Zareen Khan: जरीन ने आखिर क्यों ठुकरा दिया सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’, बोलीं- ‘मेरा हाथ उठ जाएगा….’
Zareen Khan Gives Reason Of Rejecting Bigg Boss: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने बताया कि उन्हें सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। जानिए वजह।

विस्तार
अभिनेता सलमान खान के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में 'बिग बॉस' शो को लेकर अपनी राय दी है। इसक अलावा उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस शो में शामिल होने के ऑफर को ठुकरा दिया था। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस जरीन खान ने क्या बताया।

‘बिग बॉस’ को लेकर जरीन खान की क्या है राय?
अभिनेत्री जरीन खान हिंदी रश के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हुईं। वहां उन्होंने बिग बॉस के बारे में कहा, ‘मुझे वो शो बहुत पसंद है। बीच में मैंने शायद सिर्फ दो-तीन सीजन ही मिस किए हों, लेकिन मैं उसे देखती हूं।’ आगे उन्होंने शो को ठुकराने को लेकर बताया, ‘सबसे पहले तो मेरे ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, इसलिए मैं खुद को तीन महीने के लिए कहीं अलग करके रहने के बारे में सोच भी नहीं सकती। मुझे नहीं लगता कि मेरा घर मेरे बिना चल पाएगा, मैं आर्थिक रूप से बात नहीं कर रही हूं। मुझे 10 हजार चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर मैं एक दिन के लिए भी बाहर जाती हूं, तो मैं अपनी मां को पांच-सात बार फोन करके उनकी सेहत और दूसरी चीजों के बारे में पूछती हूं। तो, यही सबसे पहला फैक्टर है।’
यह खबर भी पढ़ें: Sumi Har Chowdhury: सड़क पर भटकती हुई मिली यह एक्ट्रेस, तीन महीने से गायब थी; परिवार को ढूंढने में जुटी पुलिस
मेरा हाथ उठ जाएगा
आगे बातचीत के दौरान जरीन खान ने कहा, ‘दूसरी बात, मुझे नहीं लगता कि मैं इतने सारे लोगों के साथ एक घर में रह सकती हूं जिन्हें मैं नहीं जानती। मैं दोस्त बनाने में समय नहीं लगाती, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं कितनी सहज रहूंगी। इसके अलावा, एक बड़ा कारण यह है कि बेकार बात मुझे बर्दाश्त नहीं होती। मैं दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी। मेरा हाथ उठ जाएगा, फिर मुझे बाहर ही फेंक देंगे। इसलिए, बेहतर है कि मैं न जाऊं। मैं जानती हूं कि मेरा हाथ उठ जाएगा।’
एक नजर जरीन खान के करियर पर
अभिनेत्री जरीन खान ने साल 2010 में बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म का नाम था 'वीर', जिसमें वो अभिनेता सलमान खान के साथ नजर आईं थीं। हालांकि, यह फिल्म उम्मीदों के मुताबिक नहीं चली। इसके अलावा उन्होंने ‘रेडी’, ‘अक्सर 2’, ‘हेट स्टोरी 3’ और ‘हाउसफुल 2’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। अभिनेत्री इस समय कुछ रिजनल फिल्मों में काम कर रही हैं। उन्होंने ‘डाका’ और ‘जट्ट जेम्स बॉन्ड’ सहित कुछ पंजाबी फिल्मों में काम किया है।