सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   forcing a woman to wear burqa in Bangladesh is fake

Fact Check: बांग्लादेश में महिला को जबरन बुर्का पहनने के लिए मजबूर करने का दावा फर्जी, जानें वीडियो का सच

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Sat, 14 Sep 2024 08:02 PM IST
सार

Fact Check: बांग्लादेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि महिला को जबरन बुर्का और हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है। 

विज्ञापन
forcing a woman to wear burqa in Bangladesh is fake
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश के नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कुछ लोगों से लड़ती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में कुछ पुलिस वाले भी दिख रहे हैं। पुलिस ने नीले रंग की वर्दी पहनी हुई है। 
Trending Videos


क्या है दावा 
वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है ये वीडियो बांग्लादेश का है। कहा जा रहा है कि बांग्लादेश में शरिया कानून लोगों पर थोपा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि महिलाओं को हिजाब और बुर्का पहनने के लिए विवश किया जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


Incognito (@Incognito_qfs) नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करके लिखा “बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में जिहादी इस्लामी कानूनों के अनुसार "सभ्य" कपड़े न पहनने पर महिलाओं की पिटाई कर रहे हैं। बांग्लादेश में जल्द ही शरिया कानून लागू हो जाएगा। यह बांग्लादेश में "छात्र विरोध प्रदर्शन" का अंतिम परिणाम है।” 

बांग्लादेश हिंदू जेनोसाइड (@k36077) नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करके लिखा “कॉक्स बाजार समुद्र तट पर टी-शर्ट पहने युवती को प्रताड़ित किया गया। बांग्लादेश में शरिया शासन के तालिबान का प्रवेश हुआ! जल्द ही लड़कियों को बुर्का के बिना प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा!”
पड़ताल 
इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। गूगल पर इस वीडियो से जुड़े यूट्यूब के कई लिंक हमें मिले। ‘BD Cox news 2525’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर हमें ये वीडियो देखने को मिला। इस वीडियो में बंगाली भाषा में एक कैप्शन लिखा हुआ था। जिसका हिंदी में अनुवाद है “कॉक्स बाजार में एक लड़की ने बहुत खराब परिस्थिति का सामना किया।”

इससे जुड़े कीफ्रेम को हमने  गूगल पर सर्च किया यहां से हमें जमूना टीवी पर इससे जुड़ी एक खबर मिली। जमुना टीवी बांग्लादेश का एक न्यूज टीवी चैनल है। यहां छपी खबर के अनुसार कॉक्स बाजार में महिलाओं और ट्रांसजेंडर को परेशान करने के मामले में फारूकुल इस्लाम नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया। इसी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बांग्लादेश में कुछ युवक सेक्स वर्कर और ट्रांसजेंडर को सड़क से हटाने के लिए पीटते हुए नजर आ रहे हैं। 

जो वीडियो वायरल है उसमें ये महिला कॉक्स बाजार घूमने आती है और फारूकुल इस्लाम के गुट का शिकार हो जाती है। ‘द रिपोर्ट’ की खबर के अनुसार “एक महिला सुगंधा बीच के एक रेस्टोरेंट के पास पुलिस अधिकारियों से अपना मोबाइल फोन वापस पाने के लिए विनती करती हुई दिखाई दे रही है, जिसे गुट ने छीन लिया था। उसने कहा, "अगर आप मेरा फोन वापस कर देंगे तो मैं टिकट खरीदकर तुरंत ढाका लौट जाऊंगी।"

पड़ताल का नतीजा 
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वायरल हो रहे वीडियो में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है। 



 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed