सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Claim of Indian fighter jet being shot down in Manipur is fake

Fact Check: मणिपुर में भारतीय लड़ाकू विमान को गिराए जाने का दावा फर्जी, जानें पड़ताल में सच्चाई

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Tue, 10 Sep 2024 07:54 PM IST
सार

Fact Check: भारतीय लड़ाकू विमान को मार कर गिराए जाने का एक दावा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो मणिपुर का बताया जा रहा है। 

विज्ञापन
Claim of Indian fighter jet being shot down in Manipur is fake
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कई लोग सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में एक व्यक्ति के पास हथियार है। इस हथियार से वो आसमान की तरफ फायरिंग करता है। फायरिंग के कारण आसमान में उड़ता हुआ एक हेलीकॉप्टर नीचे गिरता दिख रहा है। आसमान में इसके कारण धुआं भी नजर आने लगता है। 
Trending Videos


क्या है दावा 
वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये घटना मणिपुर की है। जहां मणिपुर क्षेत्र के सशस्त्र हिंदू समूह ने भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया। दावा किया जा रहा है कि ये लोग भारत से अलग होने की मांग कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मिस्टर टाइम-x044 (@time_x044) नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “सेवन सिस्टर्स से संबंधित मणिपुर के स्वतंत्रता सेनानियों ने एक भारतीय हेलीकॉप्टर को मार गिराया।”

AK.47 (@ZarrarPak) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “#ब्रेकिंग #मणिपुर में स्वतंत्रता सेनानी द्वारा मार गिराया गया #इंडियन लड़ाकू हेलीकॉप्टर”
अबो ओबैदा (@Abo_Obaida3) नाम के एक अकाउंट से वीडियो के साथ लिखा गया “"स्वतंत्रता सेनानी" नामक एक सशस्त्र हिंदू समूह ने मणिपुर क्षेत्र में भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया। वे भारत से अलग होने की मांग करते हैं।”

पड़ताल 
हमारी पड़ताल में हमें सबसे पहले पीआईबी का एक्स पर एक बयान मिला। इस बायन में पाआईबी की तरफ से कहा गया है कि मणिपुर में एक भारतीय लड़ाकू हेलीकॉप्टर को मार गिराने का दावा फर्जी है। यह वीडियो म्यांमार का है और मणिपुर, भारत से संबंधित नहीं है। 
इस वीडियो के बारे में और अधिक जानने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें “म्यांमार प्रेसफोटो एजेंसी” की एक वेबसाइट पर वीडियो से जुड़ी हुई एक तस्वीर मिली। जिसे 3 जनवरी 2024 को पोस्ट किया गया था। इसके साथ ही बताया गया था कि “काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी (केआईए) ने दोपहर करीब 12:00 बजे काचिन राज्य के मायितकीना-लाइजा रोड पर वेइंग माव शहर में नरफाव सैन्य शिविर की ओर उड़ रहे एक एमआई 17 हेलीकॉप्टर को मार गिराया।” 

पड़ताल का नतीजा 
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो मणिपुर का नहीं है। ये भारतीय लड़ाकू हेलीकॉप्टर नहीं है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed