साथ एक्टिंग करके काफी खुश हैं। 'द फैमिली मैन' वेब सीरीज को राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा प्रोड्यूस, डायरेक्ट किया गया है। यह सीरीज जल्द ही अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।