सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Zubeen Garg Birthday Special Hindi Songs That Made Him a Unique Voice Ya Ali to jeena kya tere bina

Zubeen Garg: ‘या अली’ से लेकर ‘दिल तू ही बता’ तक, जुबीन गर्ग के इन गानों ने दर्शकों के दिलों में बनाई खास जगह

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Tue, 18 Nov 2025 10:49 AM IST
सार

Zubeen Garg Birth Anniversary: दिवंगत असमिया गायक जुबीन गर्ग के गानों में अलग तरह की गहराई, दर्द और मेलोडी है, जो उन्हें बाकी गायकों से अलग बनाती थी। आज सिंगर के जन्मतिथि के अवसर पर हम उनके चर्चित हिंदी गीतों के बारे में जानेंगे। 

विज्ञापन
Zubeen Garg Birthday Special Hindi Songs That Made Him a Unique Voice Ya Ali to jeena kya tere bina
जुबीन गर्ग के गानें - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जुबीन गर्ग गायकी की दुनिया का वो नाम थे, जो जन-मानस के दिलों पर आज भी राज करते हैं। गायक तो अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके गीत सदा के लिए अमर हो चुके हैं। आज 18 नवंबर के ही दिन सिंगर का जन्मदिन हुआ था। इस अहम मौके पर हम उनके कुछ बहुचर्चित हिंदी गानों को जानेंगे, जो लोगों के दिलों-दिमाग में बसे हुए हैं।

Trending Videos

या अली 
साल 2006 में अनुराग बसु के निर्देशन में फिल्म ‘गैंगस्टर’ आई थी। इस फिल्म का गाना 'या अली' काफी प्रसिद्ध हुआ था, जिसे जुबीन गर्ग द्वारा गाया गया था। इसे संगीतबद्ध प्रीतम ने किया था। यह ट्रैक आज भी पुराने-नए सभी म्यूजिक प्लेलिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है।

विज्ञापन
विज्ञापन

जाने क्या चाहे मन
साकेत चौधरी के निर्देशन में साल 2006 में फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गाने 'जाने क्या चाहे मन' को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इस गीत को जुबीन गर्ग की आवाज ने अमर बना दिया।

दिल तू ही बता
ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'कृष 3' 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मौजूद 'दिल तू ही बता' गाने को जुबीन गर्ग ने आवाज दी थी। यह रोमांटिक सॉन्ग दर्शकों के दिलों को छू गया था। इस गाने में जुबीन गर्ग के साथ अलीशा चिनॉय भी थीं।


की कसूर
मोहित हुसैन के निर्देशन में साल 2007 में फिल्म 'कैसे कहें' रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गाने 'की कसूर' को जुबीन गर्ग ने आवाज दी थी। सिंगर की दिल छू लेने वाली गायकी ने इसे एक क्लासिक सॉन्ग बना दिया।

जीना क्या तेरे बिना
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘क्या लव स्टोरी है’ का गाना ‘जीना क्या तेरे बिना’ इमोशंस को बयां करता है। जुबीन गर्ग की आवाज ने इस गाने को भावनाओं से भरने का काम किया था।

जग लाल लाल लाल
गुड्डू धनवा के निर्देशन में साल 2007 में फिल्म 'बिग ब्रदर' रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गाने 'जग लाल लाल लाल' को दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया था। जुबीन गर्ग की गायकी ने इसे लोगों के लिए और भी यादगार बना दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed